educationGovt Scheme

युवा प्रधानमंत्री योजना 2021: अप्लाई ऑनलाइन, पात्रता,लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया – Digital Education Portal

Yuva Pradhanmantri Yojana Apply Online | युवा प्रधानमंत्री योजना पंजीकरण प्रक्रिया | युवा प्रधानमंत्री योजना अप्लाई ऑनलाइन | Yuva Pradhanmantri Yojana Registration

दिनांक 29 मई 2021 भारत के नवयुवक और नवोदित लेखकों के लिए एक बड़ा दिन है। इस दिन शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना 2021 की घोषणा की है। यह योजना सभी लेखक और युवाओं के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण अवसर है जिससे वह अपने लेखन कौशल को निखार सकते हैं। यह योजना सभी लेखकों को एक मंच प्रदान कर रही है जिस पर वह अपने लेखों को प्रकाशित करा सकते हैं। यह योजना एक लेखक परामर्श कार्यक्रम (Writing Consultancy Program) के रूप में सामने आ रही है जिसके जरिए भारत के वर्धमान और नवोत्थान लेखक वैश्विक स्तर पर भारतीय लेखन को प्रदर्शित कर सकेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि योजना का उद्देश्य, लाभ, पंजीयन प्रक्रिया, आदि से अवगत कराने जा रहे हैं।

Yuva Pradhanmantri Yojana- युवा प्रधानमंत्री योजना

मंत्रालय द्वारा यह सूचित किया गया कि यह योजना आजादी का अमृत महोत्सव का ही एक हिस्सा है। युवा प्रधानमंत्री योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री जी देश की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों और देश की स्वतंत्रता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदानों और उनके कभी ना हार मानने वाले हौसले से प्रोत्साहन प्रदान करना चाहते हैं। युवाओं को किसी भी देश का भविष्य कहा जाता है उनका दृष्टिकोण देश की उन्नति के लिए बहुत ही अहम साबित होता है। युवा योजना के माध्यम से हम भारत की नौजवान पीढ़ी और अल्पायु लेखकों का भारत के स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अभिनव व रचनात्मक तरीके से उनका दृष्टिकोण जान सकते हैं। इस योजना के माध्यम से पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा और वैश्विक स्तर पर भारत और भारतीय लेखन को प्रदर्शित किया जाएगा।

Yuva pradhanmantri yojana

Yuva Pradhanmantri Yojana के माध्यम से सभी नवोदित लेखकों को भारतीय विरासत, संस्कृति और उसके इतिहास के बारे में अपने दृष्टिकोण प्रकट करने का का अवसर मिलेगा। देश के नौजवानों में देशभक्ति और देशप्रेम जैसे भावों को जगाने में यह योजना बहुत ही कारगर साबित होगी|

60000 युवाओं को पहुंचा युवा प्रधानमंत्री योजना से लाभ

23 जुलाई 2021 को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत उत्तराखंड सहित 10 राज्यों एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना को लागू किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अब तक कुल 60000 उम्मीदवारों को लाभ पहुंचा है। जिसमें से 3836 उम्मीदवार उत्तराखंड के हैं। उद्यमिता मंत्रालय द्वारा उद्यमियों की शिक्षा, प्रशिक्षण आदि के लिए एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रशिक्षण संस्थानों में उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमियों का कौशल विकास होगा। भारतीय उद्यमिता संस्थान, गुवाहाटी द्वारा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं परामर्श प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 2.5 लाख व्यक्तियों को 6700 से अधिक कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमिता के क्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा।

युवा प्रधानमंत्री योजना के चरण

युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 4 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक प्रतियोगिता का संचालन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 75 लेखकों का चयन किया जाएगा। इन सभी चिन्हित लेखकों को 3 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके उपरांत उनके पद की वृद्धि (promotion) की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी जो कि कुछ इस प्रकार है।

प्रथम चरण (प्रशिक्षण)

  • युवा प्रधानमंत्री योजना की नोडल एजेंसी नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा दो सप्ताह तक सभी चिन्हित लेखकों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
  • इन दो सप्ताहों में चिन्हित लेखकों को नेशनल बुक ट्रस्ट के पैनल के दो प्रख्यात लेखकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • चिहित लेखकों के ऑनलाइन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह तक और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो कि विभिन्न ऑनलाइन या ऑन साइट राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से किया जाएगा।

द्वितीय चरण (पद वृद्धि)

  • लेखकों को विभिन्न प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कि साहित्य उत्सव, पुस्तक मेले, आभासी पुस्तक मेले, संस्कृत आदान-प्रदान कार्यक्रम आदि के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार करने का एवं कौशल विकास करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • मेंटरशिप के अंत में प्रति लेखक को ₹50000 प्रति माह 6 माह तक प्रदान किए जाएंगे। यह राशि मेंटरशिप योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
  • मेंटरशिप योजना के परिमाण के रूप में नेशनल बुक ट्रस्ट लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक या फिर पुस्तकों की श्रंखला प्रकाशित(publish) करेगा।
  • मेंटरशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद लेखकों को उनकी पुस्तक के सफल प्रकाशन के बाद 10% की रॉयल्टी देय होगी।
  • लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक का विभिन्न प्रकार की भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। जिससे कि भारत के विभिन्न राज्यों के बीच संस्कृति और साहित्य का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा सके।

चयन प्रक्रिया युवा प्रधानमंत्री योजना

इस योजना में सम्मिलित होने के लिए सबसे पहले तो इच्छुक युवाओं और लेखकों को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। प्रतियोगिता में कुल 75 सर्वश्रेष्ठ लेखकों का चयन किया जाएगा। विजेताओं की सूची 15 अगस्त 2021 को सरकार द्वारा घोषित की जाएगी। सभी चयनित लेखकों को सरकार द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। लेखकों को पेशेवर तथा प्रख्यात लेखक व संरक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण के दौरान लेखकों को विस्मृत नायको ,स्वतंत्रता सेनानियों, और भारत के आज़ादी के इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अपने विचार एवं भावनाओं को प्रकट करते हुए पुस्तकों के रूप में लिखना  होगा।

Join whatsapp for latest update

15 दिसंबर 2021 तक लेखकों द्वारा लिखी गई सभी पांडुलिपियों का निरीक्षण किया जाएगा और 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इन सभी पांडुलिपियों का विमोचन किया जाएगा। सभी विजेता युवकों को 6 माह तक प्रति माह ₹50000 की छात्रवृत्ति का भुगतान होता रहेगा। युवा प्रधानमंत्री योजना में नेशनल बुक ट्रस्ट(एनबीटी) नोडल एजेंसी की भूमिका निभाएगी। नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ही लेखकों द्वारा लिखी पुस्तक को का प्रकाशन भारतीय एवं अन्य अनुवादों में करेगी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

Join telegram

युवा प्रधानमंत्री योजना 2021 का संक्षिप्त विवरण

योजना प्रधानमंत्री युवा योजना 2021
आरंभ करता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह मोदी जी
उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं नवोदित लेखकों को बढ़ावा देना
लाभ लेखकों को 6 महीने तक प्रतिमाह  ₹50000 की छात्रवृत्ति
लाभार्थी भारत के युवा और नवोदित लेखक जिनकी आयु 30 वर्ष से कम हो
आधिकारिक वेबसाइट https://www.nbtindia.gov.in/

युवा प्रधानमंत्री योजना के उद्देश्य

  • इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य उन सभी नवोदित लेखकों और युवाओं को अपने लेखन रुचि को आगे बढ़ाने एवं निखारने का अवसर देना है।
  • भारत की संस्कृति और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रदर्शित एवं प्रकाशित करना है।
  • इसे योजना के माध्यम से देश के भविष्य यानी युवाओं से देश के इतिहास के बारे में उनका दृष्टिकोण जाना भी है।
  • विश्व भर में मशहूर भारत की संस्कृति और यहां के स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं से भारतीय लेखकों को अवगत कराना और उनसे प्रेरणा लेना में उन्हें प्रोत्साहित करना।

Yuva Pradhanmantri Yojana के लाभ

  • प्रधानमंत्री युवा योजना  के माध्यम से कहीं लुप्त होती भारतीय संस्कृति एवं उसकी प्राचीन वीर गाथाएं फिर से भारतीय लेखकों की रूचि बन रही है।
  • इस योजना के माध्यम से नवोदित लेखकों को अपनी लेखन कौशल को सुधारने का एक सुनहरा अवसर प्रशिक्षण के रूप में मिल रहा है।
  • यह योजना में चयनित  लेखकों को 6 महीने तक प्रति माह 50000 रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
  • पीएम योजना के माध्यम से भारतीय लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं साहित्य का आदान-प्रदान विश्व भर में होगा जिससे की  “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” जैसे विचारों को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
  • युवा योजना के माध्यम से भारतीय लिपि में लिखी गई पुस्तकों को कई और अनुवादओं में किया जाएगा ताकि भारतीय संस्कृति और उसके इतिहास से सभी लोगों को अवगत कराया जा सके।

युवा प्रधानमंत्री योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • लेखक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • लेखक की आयु 30 वर्ष या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

युवा प्रधानमंत्री योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

युवा प्रधानमंत्री योजना
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको पीएम स्कीम ऑफ मेंटोरिंग यंग ऑथर्स के सेक्शन के अंतर्गत दिए गए पार्टिसिपेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा पर क्लिक करना होगा।
युवा प्रधानमंत्री योजना
Yuva pradhanmantri yojana
Yuva pradhanmantri yojana registration
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ तथा जेंडर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप रजिस्टर कर पाएंगे।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको युवा प्रधानमंत्री योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा।
  • आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content