Activity

आप भी बन सकते हैं बेस्ट एंप्लॉयी जानिए

हालांकि कोविड-19 के संक्रमण के कारण देशभर में सभी ऑफिस अभी पूरी क्षमता से नहीं खुल रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे तमाम दफ्तरों में उपस्थिति बढ़ने लगी है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

महिलाओं पर ऑफिस के साथ घर-परिवार की भी जिम्मेदारी होती है। इसके बाद भी वे अपने ऑफिस वर्क में हंड्रेड पर्सेंट देती हैं। लेकिन कई बार उन्हें वो सफलता नहीं मिलती, जिसकी वे हकदार होती हैं। असल में ऑफिस कल्चर में सिर्फ अपना काम कर लेना भर काफी नहीं होता है। इसके अलावा भी अपनी इंपॉर्टेंस बनाए रखने पड़ती है। इसके लिए अपने वर्किंग स्टाइल में चेंज लाने की जरूरत होती है।
खुद से नया काम लें
हर ऑफिस में बॉस सभी एंप्लॉयी को वर्क एलॉट करते हैं।
लेकिन बॉस आपको कोई काम सौंपें, इसके पहले ही कोशिश करें कि आप अपने इंट्रेस्ट, एबिलिटी के हिसाब से खुद ही बॉस से कोई काम या प्रोजेक्ट मांगें। इससे बॉस की नजरों में आपकी सिंसियरिटी दर्ज होगी। साथ ही उन्हें यह लगेगा कि आप कंपनी, ऑफिस के लिए कितनी डेडिकेटेड हैं। लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखें कि अगर पहले से ही आप पर वर्क प्रेशर है तो भूलकर भी अच्छा बनने के चक्कर में ज्यादा काम न लें। इसका असर आपकी परफॉर्मेंस पर होगा। साथ ही आप परेशान भी हो जाएंगी। यह भी हो सकता है कि बॉस की तारीफ की जगह डांट मिले।
हमेशा नया सीखती रहें
दफ्तर में रेस्पेक्ट पाने और अपनी अलग पहचान बनाने का एक तरीका यह भी है कि हर नए वर्क को लेकर अवेयर रहें। आपके काम से संबंधित जो भी जरूरी बातें हों, उन पर पूरी कमांड रखें। इससे यह मैसेज कंपनी, बॉस को जाता है कि आप हमेशा नया सीखने को तैयार रहती हैं। जाहिर है कोई भी कंपनी ऐसे कर्मचारी को ही अपने यहां रखना पसंद करती है, जो अपने काम की सभी तकनीकों और जानकारियों में ट्रेंड हो।
टीम लीड करने को रहें तैयार
आज वो दौर नहीं रहा, जब महिलाएं सिर्फ दूसरों के वर्क फॉलो करती थीं। आज हर कंपनी में तमाम महिलाएं टीम लीडर के बतौर परफॉर्म करती मिल जाएंगी। ऐसे में आप भी टीम लीडर बनने की कोशिश जरूर करें। टीम लीडर बनना यानी सबसे मुश्किल, अहम जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाना होता है। अगर आपने एक बार यह क्वालिटी अपने अंदर डेवलप कर ली कि हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हैं तो आप बेहतरीन टीम लीडर बन जाएंगी।
बनें प्रॉब्लम सॉल्वर
कई बार कंपनियों के पास काम कम हो जाता है, उसी तरह कई बार अचानक काफी काम आ जाता है या कई बार स्टाफ के तमाम लोग एक साथ छुट्टी पर चले जाते हैं। ऐसे हर मौके पर आपको कंपनी के लिए प्रॉब्लम सॉल्वर की तरह खड़े रहना चाहिए। ऐसे किसी भी मौके में ज्यादा काम से घबराने या पीछे हटने की बजाय मेहनत करने के लिए तैयार रहें। इससे हमेशा के लिए आपकी इमेज कंपनी के वेलविशर की बन जाएगी।


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|