भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से राज्य शासन (MP Government) द्वारा प्रदेश के विकास में बड़ी तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा तय किया गया कि प्रत्येक जिले में एक आदर्श सड़क तैयार की जाएगी। लाडली लक्ष्मी सड़क (ladli laxmi road) के नाम से इसे जाना जाएगा। इसके लिए सभी कलेक्टर्स से (collectors) सड़क का चयन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल लाडली लक्ष्मी योजना शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। प्रदेश में अभी फिलहाल 4300000 लाडली लक्ष्मी है। वहीं सड़कों के नाम की घोषणा भी 8 अक्टूबर को किया जाना था लेकिन भाजपा कार्यकर्ता के प्रशिक्षण वर्ग के कारण सम्मेलन को टाल दिया गया था। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद प्रस्तावित लाडली लक्ष्मी सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है।
सरकार की तैयारी के मुताबिक जिला मुख्यालय की सबसे सुंदर सड़क को लाडली लक्ष्मी नाम दिया जाएगा। यह लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी। इसमें लाडली लक्ष्मी नाम से सरकार और योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी। इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी सड़क के दोनों और आकर्षक सजावट की जाएगी। हालांकि फिलहाल सड़क को कैसे सजाए जाना है, इसे सुनिश्चित नहीं किया गया है। जिला मुख्यालय की एक सड़क के प्रति लोगों के रुझान देखने के बाद प्रदेश के अन्य निकायों में भी ऐसे सड़कों का चयन किया जाएगा। फिलहाल सभी जिले के एक सड़क को चुनने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले लाडली लक्ष्मी प्रोत्साहन कानून में संशोधन किया गया था। जिसके तहत उच्च शिक्षा प्राप्त कर ली युवतियों को भी योजना में शामिल किया गया है। साथ ही मई 2022 सरकारी लाडली लक्ष्मी योजना चरणों का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम में प्रदेश भर से बेटियों को बुलाया गया था।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portalशिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, सभी जिलों को मिलेगा लाभ, कलेक्टर्स को निर्देश, जल्द तैयार होंगे प्रस्ताव Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा