educationEducational News

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत निशुल्क प्रवेश के लिए करें आवेदन, प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से
अंतिम तिथि 30 जून, प्रवेश के लिए लॉटरी 5 जुलाई 2022 को
कोरोना काल में अनाथ हुऐ बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता

शिक्षा का अधिकार कानून में सत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/RtePortal पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। पात्रतानुसार निजी विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के द्वारा 5 जुलाई को किया जायेगा। इस वर्ष कोविड-19 से माता-पिता/अभिभावक की मृत्यु से अनाथ हुऐ बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना में ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता दी जायेगी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने समय-सारिणी जारी करते हुए सभी ज़िला कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये हैं, जो आर.टी.ई पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत प्रवेश के लिए करें आवेदन

➡️निजी स्कूलों में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

20220615 175226
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत निशुल्क प्रवेश के लिए करें आवेदन, प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से
अंतिम तिथि 30 जून, प्रवेश के लिए लॉटरी 5 जुलाई 2022 को
कोरोना काल में अनाथ हुऐ बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता 11

➡️आवेदन की तारीख 15 जून से 30 जून 2022

➡️प्रवेश के लिए लॉटरी 5 जुलाई 2022 को निकाली जाएगी

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत प्रवेश के लिए करें आवेदन

➡️ जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र संबंधी दस्तावेज आवेदन के समय साथ रखें

➡️आवेदन के बाद 1 जुलाई तक संकुल केन्द्र में दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा

Join whatsapp for latest update
20220615 180313
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत निशुल्क प्रवेश के लिए करें आवेदन, प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से
अंतिम तिथि 30 जून, प्रवेश के लिए लॉटरी 5 जुलाई 2022 को
कोरोना काल में अनाथ हुऐ बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता 12

RTE #SchoolEducationMP #JansamparkMP

ऑनलाइन प्रक्रिया से फार्म के साथ पात्रता संबंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित संकुल केन्द्र वाले स्कूल में अधिकृत सत्यापनकर्ता अधिकारी से एक जुलाई 22 तक करवाना होगा। आवेदक ने जिस केटेगरी/निवास क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश चाहा है, उस केटेगरी एवं निवास प्रमाण का सत्यापन मूल प्रमाण-पत्र से किया जायेगा। लॉटरी के पूर्व ही दस्तावेज सत्यापन हो जाने से आवेदकों को स्कूल आवंटित होने के बाद दस्तावेजों की त्रुटि या अभाव में, एडमिशन निरस्त होने की समस्या उत्पन्न नही होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या या कठिनाई होने की स्थिति में संबंधित विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। लॉटरी प्रक्रिया के बाद आवंटित सीट की जानकारी आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जायेगी। ऑनलाइन लॉटरी की सूची आर.टी.ई. पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही स्कूल आवंटन की जानकारी बीआरसीसी कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध रहेगी।

Join telegram

किसी आवेदक को आवेदन प्रारुप प्राप्त करने अथवा जमा करने में कोई दिक्कत हो या उन स्कूलों की जानकारी चाहिए हो, जहाँ सीटें खाली हैं, तो आर.टी.ई. पोर्टल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान के ज़िला परियोजना कार्यालय अथवा विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

नर्सरी, के.जी.-1 और के.जी-2 कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष, कक्षा-1 में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु की गणना 16 जून 2022 की स्थिति में की जायेगी। जन्म प्रमाण-पत्र में अंकित तिथि ही ऑनलाइन आवेदन में दर्ज की जानी आवश्यक होगी।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

RTE ONLINE ADMISSION 2022-23 : शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई 2022 23 नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से, यहां जाने पूरी प्रक्रिया 👇
https://educationportal.org.in/rte-admission-2022-23-online-application-started-from-15-june-view-shedule-for-rte-admission/?feed_id=655&unique_id=62a8958db33ec Follow Us on Telegram 💁‍♀️ https://bit.ly/3zgiXqw Follow Us on Faebook 💁‍♀️https://bit.ly/3GXeDOD Follow Us on Google News 💁‍♀️https://bit.ly/3zm7rtR #EDUCATION #EDUCATIONAL_NEWS #EDUCATIONPORTAL #RTE #RTE_ONLINE_ADMISSION_2022_23 #RTE_PORTAL_MP #आरटीई_2022_23निशुल्कप्रवेशकेलिएऑनलाइनआवेदन #शिक्षाकाअधिकारअधिनियम

RTE #SchoolEducationMP #JansamparkMP

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|