5th 8th Result 2022 Rsk New Update : कक्षा 5 वी 8 वी रिजल्ट संसोधन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये ये नवीन निर्देश, यहाँ करना होगा आवेदन, जानिए पूरी जानकारी

5 वी 8 वी मार्कशीट संसोधन हेतु आवेदन,5th 8th Result 2022 Rsk New Update,rskmp portal,कक्षा 5 वी 8 वी रिजल्ट संसोधन,rajya shiksha kendra, mp rsk portal,education,educational news,mp news,रिजल्ट संसोधन आवेदन,5 वी 8 वी रिजल्ट संसोधन परिशिष्ट,

वार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 एवं 8) सत्र 2021-22 हेतु छात्रों को जारी किए गए प्रगति पत्रक की त्रुटियों में सुधार
कक्षा 5 एवं 8 की सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 13.05.22 को ऑनलाईन “वन क्लिक” के माध्यम से घोषित किया जा चुका है।
परीक्षा परिणाम घोषणा के साथ ही यह निर्देश प्रसारित किये गये थे कि समस्त कक्षा शिक्षक / संस्था प्रधान छात्रवार परीक्षा परिणाम का परीक्षण कर उसमें परिलक्षित त्रुटियों को संकुल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी की टीप सहित राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजें। जिससे त्रुटियों में आवश्यक संशोधन कर सुधार कराया जा सके।
केवल 1 बार ही निकलेगा कक्षा 5 एवं 8 प्रगति पत्रक
ध्यान रहे कि प्रगति पत्रक का प्रिंट केवल एक बार ही किया जा सकता है। अतः समस्त संस्था प्रभारी अपनी संस्था के प्रगति पत्रक बी.आर.सी.सी. कार्यालय में प्रमाण पत्र देकर प्रिंट करा सकते हैं। एक बार प्रिंट निकालने के बाद प्रगति पत्रक में कोई सुधार नहीं किया जायेगा और न ही उसे दोबारा प्रिंट किया जा सकेगा।

ऐसे दे मार्कशीट संसोधन हेतु आवेदन
सभी विद्यालय प्रमुख ने अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम चैक करके उसमें पायी जाने वाली त्रुटियों का परीक्षण कर ले! प्रगति पत्रक में पाई गई त्रुटियों को चार भागों में विभाजित किया गया है, जो निम्नानुसार हैं
- प्रोफाइल संबंधी त्रुटि छात्र की व्यक्तिगत जानकारी जैसे- छात्र, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि (परिशिष्ट-1)
- विषय की त्रुटि हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी व संगीत आदि (परिशिष्ट-2)
- बाह्य मूल्यांकन के लिखित अंकों की त्रुटि (परिशिष्ट- 3 )
- प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की त्रुटि (परिशिष्ट-4)
उपरोक्त त्रुटियों में से कोई एक या अधिक त्रुटियां प्रगति पत्रक में पायी जाती है तो शाला प्रमुख उक्त जानकारी को एक एक्सल शीट पर छात्र की समग्र आईडी के साथ अंग्रेजी भाषा में पृथक-पृथक परिशिष्ट में भरकर संकुल केन्द्र के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी जिले की समस्त शालाओं से प्राप्त त्रुटियों को संकलित कर अपनी टीप के साथ राज्य शिक्षा केन्द्र के मूल्यांकन कक्ष को ईमेल आईडी [email protected] पर प्रेषित करेंगे। जिलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रगति पत्रक में त्रुटि संशोधन राज्य स्तर से कराया जाएगा।
जिन जिलों में प्रगति पत्रक में कोई त्रुटि नहीं है! वे जिला शिक्षा अधिकारी एक प्रमाण पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजेंगे कि “मेरे जिले में प्रगति पत्रक में कोई त्रुटि सुधार अपेक्षित नहीं है। ” प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर ही ऐसे जिलों के लिये प्रगति पत्रक का प्रिंट निकालने का ऑप्शन खोल दिया जायेगा।
यहाँ से डाउनलोड करे संसोधन परिशिष्ठ
प्रोफाइल संबंधी त्रुटि छात्र की व्यक्तिगत जानकारी जैसे- छात्र, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि (परिशिष्ट-1)

विषय की त्रुटि हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी व संगीत आदि (परिशिष्ट-2)

बाह्य मूल्यांकन के लिखित अंकों की त्रुटि (परिशिष्ट- 3 )

प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की त्रुटि (परिशिष्ट-4)

5th 8th Result 2022 रिजल्ट संसोधन राज्य शिक्षा केंद्र आदेश
5th-8th-result-sansodhan-rsk-updateअगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal