माध्यमिक शिक्षा मंडल: 11 दिन बाद भी 12वीं के 7 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के नतीजे नहीं आए Digital Education Portal

- दसवीं की मार्कशीट नहीं पहुंचने से जारी नहीं हो पाया इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट
- परिणाम जारी नहीं होने से ना तो एडमिशन हो पा रहे हैं और ना ही विशेष परीक्षा में शामिल हो पा रहे
माशिमं ने 12वीं का परीक्षा परिणाम 11 दिन (29 जुलाई) पहले घोषित कर दिया है। लेकिन प्रदेश के 7 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी ऐसे हैं जिनका रिजल्ट आज तक जारी नहीं हुआ। ऐसे में ये बच्चे ना तो कॉलेज में एडमिशन ले पा रहे हैं और ना ही विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर पा रहे हैं। बच्चों ने स्कूलों के साथ माशिमं को कई बार शिकायत की। लेकिन परिणाम जारी नहीं हो पाया है।
[quads id=9]प्रदेश के जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट रुका है। वे 12वीं परीक्षा में प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए थे। अन्य परीक्षार्थियों के साथ ही इन्होंने परीक्षा दी। लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ। माशिमं का कहना है कि परीक्षा आवेदन के दौरान इन परीक्षार्थियों की दसवीं की अंकसूची अपलोड नहीं हुई। इससे रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। सवाल उठता है कि जब अंकसूची अपलोड नहीं हुई तो इतने सारे बच्चे परीक्षा में कैसे शामिल हो गए। क्योंकि बगैर दसवीं पास किए कोई स्टूडेंट 12वीं की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है। अब माशिमं आवेदन भरने वाली संस्था से इन स्टूडेंट की दसवीं की मार्कशीट मांग रहा है।
मंडल हमें यह बताए कि हमारा रिजल्ट आएगा या नहीं
मेहताजी का वास निवासी महेंद्र सिंह ने बताया बगैर दसवीं की अंकसूची के तो आवेदन स्वीकार ही नहीं होता है तो फिर मंडल यह क्यों बोल रहा है कि हमारी दसवीं की अंकसूची नहीं मिली। सभी का रिजल्ट आ गया है लेकिन हमारा रिजल्ट नहीं आया है। हम दस दिन से परेशान हो रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बांगरोद के देवेंद्रसिंह ने बताया कि कोरोना के कारण जनरल प्रमोशन मिल गया है। फिर भी हमारा रिजल्ट रोक दिया। इससे हम एडमिशन भी नहीं ले पा रहे हैं। आखिर आवेदन जमा करने के दौरान क्या देखा जो माशिमं बोल रहा है कि आपकी मार्कशीट फिर से लोड करो। यह पूरी तरह से माशिमं की ही गलती है। मंडल की लापरवाही से ही यह हुआ है। मंडल हमें यह बताए कि हमारा रिजल्ट घोषित होगा या नहीं।
[quads id=7]
रिजल्ट रुकने से ये परेशानी आ रही
- कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं।
- ऐसे परीक्षार्थी जो रिजल्ट से असंतुष्ट हैं उनके लिए आगामी दिनों में विशेष परीक्षा होना है लेकिन मार्कशीट जारी नहीं होने से वे परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। जबकि इसकी आखिरी तारीख 10 अगस्त है। ऐसे में ये सभी स्टूडेंट इस परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।
- ऐसे स्टूडेंट जिन्हें नौकरी या अन्य जगहों पर मार्कशीट देना है। वे पास होने के बाद भी नहीं दे पा रहे हैं।
मंडल की लापरवाही से परेशान हो रहे स्टूडेंट
इसके लिए पूरी तरह से माशिमं ही जिम्मेदार है क्योंकि आवेदन के दौरान स्कूलों ने मार्कशीट भी अटैच की थी। इसके बाद भी अब माशिमं बोल रहा है कि मार्कशीट अपलोड नहीं हुई। ऐसा था तो आवेदन जमा कराने के दौरान क्या देखा। यदि पहले जांच हो जाती तो शायद आज हजारों बच्चों का रिजल्ट नहीं रुकता। अब मंडल बोल रहा है कि मार्कशीट अपलोड करों तो कई बच्चो के तो फोन ही नहीं लग रहे हैं। वहीं कई बच्चे बाजना में रहते हैं। हम उन्हें कहां ढूंढे। यह पूरी तरह से मंडल की ही लापरवाही है जो बच्चों का रिजल्ट रुक गया।
-दीपेश ओझा, प्रदेश अध्यक्ष, मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ
4 से 5 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा
जिन स्टूडेंट का रिजल्ट रुका है। उन्होंने दसवीं की परीक्षा अन्य बोर्ड से दी थी। इसके बाद माशिमं से 12वीं की परीक्षा दी थी। उनकी दसवीं की अंकसूची अपलोड नहीं हो पाई। इससे रिजल्ट रुका है। रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। चार से पांच दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
-उमेश ठाकुर, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |