2 डिग्री धारी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर : इस तारीख से मानी जाएगी स्कूलों में पदस्थापना, डीपीआई ने जारी किए यह नवीन निर्देश

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त 2 डिग्री एक साथ करने वाले उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है।

आपको बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की प्रचलित भर्ती अन्तर्गत प्रावधिक रुप से चयनित / प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन में अमान्य किये गये प्रकरणों के विरुद्ध प्राप्त अभ्यावेदनों के क्रम में डीपीआई भोपाल द्वारा समिति गठित की गई थी।
समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट दिनांक 31.03.2022 में एक साथ दो डिग्री अर्जित करने के संबंध में की गई अनुशंसाओं पर प्राप्त प्रशासकीय अनुमोदन के अनुक्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन अन्तर्गत संचालनालय द्वारा एक सत्र में दो उपाधि के संबंध में पूर्व में जारी समस्त निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ऐसे शिक्षकों कि संबंधित शालाओं में नियुक्ति दिनांक को लेकर विभाग में असमंजस बना हुआ था । जिसको लेकर डीपीआई भोपाल द्वारा आज स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
इस तारीख से मानी जाएगी joining
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त होने वाले उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के ऐसे प्रकरण में जिलों द्वारा नियुक्त अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के परीक्षण पश्चात् एक सत्र में दो डिग्री अर्जित होने के आधार पर पदभार ग्रहण करने से रोका गया था। ऐसे प्रकरणों के निराकरण हेतु स्कूल शिक्षा विभाग डीपीआई के परिपत्र क्र. / यू.सी.आर./सी/ 134/नियो/ 2022/777-778, दिनांक 19.04.2022 के अनुसार प्रकरणों का पुनः परीक्षण कर पात्र पाये जाने पर जारी नियुक्ति आदेश के अनुक्रम में पदस्थापना वाली शाला में ग्रीष्मावकाश के उपरान्त दिनांक 10.06.2022 से 15.06.2022 के मध्य कार्यभार ग्रहण कराए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।