10th 12th Supplimentory Exam : 10वीं 12वीं फेल विद्यार्थियों के लिए “रुक जाना नहीं” योजना , कक्षा दसवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का मिलेगा अवसर ,यहां करे पूरक परीक्षा आवेदन

10th 12th Supplimentory Exam : 10वीं 12वीं फेल विद्यार्थियों के लिए : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल / हा.से./हा.से. व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर ) की परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियाँ मण्डल द्वारा घोषित कर दी गई है।

10वीं में दो विषय तथा 12वी में केवल एक विषय में ही पूरक की पात्रता, 20 जून से शुरू होगी पूरक परीक्षा
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएँ सोमवार दिनांक 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा मंगलवार दिनांक 21 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर ) पूरक परीक्षा मंगलवार दिनांक 21.06.2022 से 27.06.2022 तक संपन्न होंगी। उक्त परीक्षाएँ प्रातः 09.00 से 12.00 बजें के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
“रुक जाना नहीं” योजना
“रुक जाना नहीं” योजना
➡️ कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून 2022 तक होंगी आयोजित
➡️ पात्र विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/anqFF5UoDx पर कर सकते हैं आवेदन
#MPBoardResult
#JansamparkMP
कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का मिलेगा अवसर
➡️कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून 2022 को होगी आयोजित
➡️विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/anqFF5UWt5 पर कर सकते हैं आवेदन
#MPBoardResult
Mp Board Supplimentory Exam 2022
रुक जाना नहीं योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022
हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी 2022 की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 से प्रारंभ
हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एम. पी. ऑनलाईन के क्योस्क के माध्यम से दिनॉक 04 मई 2022 से हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ दिनॉक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र दिनॉक 05 जून 2022 से ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।
