educationEmployee

शासकीय सेवकों के लिए विभिन्न प्रकार के अवकाश नियम, पात्रता, वेतन एवं शर्ते डिजीटल एजुकेशन पोर्टल

Madhya Pradesh shasakiy karmchariyon ke liye avkash niyam, MP government employee leave rules,leave rules mp, medical leave, maternity leave, paternity leave, earning leave, childcare leave, extraordinary leave,half pay leave, study leave,leave rules,

नमस्कार साथियों इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं शासकीय सेवकों के लिए विभिन्न प्रकार की अवकाश जैसे कि सामान्य अवकाश, मेडिकल अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, अर्जित अवकाश, अर्द्ध अवकाश, अध्ययन अवकाश, चाइल्ड केयर लीव आदि विभिन्न अवकाश के लिए नियम उनकी पात्रता अवकाश के दौरान मिलने वाला वेतन तथा आवश्यक शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

सामान्य नियम

  • सामान्यतः अवकाश की मांग अधिकार के रूप में नहीं की जा सकती लोकहितार्थ के रूप में अवकाश स्वीकृत कर सकता है, यदि आवश्यक हो तो अवकाश अस्वीकार या समाप्त कर सकता है।
  • स्वीकृतकर्ता अधिकारी एक प्रकार के अवकाश को दूसरे प्रकार के अवकाश में परिवर्तित कर सकता है। या निष्कासित किए जाने पर जमा अवकाश स्वतः समाप्त हो जाता है। •
  • त्याग पत्र देने पर जमा अवकाश स्वतः समाप्त हो जाएगा, किन्तु समाप्त नहीं होगा, यदि पैतृक कार्यालय या राज्य शासन के अधीन अन्य पद के लिए उचित माध्यम से आवेदन किया गया था।
  • निलंबन से बहाल होने पर पूर्व सेवा हेतु देय अवकाश की गणना की जाएगी।
  • शासकीय सेवक को लगातार अधिकतम 5 वर्ष तक का अवकाश स्वीकृत किया सकता है असाधारण परिस्थितियों के लिए केवल राज्यपाल सक्षम

अवकाश की अवधि में अन्य नोकरी या निजी व्यवसाय के लिए अनुमति

भारत के अंदर नियुक्ति प्राधिकारी

भारत के बाहर राज्यपाल

मेडिकल के अतिरिक्त अवकाश नियम

अस्वस्थता के अतिरिक्त अन्य आधार पर अवकाश के लिए 3 सप्ताह या 21 दिन पूर्व आवेदन प्रस्तुत करना चाहिए ।

अवकाश अवधि में आने वाले सार्वजनिक अवकाश की गणना

अवकाश अवधि के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक अवकाशों को गिनती में लिया जाएगा परंतु प्रारंभ या अंत में आने वाले सार्वजनिक अवकाश की अवकाश में गिनती नहीं की जाएगी।

चिकित्सा अवकाश

चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर अवकाश की मांग करने पर आवेदन-पत्र के साथ प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी / डॉक्टर द्वारा पंजीकृत फार्म-3 एवं अवकाश से लौटने पर उसी चिकित्सा अधिकारी / डॉक्टर द्वारा पंजीकृत फार्म-4 प्रस्तुत करना अनिवार्य ।

Join whatsapp for latest update

विभिन्न प्रकार के अवकाश

आकस्मिक अवकाश (Casual Leave ) :

एक वर्ष में 13

महिला कर्मचारियों को 01 दिन विशेष (हरितालिका तीज हेतु)

Join telegram

ऐच्छिक अवकाश (Optinal Leave )

राज्य शासन द्वारा घोषित दिवसो में से एक वर्ष में 03

अर्जित अवकाश (Earned leave )

  • एक कैलेण्डर वर्ष में 30,
  • 1 जनवरी तथा 1 जुलाई को 15-15 दिनों के मान से जमा
  • अधिकतम जमा- 240 दिन से अधिक नहीं। (प्रत्येक छिमाही में अर्थात 1 जनवरी या 1 जुलाई को)
  • नवनियुक्त कर्मचारी या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी के संबंध में 2.5 दिन प्रतिमाह की दर से अर्जित अवकाश जमा होगा।

अधिकतम उपभोग

सामान्यतः 120 दिन तक, यदि कुछ अंश भारत, बर्मा, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश या पाकिस्तान के बाहर व्यतीत करने पर अधिकतम 180 दिन ।

अर्जित अवकाश की अवधि में देय वेतन

अवकाश पर जाने के ठीक पूर्व प्राप्त हो रहे वेतन की दर से।

सेवानिवृत्ति अथवा मृत्यु दिनांक को जमा अर्जित अवकाश का नगदीकरण किया जा सकेगा।

अर्द्ध वेतन अवकाश (Half Pay Leave )

एक कैलेण्डर वर्ष में 20

० अधिकतम जमा- असीमित

० ये अवकाश चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर भी लिया जा सकता है ।

अर्द्ध वेतन अवकाश अवधि में वेतन

पूर्ण अवकाश वेतन का आधा तथा देय मंहगाई भत्ता

लघुकृत अवकाश (Commuted Leave )

  • अर्द्ध वेतन अवकाश लेखे से दुगुना विकलित किया जाएगा
  • सामान्यतः चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर देय ।
  • पूर्ण सेवा काल में 180 दिन तक के अर्द्ध वेतन अवकाश को बिना चिकित्सा प्रमाण-पत्र के लघुकृत अवकाश में परिवर्तन, जबकि ये अवकाश अध्ययन अवकाश के लिए चाहा गया हो ।

अदेय अवकाश (Leave not due )

  • जब खाते में कोई अवकाश शेष न हों तभी स्वीकृत होगा ।
  • पूरे सेवाकाल में 360 दिन, एक समय में 90 दिन तथा पूरे सेवाकाल में 180 दिन तक बिना चिकित्सा प्रमाण-पत्र के
  • अदेय अवकाश की स्वीकृति वहीं तक के लिए सीमित जितना कि शासकीय सेवक अर्द्ध वेतन अवकाश भविष्य में अपने खाते में जमा कर ले।
  • अदेय अवकाश अवधि में वेतन : पूर्ण अवकाश वेतन का आधा ।

असाधारण अवकाश (Extraordinary Leave )

  • जब नियमानुसार किसी अन्य अवकाश की पात्रता न हो या शासकीय सेवक लिखित में मांग करे ।
  • ये अवकाश लेखे में विकलित नहीं किया जा सकेगा ।
  • इस हेतु कोई अवकाश वेतन देय नहीं ।

प्रसूति अवकाश (Maternity Leave)

पात्रताः महिला शासकीय सेवक जिसके 2 से कम बच्चे जीवित हैको, प्रसूति पर 180 दिन एवं गर्भपात पर 45 दिन ।

प्रसूति अवकाश अवधि में वेतन : अवकाश प्रस्थान से पूर्व प्राप्त वेतन के बराबर ।

पितृत्व अवकाश (Paternity Leave)

  • पुरूष शासकीय सेवक को जिसके 2 से कम बच्चे जीवित है, अधिकतम 15 दिन तक ।
  • प्रसव के 15 दिन पूर्व या प्रसव दिनांक से 6 माह तक ।

संतान पालन अवकाश (Child Care Leave )

  • महिला शासकीय सेवक को पूरे सेवाकाल में 730 दिवस |
  • एक कैलेण्डर वर्ष में केवल 3 बार ।
  • 18 वर्ष से कम आयु की 2 ज्येष्ठ जीवित संतानों तक के लिए ।
  • वेतन अवकाश प्रस्थान से पूर्व प्राप्त वेतन के बराबर ।
  • इस हेतु पृथक अवकाश लेखा संधारित होगा ।

दत्तक ग्रहण अवकाश

  • अधिकतम 67 दिवस की अवधि के लिए
  • पात्रताः महिला शासकीय सेवक जिसकी प्राकृतिक रूप से जन्मी केवल 1 जीवित संतान हो ।
  • दत्तक लिए गए बच्चे की आयु 1 वर्ष तक होने पर ही ।
  • अधिकतम 2 बच्चों के दत्तक ग्रहण करने तक ।
  • वेतन अवकाश प्रस्थान से पूर्व प्राप्त वेतन के बराबर

विशेष निर्योग्यता अवकाश (Special Disability Leave )

  • शासकीय कर्तव्यों के निष्पादन में या उसके फलस्वरूप पहुंची या पहुंचाई गई चोट की स्थिति में ।
  • अवकाश की अवधि : जितना चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित, किंतु 24 माह से अधिक नहीं ।
  • वेतन प्रथम 120 दिनों के लिए अर्जित अवकाश वेतन के बराबर तदुपरांत अर्द्ध वेतन अवकाश के बराबर वेतन देय
  • आकस्मिक रूप से लगी चोट के लिए भी यह अवकाश लिया जा सकता है।

अध्ययन अवकाश (Study Leave)

  • पूरे सेवाकाल में 24 माह, साधारणतः 1 समय में 12 माह ।
  • जिन शासकीय सेवकों का सेवाकाल 5 वर्ष पूर्ण नहीं या जो अवकाश समाप्ति तिथि के 3 वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले हों, उन्हें पात्रता नहीं है।
  • शर्त: भारत या भारत के बाहर उस प्रशिक्षण कार्यक्रम / पाठ्यक्रम के लिए जो लोकहित की दृष्टि से शासन को लाभदायी हो या उसका संबंध शासकीय सेवक के कर्तव्यों से हो ।
  • वेतन इस अवकाश अवधि में पूर्ण वेतन एवं महंगाई भत्ता ( अन्य भत्तों को छोड़कर) देय होगा ।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
🔥 Whatsapp Group Join Now Whatsapp WhatsApp Group

Whatsapp Whatsapp Community

Whatsapp WhatsApp Channel
🔥 Facebook Page Digital Education PortalClick to follow us
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary Click to follow us
🔥 Facebook Group Digital Education PortalDigita educatino portal
Breaking Mp Board Supplimentory Exam 2024 : एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2024: ऑनलाइन आवेदन और प्रक्रिया (विस्तृत जानकारी) 5
Telegram Channel Digital Education PortalTelegram
Telegram Group Digital Education PortalTelegram
Google NewsFollow us on google news - digital education portal
Follow us on TwitterTwitter


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|