educationEducational News

B.Ed. M.Ed. विभागीय शिक्षकों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 2022-23 : जानिए महाविद्यालय वार उपलब्ध सीट, प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता एवं अन्य आवश्यक शर्तें तथा समय सारणी

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति विभाग अंतर्गत कार्यरत शैक्षणिक संवर्ग की लोक सेवकों के लिए विभागीय b.Ed m.Ed प्रवेश प्रक्रिया 2022 23 घोषित कर दी गई है कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे कि विभागीय रूप से b.Ed m.Ed प्रवेश 2022 23 के लिए आवश्यक योग्यता ,पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया .

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति विभाग अंतर्गत कार्यरत शैक्षणिक संवर्ग की लोक सेवकों के लिए विभागीय b. Ed m. Ed प्रवेश प्रक्रिया 2022 23 घोषित कर दी गई है कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे कि विभागीय रूप से b. Ed m. Ed प्रवेश 2022 23  के लिए आवश्यक योग्यता ,पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया.
B.ed. M.ed.

शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (02 IASEs, 07 CTEs) में सत्र 2022-23 हेतु प्रवेश प्रक्रिया

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ / 44-10 / 2019 / 20-2 दिनांक 20.06.2019 द्वारा शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान / शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय तथा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में संचालित बी.एड. एवं बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेत प्रवेश नियम जारी किए गए थे। प्रशासकीय अनुमोदन के अनुक्रम में वर्ष 2022-23 में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (02 IASEs 07 CTEs) की 50 प्रतिशत सीट पर विभागीय एवं शेष 50 प्रतिशत सीट्स पर गैर- विभागीय अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रदान किए जाएंगे। प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित 15 सीट्स गैर-विभागीय अभ्यर्थियों की सीट्स में सम्मिलित रहेगी।

प्रवेश हेतु आवेदकों के चयन संबंधी नीति निर्धारण करने, नियमों की व्याख्या करने, प्रवेश संबंधी प्रकरणों पर अंतिम निर्णय लेने तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के विनियम 2014 में वर्णित प्रावधानों को छोड़कर प्रवेश मार्गदर्शी सिद्धान्तों एवं प्रवेश प्रक्रिया को परिवर्तित व संशोधित करने का अधिकार राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग को रहेगा। उसके निर्णय सर्वमान्य एवं बंधनकारी होगें।

गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के प्रवेश संबंधी किसी भी विवाद या शंका पर संचालक / आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से विनियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जारी प्रवेश प्रक्रिया एवं मार्गदर्शी सिद्धान्त 2022-23 के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। ऑनलाईन काउंसलिग की प्रक्रिया के संचालन हेतु इन मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अनुरूप संचालक / आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जा सकेंगें।

💥शिक्षको के लिए विभागीय शासकीय मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय में संचालित व्यावहारिक मनोविज्ञान (Applied Psychology) तथा पी.जी. डिप्लोमा इन गाइडेन्स एवं काउंसलिग (Post graduate diploma in Guidance and Counselling) पाठ्यक्रम में प्रवेश 2022-23, यहाँ जाने पात्रता,आवश्यक शर्ते, ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी💥

career_guidance #psychology

education #educational_news

महाविद्यालयवार सीट्स

Img 20220604 0257138541249618623109421
B.ed. M.ed. विभागीय शिक्षकों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 2022-23 : जानिए महाविद्यालय वार उपलब्ध सीट, प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता एवं अन्य आवश्यक शर्तें तथा समय सारणी 10
Img 20220604 0257474674996562908365124

प्रवेश हेतु पात्रता

विभागीय अभ्यर्थियों हेतु

इन महाविद्यालयों में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासकीय सेवारत् सभी संवर्ग के शिक्षक / व्याख्याता पात्र होगें।

  • जिलेवार आवंटित स्थान रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत अन्य जिले के पात्र अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जा सकेगा।
  • विभागीय अभ्यर्थियों की उपलब्धता न होने पर गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी।
  • प्रत्येक स्थिति में महाविद्यालय में उपलब्ध सभी स्थानों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

आयु सीमा

विभागीय अभ्यर्थी के लिये बी. एड. पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 01 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष अथवा उससे कम होना चाहिए।

Join whatsapp for latest update

गैर – विभागीय अभ्यर्थियों हेतु

  • शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में बी. एड. प्रवेश हेतु म.प्र. के मूलनिवासी अभ्यर्थी ही पात्र होगें ।
  • गैर – विभागीय अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु स्वतंत्र रहेगें। इस हेतु प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थी को महाविद्यालयों का चयन कर प्राथमिकता निर्धारित करना होगी।
  • राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर बी.एड. (विज्ञान) में प्रवेश हेतु केवल विज्ञान स्नातक अभ्यर्थी ही पात्र होगें।

प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के मापदंड अनुसार प्रवेश के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता ) में 55 प्रतिशत अंको के साथ या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक बी. एड. प्रवेश हेतु पात्र होंगे।

अनुसूचित जाति / जनजाति / ओ.बी.सी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी।

Join telegram

आवेदन प्रक्रिया

प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्यवाही करनी होगी। इस हेतु अभ्यर्थी स्वयं के निवास पर उपलब्ध इंटरनेट सुविध अथवा एम. पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से निम्नानुसार कार्यवाही कर सकते है:

पंजीयन – विभागीय एवं गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को https://rsk.mponline.gov.in/ पर ऑनलाईन पंजीयन करना होगा। विभागीय अभ्यर्थियों को पंजीयन प्रपत्र में पदनाम, कार्यरत संस्था एवं जिला की जानकारी अनिवार्य रूप से देना होगी । पंजीयन हेतु एम. पी. ऑनलाईन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा।

विभागीय अभ्यर्थी पंजीयन उपरांत आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ संबंधित जिलें के जिला शिक्षा अधिकारी / सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को आवेदन प्रस्तुत करेगें।

जिलें में प्राप्त कुल आवेदन को सूचीबद्ध कर अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालय को प्रेषित की जाएगी।.

सभी अभ्यर्थियों को पंजीयन के अवसर पर समस्त आवश्यक दस्तावेज यथा कक्षा – 10वी, 12वी एवं स्नातक के अंकसूची एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करने होगें।

गैर – विभागीय अभ्यर्थियों को उक्त के साथ ही आवश्यकता अनुसार जाति प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र, म.प्र. का मूलनिवासी प्रमाण-पत्र इत्यादि एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करने होगें।

पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को एस.एम.एस. के द्वारा जानकारी प्राप्त होगी।

संस्था चयन

विभागीय अभ्यर्थी ऊपर तालिका में दर्शाए गए जिलों के लिए निर्धारित महाविद्यालय मे ही प्रवेश के लिए पात्र होगें। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात संस्था चयन का विकल्प एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। जहां से अभ्यर्थी अपनी चॉइस फिलिंग कर सकेंगे।

सीट आवंटन

विभागीय उम्मीदवारों का चयन शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति दिनांक के आधार पर वरिष्ठता का क्रम होगा।

समान नियुक्ति तिथि होने पर अभ्यर्थी की आयु को आधार मानकर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी।

सीट आवंटन के आधार पर एम. पी. ऑनलाईन द्वारा अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा एवं पोर्टल पर दर्ज किए गए मोबाईल पर एस. एम. एस. के माध्यम से इस संबंध में सूचित किया जाएगा

महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया

महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु एम. पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अवधि प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी को आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।

महाविद्यालय को आवंटित अभ्यर्थियों की सूची एम. पी. ऑनलाईन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। महाविद्यालय उन्हें प्रदान किए गए आई.डी. एवं पासवर्ड के आधार पर उक्त सूची प्राप्त कर सकेंगें।

अभ्यर्थी को प्रवेश प्राप्त होने पर एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल से सीट अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होगा। इस के आधार पर अभ्यर्थी को संबंधित महाविद्यालय में उपस्थित होकर सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराना होगा तथा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं शुल्क प्राप्त करने पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी एवं स्थान द्वारा संबंधित अभ्यर्थी की सीट लॉक की जाएगी। सीट लॉक होने पर आवेदक का प्रवेश मान्य होगा।

महाविद्यालय द्वारा एम.पी. ऑनलाईन द्वारा उपलब्ध करायी गयी लॉगिन आई.डी. के आधार पर अभ्यर्थियों के प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।

शुल्क भुगतान

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय (02 IASEs, 07 CTEs) में प्रवेश उपरान्त राज्य शासन द्वारा निर्धारित शुल्क एवं संबंधित विश्वविद्यालय के समस्त शुल्क देय होंगे। विभागीय अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश प्राप्त करने के उपरांत पाठ्यक्रम अवधि पूर्ण होने से पूर्व प्रशिक्षण छोड़ने पर प्रशिक्षण अवधि में हुये वेतन भुगतान एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित शुल्क की राशि सम्बन्धित शिक्षा महाविद्यालय में जमा करनी होगी।

B.ed. M.Ed. विभागीय प्रवेश प्रक्रिया समय सारणी 2022 23

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के लिए b.Ed एवं m.Ed विभागीय प्रवेश प्रक्रिया के लिए 2022 23 समय सारणी प्रकाशित कर दी गई है.

विभागीय b.Ed m.Ed करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मई 2022 से प्रारंभ की गई है.

D.El.Ed. Admission 2022-23 : DLED, BED , PG DIPLOMA IN TEACHING, DPSE, CAREER COUNSELLING DIPLOMA ADMISSION 2022-23 हेतु ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, यहां जाने पूरी जानकारी, DIRECT LINK

d.el.ed. #b.ed. #education #mpnews #ded

विभागीय b.Ed m.Ed करने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति विभाग अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों व्याख्याता संवर्ग के लोक सेवकों के लिए b.Ed m.Ed करने की ऑनलाइन आवेदन लिंक digital एजुकेशन पोर्टल द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है. आप नीचे दी जा रही लिंक के माध्यम से b.Ed m.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभागीय b.Ed m.Ed करने के लिए आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया और पर दर्शाई गई है.

विभागीय b.Ed m.Ed 2022 23 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें 👇

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|