आ लोट चलें के लिए 12वीं में मात्र 97 ने भरा परीक्षा फॉर्म, रुक जाना नहीं योजना में भरे गए सर्वाधिक फार्म, 4 जून से होना है परीक्षा

ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किए बिना शाला त्यागी हो चुके हैं, उनके लिए शासन ने इस साल आ लौट चलें योजना शुरू की थी। ऐसे विद्यार्थियों चिन्हित करने लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा टीम भी बनाई गई थी | लेकिन 12वीं कक्षा में मात्र 97 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वहीं 10वीं कक्षा में 1 हजार 716 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। जबकि 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड देखा जाए तो 10वीं कक्षा का रिजल्ट 50 से 60 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 60 से 70 प्रतिशत के बीच रहा है। इन दोनों परीक्षाओं में हर साल 19 लाख के करीब विद्यार्थी शामिल होते हैं। ऐसे में मंदि देखा जाए तो 4 से 5 लाख हर साल फेल जाते हैं।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे चेक करे(Opens in a new browser tab)
स्कूल प्राचायों के मुताबिक फेल होने के बाद इनमें से कम ही विद्यार्थी स्कूल आते हैं। अधिकांश पढ़ाई छोड़ देते हैं। राज्य ओपन द्वारा रुक जाना नहीं एवं आ अब लौट चले योजना के तहत 4 जून से 10वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 17 जून तक चली। जबकि बारहवाँ को परीक्षा सात जून से प्रारंभ होकर 27 जून को समाप्त होगी 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का पहला पेपर हिन्दी का रहेगा।

परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। रुक जाना नहीं के तहत इस परीक्षा में प्रदेश भर से 77 हजार 496 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे वहीं आ अब लौट चलें के तहत मात्र 1 हजार 716 विद्यार्थी शमिल होने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पहला पेपर का रहेगा परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा।
रुक जाना नहीं के तहत इस परीक्षा में प्रदेश भर से 56 हजार 689 विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं आ अब लौट चलें के तहत मात्र 97 विद्यार्थी शामिल होंगे।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal