पीजी कोर्स के लिए 1193 आवेदन आए,262 में मिली गलतियां: पीजी कोर्स की 14 अगस्त को आएगी पहले चरण में प्रवेश की सूची Digital Education Portal

सरकारी और निजी महाविद्यालयों में नवीन शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स में पहले चरण में प्रवेश के लिए सत्यापन का आखिरी दिन था। जिले के पांच सरकारी कॉलेजों में पीजी कोर्स के 1193 आवेदन सत्यापन के लिए आए। इसमें से 262 आवेदन को सत्यापनकर्ताओं ने गलतियों के कारण लौटा दिया। सत्यापनकर्ताओं ने आवेदक विद्यार्थियों को फोनकर प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी ली। जो विद्यार्थी दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले थे। उनके प्रमाण पत्रों के रिकार्ड मोबाइल पर बुलाकर ही जांच किया। इसके कारण छात्र-छात्राओं को सत्यापन केंद्र आने की ज़रुरत नहीं पड़ी। पीजी कोर्स में प्रवेश की पहली चरण की मेरिट सूची 14 अगस्त को आएंगी।
[quads id=10]19 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेनी होगी। पीजी कोर्स के लिए 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन और सत्यापन का शुरू हुआ था। रजिस्ट्रेशन सात अगस्त तक हुए। उच्च शिक्षा विभाग ने एसएन कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, मूंदी, पंधाना और हरसूद शासकीय महाविद्यालय को यूजी-पीजी कोर्स के लिए सत्यापन केंद्र बनाया है। जिले में एसएन कॉलेज में 405, गर्ल्स कॉलेज में 225 और हरसूद कॉलेज में 120 पीजी कोर्स में विभिन्न विषयों की सीट है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |