Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2022 : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने जारी किया विज्ञापन, यहां देखे पात्रता, वेतन, ऑनलाइन आवेदन लिंक सहित सम्पूर्ण जानकारी 👇
educationEducational NewsexamTeacher Recruitmentvacancy

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2022 : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने जारी किया विज्ञापन, यहां देखे पात्रता, वेतन, ऑनलाइन आवेदन लिंक सहित सम्पूर्ण जानकारी 👇

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ,उप बोर्ड, ugt teacher,pgt teacher,up teacher,up board, teacher recruitment 2022,

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के माध्यम से प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त 624 पदों के विषयवार, वर्गवार (बालक/बालिका संस्था हेतु) अनारक्षित व आरक्षित श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण सारणी संख्या-01 में दिया गया है। इसके सापेक्ष चयन हेतु, भारत के नागरिकों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आनलाइन आवेदन करने के सन्दर्भ में अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें एवं तदनुसार आवेदन करें।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के माध्यम से प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त 624 पदों के विषयवार, वर्गवार (बालक/बालिका संस्था हेतु) अनारक्षित व आरक्षित श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण सारणी संख्या-01 में दिया गया है। इसके सापेक्ष चयन हेतु, भारत के नागरिकों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आनलाइन आवेदन करने के सन्दर्भ में अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें एवं तदनुसार आवेदन करें।
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2022 : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने जारी किया विज्ञापन, यहां देखे पात्रता, वेतन, ऑनलाइन आवेदन लिंक सहित सम्पूर्ण जानकारी 👇 12
Download283294369958067302416367.
Images2820297280560443273762648.

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2022 : ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा निर्देश

  • अभ्यर्थियों द्वारा चयन बोर्ड की वेबसाइट (www.upsessb.org) पर आनलाइन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। आनलाइन आवेदन भरने के लिये विस्तृत अनुदेश चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं संक्षिप्त अनुदेश इस अधिसूचना के पैरा संख्या 02 में दिये गये है।भाषा सम्बन्धी प्रश्नपत्र उसी भाषा में होंगे यथा हिन्दी का प्रश्नपत्र हिन्दी में, संस्कृत का प्रश्नपत्र संस्कृत में, अंग्रेजी का प्रश्नपत्र अंग्रेजी में, तथा उर्दू का प्रश्नपत्र उर्दू में होगा।
  • प्रवक्ता संवर्ग के प्रत्येक विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा, यद्यपि एक से अधिक विषय में पृथक-पृथक आवेदन कर सकते हैं।
  • विज्ञापित पदों की संख्या घट अथवा बढ़ सकती है।
  • अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि को पद के लिये निर्धारित सभी पात्रता शर्तो को वे धारण करते हैं।
  • इस अधिसूचना में अधिसूचित पदों की लिखित परीक्षाओं के लिये अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र आनलाइन आवेदन में उनके द्वारा दी गयी सूचना पर आधारित होगा।
  • चयन के किसी भी चरण पर अथवा इसके बाद अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में दी गई किसी सूचना के असत्य/गलत पाये जाने या पद के लिये पात्रता मानदण्डों के विपरीत पाये जाने की दशा में अभ्यर्थन तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।
  • लिखित परीक्षा में ऋणात्मक अंकन नही है।किसी भी आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के निवासी के लिये ही अनुमन्य है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई0डब्ल्यू0एस0) के अभ्यर्थियों हेतु 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।
  • अभ्यर्थी प्रत्येक प्रकार से पूर्ण आवेदन इसके सापेक्ष शुल्क जमा करने के पश्चात् आवेदन सबमिट करने की अन्तिम तिथि दिनांक 09.07.2022 तक आनलाइन सबमिट करना सुनिश्चित कर लें।
  • निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा और न ही इसके सापेक्ष जमा किया गया शुल्क वापस किया जायेगा। आवेदन की कोई वास्तविक प्रतिलिपि (हार्ड कापी ) चयन बोर्ड को प्रेषित करने की आवश्यकता नही है।
  • आनलाइन आवेदन अन्तिम रूप से सबमिट करने के पश्चात् उसमें किसी प्रकार का संशोधन नही किया जा सकेगा। अतः सभी सूचनायें पूर्ण सावधानी से भरें एवं अन्तिम रूप से आवेदन सबमिट करने से पूर्व भरी गई सूचनाओं का सत्यापन कर लें।
  • लिखित परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेजर्स, कैलकुलेटर्स या कोई अन्य संचार उपकरणों के प्रयोग की अनुमति नही है एवं इन अनुदेशों के उल्लंघन पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त किये जाने के अतिरिक्त भविष्य की परीक्षाओं पर प्रतिबन्ध सहित अन्य अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
  • आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई के समाधान हेतु अभ्यर्थी प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक चयन बोर्ड के हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466851 तथा +91-8468007598 पर सम्पर्क कर सकते है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2022 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

  • आनलाइन आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम अभ्यर्थी को चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित लिंक परीक्षा 2022 के लिये आनलाइन आवेदन पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ अभ्यर्थियों को आल नोटिफिकेशन/एडवरटिजमेण्ट डीटेल्स पृष्ठ के अन्तर्गत चयन बोर्ड से सम्बन्धित विज्ञापन / नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
  • नोटिफिकेशन के सम्मुख तीन बटन उपलब्ध हैं-
  • (1) यूजर इन्सट्रक्शन (अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन भरने सम्बन्धी दिशानिर्देश दिये गये हैं)
  • (2) व्यू एडवरटिजमेण्ट (पूरा विज्ञापन प्रदर्शित होगा)
  • (3) अप्लाई (आवेदन हेतु अप्लाई पर क्लिक करना होगा) । आनलाइन आवेदन करने का कार्य निम्नांकित 3 चरणों में किया जायेगा:
  • कैंडीडेट रजिस्ट्रेशन (“Candidate Registration”)
  • फीस का भुगतान (“Fee Payment”)
  • फार्म सबमिशन (“Form Submission”)

प्रथम चरण (कैंडीडेट रजिस्ट्रेशन)

अप्लाई पर क्लिक करते ही प्रत्येक संवर्ग के अन्तर्गत विज्ञापित विषय में विज्ञापित पदों की प्रकृति, पे-स्केल, न्यूनतम प्रवेश आयु, पदों की संख्या तथा उसकी अर्हता की सूची प्रदर्शित होगी। विषय के सम्मुख रजिस्ट्रेशन (“Registration”) पर क्लिक करने पर अभ्यर्थियों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश व अभ्यर्थी द्वारा की जाने वाली घोषणा का पृष्ठ प्रदर्शित होगा। सम्पूर्ण निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा घोषणा के सापेक्ष स्वीकृति (“I Accept”) प्रदान की जायेगी। तत्पश्चात् कैंडीडेट रजिस्ट्रेशन फार्म (“Candidate Registration Form”) प्रदर्शित होगा।

रजिस्ट्रेशन फार्म में अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत सूचनायें यथा नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग (जेण्डर), वैवाहिक स्थिति, नागरिकता, राज्य का निवासी क्षैतिज आरक्षण सम्बन्धी विवरण (स्व) संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगता), ई0डब्ल्यू0एस0 यदि हो तो उसका विवरण, श्रेणी (आरक्षित / अनारक्षित), मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, अनिवार्य शैक्षिक योग्यता का विवरण आदि अन्य प्रासंगिक सूचनायें भरनी होंगी।

  • रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के पश्चात् वैलिडेट एण्ड प्रिव्यू (Validate & Preview) पर क्लिक करना होगा।
  • जिससे रजिस्ट्रेशन फार्म का प्रिव्यू दिखाई देगा किसी त्रुटि की दशा में उसमें सुधार करने हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म पर वापस जा सकते हैं।
  • भरी गयी समस्त सूचनाओं से सन्तुष्ट होने के पश्चात् सबमिट एप्लीकेशन (Submit Application) के पर क्लिक करना होगा फलस्वरूप प्रथम चरण का पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा।
  • फार्म सबमिट होते ही दूसरे पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन एक्नालेजमेण्ट स्लिप (Registration Acknowledgement Slip) प्रदर्शित होगी, जिसमें 16 अंको के पंजीकरण संख्या (कैन्डीडेट रजिस्ट्रेशन नम्बर) सहित अभ्यर्थी द्वारा दिये गये अन्य विवरण होंगे।
  • प्रिन्ट रजिस्ट्रेशन स्लिप पर क्लिक करके उक्त का प्रिन्ट लिया जा सकेगा।

द्वितीय चरण (शुल्क भुगतान )

  • द्वितीय चरण के अन्तर्गत अभ्यर्थी को उसकी आवेदित श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • शुल्क भुगतान हेतु रजिस्ट्रेशन एक्नालेजमेण्ट स्लिप में “क्लिक हियर टू प्रोसीड फार पेमेण्ट’ पर अथवा परीक्षा पोर्टल के उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सेक्शन में फिलिंग आनलाइन एप्लीकेशन फार्म सेगमेण्ट के अन्तर्गत फी डेपोजिशन (Fee Deposition / Reconciliation) पर क्लिक करना होगा।
  • उक्त कैप्सन पर क्लिक करने के पश्चात स्टेट बैंक ‘MOPS (Multi option payment system) का Home page प्रदर्शित होगा। जिस पर भुगतान के तीन माध्यम (Mode) प्रदर्शित होंगे (1) NET BANKING (ii) CARD PAYMENTS (iii) OTHER PAYMENT MODES.
  • अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान वेबसाइट पर दिये निर्देशों का पालन करते हुये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इण्टरनेट बैंकिंग या एस0बी0आई) बैंक के ई-चालान के माध्यम में से किसी एक माध्यम द्वारा करेंगे।
  • निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात Payment Acknowledgement Receipt (PAR) प्रदर्शित होगी जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा विवरण ट्रान्जैक्शन आई.डी. (Transaction ID) सहित अंकित रहेगा,
  • इसकी प्रिन्ट Print Payment Receipt’ पर क्लिक करके मुद्रित प्रति प्राप्त की जा सकेगी।
  • प्राप्त ट्रान्जेक्शन आई.डी. (Transaction ID ) का प्रयोग कर अभ्यर्थी फार्म का तीसरा भाग भर सकेंगे।

आवेदन शुल्क:

श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नानुसार है:

Img 20220608 2156352372406947325633485
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2022 : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने जारी किया विज्ञापन, यहां देखे पात्रता, वेतन, ऑनलाइन आवेदन लिंक सहित सम्पूर्ण जानकारी 👇 13

तृतीय चरण (फार्म सबमिशन)

द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् तीसरे चरण में अभ्यर्थी द्वारा किस वर्ग (बालक/बालिका) में आवेदन किया जा रहा है, उनकी विशेष योग्यता सम्बन्धी अर्हताओं के विवरण तथा स्थाई पत्र व्यवहार का पता आदि भरना होगा।
इस हेतु अभ्यर्थी को सबमिट एप्लीकेशन फार्म (Submit Application Form) पर क्लिक करना होगा।

  • प्रदर्शित पृष्ठ पर अभ्यर्थी को पंजीकरण संख्या, शुल्क भुगतान का विवरण, जन्मतिथि भरना होगा।
  • इसके पश्चात् सबमिट एप्लीकेशन फार्म फार डायरेक्ट रिक्रूटमेण्ट फार्म पर अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्टित समस्त सूचनायें दिखाई जायेंगी।
  • इसी फार्म पर अभ्यर्थियों को उनकी विशेष योग्यता सम्बन्धी अर्हताओं के विवरण, अभ्यर्थी द्वारा किस वर्ग के सापेक्ष आवेदन किया जा रहा है, स्थाई पत्र व्यवहार का पता आदि भरना होगा तथा स्कैन्ड फोटोग्राफ, स्कैन्ड हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा।
  • अभ्यर्थी को अपना रंगीन फोटोग्राफ (3.5 सेमी चौड़ा तथा 4.5 सेमी. लम्बा) तथा हस्ताक्षर (3.5 सेमी चौड़ा तथा 1.5 सेमी. लम्बा) *.jpg फारमैट में स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • फोटो व हस्ताक्षर के स्कैन किये हुये इमेज की साइज 5 Kh से 30 Kb के मध्य होनी चाहिये।
  • अभ्यर्थी का रंगीन फोटोग्राफ निम्न मानकों के अनुरूप होना चाहिये:

    i. फोटो का आकार 35 मिमी. (1.4 इंच) X (1.75 इंच) का होना चाहिये।
  • ii. फोटो के लगभग 70 प्रतिशत भाग में चेहरा दिखाई देना चाहिये। फोटो बहुत दूर से खींची गई न हो।
  • फोटो में चेहरा बहुत छोटा न हो।
  • iii. चेहरे की पूर्ण छवि स्पष्ट दिखनी चाहिये। चेहरे पर अत्यधिक चमक अथवा छाया नहीं होनी चाहिये।
  • iv. चश्मा पहनने की दशा में आँखें साफ दिखनी चाहिये और शीशा रंगीन नही होना चाहिये।
  • V. चेहरे के दोनों किनारे (दोनो कान) साफ दिखायी देने चाहिये।
  • vi. अभिव्यक्ति तटस्थ हो (आँखे खुली, मुँह बन्द) नजर कैमरे पर सीधी हो ।
  • vii. फोटो की पृष्ठभूमि सफेद या हल्के ग्रे रंग की होनी चाहिये।
  • तत्पश्चात् अभ्यर्थी को उसके द्वारा आवेदन में भरी गयी सूचनाओं के सत्यता की घोषणा (Declaration) करनी होगी।
  • फार्म के निचले हिस्से में घोषणा पत्र दिखाई देगा, इसमें अभ्यर्थी द्वारा YES का चयन करने का तात्पर्य यह होगा कि अभ्यर्थी आवेदन में भरी गयी सूचनाओं और आँकड़ों को अंतिम रूप से सम्प्रेषित कर रहा है साथ ही समस्त सूचनाओं के सत्य एवं प्रामाणिक होने की तस्दीक कर रहा हैं।
  • तत्पश्चात् आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे भविष्य के सन्दर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
  • किसी विसंगति की दशा में उक्त प्रिन्ट चयन बोर्ड कार्यालय में अभ्यर्थी को प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नोट:- अभ्यर्थी द्वारा समस्त सूचनायें सही-सही निर्देशानुसार आनलाइन भरकर आवेदन फार्म का यह दूसरा भाग निर्धारित अन्तिम तिथि तक सबमिट नहीं किये जाने की दशा में आवेदन अपूर्ण रहेगा तथा इसका सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का होगा।

रिक्त पद:

उपर्युक्त विज्ञापन संख्या (02/2022 द्वारा विज्ञापित प्रवक्ता के रिक्त कुल 624 पदों के सापेक्ष सहायता प्राप्त अशासकीय
माध्यमिक विद्यालयों द्वारा चयन बोर्ड को प्रेषित अधियाचनों का विषयवार, वर्गवार (बालक/बालिका), आरक्षित व अनारक्षित श्रेणीवार विवरण सारणी संख्या-01 में विहित है।

Join whatsapp for latest update

आयु सीमा

आयु 01 जुलाई 2022 को 21 वर्ष से कम न हो।

अर्हता की तिथि

आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि अर्हता की तिथि मानी जायेगी।

Join telegram

शैक्षिक योग्यता

अध्यापक के किसी पद पर नियुक्ति के लिये अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट शिक्षा अधिनियम, 1921 के अधीन बनाई गई विनियमावली के अध्याय दो के विनियम में विनिर्दिष्ट अहंतायें होनी चाहिये। उक्त के अतिरिक्त समय समय पर प्रख्यापित हुवे संशोधनों एवं राजाज्ञाओं द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि तक संशोधित यथा परिवर्धित योग्यतायें भी मान्य होगी। उपलब्ध सभी पदों के सापेक्ष न्यूनतम शैक्षिक अर्हतायें (सारणी संख्या (02) के रूप में संलग्न है।

वेतनमान:-

प्रवक्ता संवर्ग 47600-151100 पे लेवेल 8 ग्रेड पे 4800

भर्ती प्रक्रिया

प्रवक्ता पद पर चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर अधिसूचना संख्या 607/15.05.2019-604(30) 2017 दिनांक 18 फरवरी 2019 द्वारा संशोधित उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली 1998 में विहित प्रक्रियानुसार होगी। बोर्ड प्रवक्ता पद के लिये लिखित परीक्षा, साक्षात्कार में प्राप्त अंको और विशेष योग्यताओं हेतु अंको के आधार पर निम्न सूची तैयार करेगा:

(क) लिखित परीक्षा के आधार पर 85 प्रतिशत अक

(ख) साक्षात्कार के आधार पर 10 प्रतिशत अंक जो निम्नलिखित रीति से विभाजित किये जायेंगे, अर्थात्

1. सामान्य ज्ञान के आधार पर 4 प्रतिशत अंका

2. व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर 3 प्रतिशत अंका

3. अभिव्यक्ति की योग्यता के आधार पर 3 प्रतिशत अंका

(ग) निम्नलिखित विशेष योग्यताओं के आधार पर 5 प्रतिशत अंक अर्थात् 1- डाक्टरेट उपाधि रखने के लिये 2 प्रतिशत अंका

2. शिक्षा- परास्नातक (एम एड)) की उपाधि रखने के लिये 2 प्रतिशत अंक

3- शिक्षा स्नातक (बीएड()) की उपाधि रखने के लिये प्रतिशत अंक (परन्तु किसी ऐसे अभ्यर्थी को जिसने उपखण्ड (2) के आधार पर अंक प्राप्त कर लिया है तो उपखण्ड (3) के अधीन कोई अंक प्रदान नहीं किया जायेगा)।

4- राज्य की टीम के माध्यम से किसी राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये । प्रतिशत अंका

प्रवक्ता संवर्ग पद हेतु चयन की प्रक्रिया निम्नवत होगी:

लिखित परीक्षा 11. साक्षात्कार

425 अंक

50 अंक

iii. उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली 1998 के नियम 12(4)(ग) में निहित व्यवस्थानुसार विशेष योग्यता पर अधिभार (डाक्टर •की उपाधि, एम0एड0, बी0एड0, किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य की टीम के माध्यम से भाग लेने के लिये)

25 अंक

योग

500 अंक   
Advertisement_2022_PGT_Final_Unicode_08_06_2022

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News - Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|