MP में 1 सितंबर से तबादलों पर रोक: 31 अगस्त को देर शाम तक जारी होती रही लिस्ट; अंतिम दिन 600 से अधिक तबादले, 20 IAS अफसरों के ट्रांसफर, 240 जेल प्रहरी, 97 DPO और 99 प्राध्यापकों के तबादले Digital Education Portal

Mp transfer 2021 digital education portal, IAS TRANSFER

मध्य प्रदेश में अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर 1 सिंतबर से रोक लग जाएगी। इससे एक दिन पहले 31 अगस्त को लगभग हर विभाग ने तबादला सूची जारी की। सूची जारी होने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक 31 अगस्त को रात 9 बजे तक विभिन्न विभागों में 600 से ज्यादा तबादला आदेश जारी हो चुके थे। इनमें सबसे अधिक जेलों में पदस्थ मुख्य प्रहरी व प्रहरी शामिल हैं। जेल विभाग ने 240 प्रहरियों की तबादला सूची जारी की। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को तीसरी तबादला सूची जारी की। इसमें 99 प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों के नाम हैं। इसी तरह गृह विभाग ने 97 उप संचालक, जिला लोक अभियोजन, एडीपीओ, सहायक जिला लोक अभियोजन अफसरों के तबादले किए हैं।
20 आईएएस अफसरों की भी तबादला सूची जारी की है। जिसमें दो प्रमुख सचिव सहित सचिव व उप सचिव स्तर के 20 आईएएस अफसर शामिल हैं। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव एम सेलवेंद्रम को पंजीयन महानिरीक्षक की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
99 उच्च शिक्षा विभाग ने किए प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल के तबादले

उच्च शिक्षा विभाग

उच्च शिक्षा विभाग।

उच्च शिक्षा विभाग।

उच्च शिक्षा विभाग।
97 उप संचालक, जिला लोक अभियोजन, एडीपीओ, सहायक जिला लोक अभियोजन अफसरों के तबादले

गृह विभाग।

97 उप संचालक, जिला लोक अभियोजन, एडीपीओ, सहायक जिला लोक अभियोजन अफसरों के तबादले।

97 उप संचालक, जिला लोक अभियोजन, एडीपीओ, सहायक जिला लोक अभियोजन अफसरों के तबादले।
20 वैज्ञानिक अधिकारियों के तबादले

गृह विभाग।

गृह विभाग।
MSME ने 4 महाप्रबंधक, 17 प्रबंधक, सहायक प्रबंधक

MSME विभाग।

MSME विभाग।

MSME विभाग।
8 आबकारी उपनिरीक्षक, 7 आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षक

आबकारी विभाग।

जेल विभाग ने किए 240 मुख्य प्रहरी और प्रहरी के तबादले

जेल विभाग।

जेल विभाग।

जेल विभाग।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |