Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
मनाली से लेह के बीच उम्‍मीदों को जोड़ने वाला धागा है अटल सुरंग, आज से होगी शुरू
education

मनाली से लेह के बीच उम्‍मीदों को जोड़ने वाला धागा है अटल सुरंग, आज से होगी शुरू

मनाली से लेह के बीच उम्‍मीदों को जोड़ने वाला धागा है अटल सुरंग, आज से होगी शुरू

मनाली और लेह को जोड़ने वाली अटल टनल जल्‍द शुरू होने वाली है। इसके चालू होने से लेह-लद्दाख में रहने वाले लोगों के लिए सर्दियां आसान हो जाएंगी। खाद्य और रसद से लेकर पर्यटन तक सब सुगम हो जाएगा।

Atal tunnel2अटल टनल

Good News : अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, 6 महीने की गिरावट पर विराम

मनाली से लेह के बीच उम्‍मीदों को जोड़ने वाला धागा है अटल सुरंग, आज से होगी शुरू

हाइलाइट्स:

  • 3 अक्‍टूबर से मनाली और लेह को जोड़ने वाली अटल टनल जो चालू हो रही है
  • अटल टनल 10 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग है
  • इससे इन दोनों शहरों के बीच 46 किलोमीटर की दूरी कम होगी, समय भी बचेगा

SSC JE Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती

जम्‍मू

पिछले साल अक्‍टूबर में रमेश फर्का हिमाचल के मनाली में थे। उन्‍हें लाहौल घाटी से उनके परिवार ने फोन करके बताया कि उनके चाचा की तबियत खराब है। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मनाली ले जाने को कहा है। अपने चाचा को मनाली तक लाने में उन्‍हें 14 घंटे लग जाते, ऊपर से लाहौल और मनाली प्रशासन से अनुमति भी लेनी पड़ती। खैर भाग्‍य ने साथ दिया और सब सही हो गया। लेकिन अब यहां के रहनेवालों को भाग्‍य और गर्म मौसम के सहारे नहीं रहना होगा।

Join whatsapp for latest update

3 अक्‍टूबर से मनाली और लेह को जोड़ने वाली अटल टनल जो चालू हो रही है।

अटल टनल 10 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग है। दशकों तक इसका निर्माण लंबित रहा लेकिन आखिरकार यह सपना पूरा होने को है। इससे न केवल इन दोनों शहरों के बीच 46 किलोमीटर की दूरी कम होगी बल्कि लगभग 7 घंटे की जगह केवल 3 घंटे लगेंगे।

Join telegram

NEET result 2020 expected soon, NTA releases question papers for all codes

किसानों को होगा बड़ा फायदा

इससे सबसे ज्‍यादा फायदा उन किसानों को होगा जो आलू या मटर को बिना खराब हुए कुल्‍लू मंडी तक समय पर पहुंचा सकेंगे। इसके अलावा साल भर ताजा सब्‍जी और पेट्रोल जैसे ईंधन की सप्‍लाई भी मिलती रहेगी। यह अहम इसलिए है क्‍योंकि बर्फ से हाइवे जम जाने की वजह से ये इलाके अक्‍टूबर से अप्रैल तक बंद हो जाते थे।

अपनी दुरुह जलवायु की वजह से वैसे भी लद्दाख छोटी-छोटी चीजों के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर है।

इसके अलावा लद्दाख के तमाम स्‍कूल जो पंजाब समेत दूसरी जगहों से किताबों और

दूसरी चीजें मंगाते थे उन्‍हें भी राहत होगी।

अब उन्‍हें महीनों पहले चीजें नहीं जुटाकर रखनी होंगी।

NLC Recruitment 2020: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली है बम्पर भर्ती

कुछ को आशंकाएं भी हैं

लेकिन इस सुरंग के खुलने से कुछ लोग आशंकित भी हैं, क्‍योंकि हर मौसम में बेहतर कनेक्टिविटी का मतलब है कि अब यहां टूरिस्‍टों की भरमार होने लगेगी। उन्‍हें डर है कि प्रकृति के जो अनछुए नजारे थे वे भीड़भाड़ वाली जगहों और कूडे़ के ढेर में न बदल जाएं।

CSKHPKV Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में बम्पर भर्ती

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|