Mp board Class 9th 11th Supplimentary Exam 2022 : कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022 घोषित, इस तारीख से आयोजित होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा हेतु समय सारणी घोषित कर दी गई हैं।
परीक्षा का समय कक्षा 9वीं एवं 11वीं हेतु प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। कक्षा ग्यारहवीं के लिए पूरक परीक्षा 13 जून 2022 को सभी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं के लिए पूरक परीक्षा 13 जून 2022 से प्रारंभ होकर 20 जून 2022 तक संपादित होगी।
यह विद्यार्थी दे सकेंगे पूरक परीक्षा
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो विद्यार्थी कक्षा 9वीं में 2 विषय में तथा कक्षा 11वीं में 1 विषय में अनुत्तीर्ण रहे हैं, उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता है। कक्षा 9वीं एवं 11वीं के समस्त विषय की पूरक परीक्षा विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में आयोजित की जाएगी।
class 9th 11th Supplimentary Exam Time table 2022
पूरक परीक्षा की समय सारणी class 9th 11th Supplimentary Exam Time table 2022 डीपीआई भोपाल द्वारा आज घोषित कर दी गई है. पूरक परीक्षा के पात्र विद्यार्थी नीचे दी गई समय सारणी के अनुसार परीक्षा दे सकते हैं.
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा की सुविधा के लिए यहां पर कक्षा 9 वीं कक्षा 11 वीं की पूरक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल उपलब्ध करवाया जा रहा है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा टाइम टेबल को भली भांति गंभीरता के साथ नोट कर लेवे एवं आवश्यक निर्देशों को पढ़ ले.

पूरक परीक्षा के प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे।
कक्षा 9 एवं कक्षा 11 पूरक परीक्षा देने से पूर्व पढ़ ले यह निर्देश
- परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
- परीक्षा केन्द्र पर सभी परिक्षार्थियों को अपने नाक, मुँह को मास्क / नकाब / कपड़े से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ रख सकेंगे।
- अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार न हों।
- परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आयें।
- सर्व संबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें।
- परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
- परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (प्रातः 7:50 पर) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व (प्रातः 7:55 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें।
- समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ संदर्भ हेतु संलग्न है।
एमपी बोर्ड कक्षा 9 वीं 11 वीं पूरक परीक्षा 2022 दिव्यांग बच्चों के लिए मिलेगी यह सुविधा
