अप्रेंटिसशिप ड्राइव : Mylan Laboratories Ltd पीथमपुर में रोजगार का मौक़ा, यहाँ करे अप्लाई

रोजगार का सुनहरा मौका। मध्य प्रदेश कौशल विकास विभाग भोपाल द्वारा दसवीं पास आईटीआई उत्तरण सभी ट्रेड के विद्यार्थियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है।

मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग (MP Department of technical education, skill development and employement) युवाओं को सुनहरा मौका दे रहा है। पिथमपुरा में Mylan laboratory लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव शुरू होगा, जिसमें योग्य युवाओं को अप्रेन्टस्शिप का मौका दिया जाएगा। 8 मार्च यानी आज मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग ने मिलान लैबोरेट्रीज लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप ड्राइव के नोटिफिकेशन जारी किए है। जिसके मुताबिक 9 मार्च 2022 को रीवा के पीथमपुरा में स्थित मिलान लेबोरेटरी लिमिटेड में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन (selection) प्लेसमेंट ड्राइव के आधार पर होगा। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सख्त सलाह दी गई है कि प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान मूल प्रमाण पत्र और बायोडाटा के साथ आए। शासकीय संभागीय आईटीआई रीवा में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्लेसमेंट ड्राइव भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम (minimum) 18 वर्ष है और अधिकतम (maximum) 25 वर्ष है। दसवीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं। बता दें कि दसवी और आईटीआई में 60% अंक होना भी अनिवार्य होगा।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal