10वीं और 12वीं: 300 स्कूलों ने नहीं भेजे इंटरनल मार्क्स तो कई के रिजल्ट अटके, कई को सप्लीमेंट्री Digital Education Portal

रोज 395 कॉल और 50 स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं माशिमं।
स्कूलों की गलतियां से 10वीं और 12वीं के कई स्टूडेंट पास होते हुए भी फेल हो गए तो कई के रिजल्ट अटक गए। ऐसी ही परेशानी लेकर रोज 50 छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) पहुंच रहे हैं। वहीं, रोज 395 स्टूडेंट कॉल करके अपने रिजल्ट से संबंधी परेशानी को ठीक करने का उपाय पूछ रहे हैं। यानी 6 दिन में 2300 से ज्यादा कॉल पहुंच चुके हैं।
माशिमं पहुंचने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी कोई गलती नहीं है, इसके बावजूद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पहुंचे कुछ स्टूडेंट का कहना था के वे पास हैं, लेकिन उन्हें सप्लीमेंट्री दे दी गई। उनके प्रैक्टिकल के मार्क्स जोड़े ही नहीं गए हैं।
इधर, माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि 300 से ज्यादा स्कूलों ने इंटरनल मार्क्स नहीं भेजे हैं। वहीं, अपात्र घोषित (पूरे दस्तावेज नहीं होने पर) किए गए स्टूडेंट में कई की मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट तक जमा नहीं किए गए, इसलिए स्टूडेंट्स के सामने ऐसे परेशानी आईं।
ऐसी समस्याएं लेकर स्टूडेंट पहुंच रहे माशिमं
- सभी दस्तावेज देने के बाद भी परीक्षा में अपात्र किया।
- स्टूडेंट के इंटरनल मार्क्स नहीं जुड़े मार्कशीट में।
- पास होने के बाद भी अनुपस्थित बताया, मिली सप्लीमेंट्री।
- माइग्रेशन दस्तावेज अपलोड नहीं किया स्कूल प्रबंधन ने।
- सभी विषय की परीक्षा दी, इसके बाद भी अनुपस्थित है मार्कशीट में।
- रीटोटलिंग व कापी री-चैक वाले स्टूडेंट ऑनलाइन दे रहे आवेदन।
स्टूडेंट के भविष्य को देखते हुए अपात्र और विथहेल्ड रिजल्ट वाले स्टूडेंट को रिजल्ट आने के 30 दिन के अंदर आवेदन देना होगा, ताकि उनका रिजल्ट जारी किया जा सके। इसके संबंध में सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि रिजल्ट संबंधी गड़बड़ी को दूर किया जा सके। -उमेश ठाकुर, असिस्टेंट सेक्रेटरी, माशिमं
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal