
हाल ही में रेलवे, इंडियन बैंक, रक्षा मंत्रालय, आईटीबीपी और पश्चिम बंगाल पुलिस में 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू हुई है। इनमें अफसर, अप्रेंटिस, डिविजन क्लर्क, कॉन्स्टेबल सहित कई पदों पर नियुक्ति की जानी है। इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं भी मांगी गई है। ऐसे में आपके लिए सरकारी क्षेत्र में कहां-कहां मौके हो सकते हैं, यहां जान सकते हैं-
रेलवे में 5,636 पोस्ट, ऑनलाइन करना होगा अप्लाई
रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली हैं। योग्य उम्मीदवार आज से इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कटिहार (KIR) और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार (APDJ), रंगिया (RNY) जैसी वर्कशॉप एवं यूनिट्स में अप्रैंटिस के कुल 5636 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और एलिजीबल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे एनएफआर अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला/एसटी/एससी उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।
जरूरी योग्यता: 15 से 24 वर्ष के उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (आईटीआई) भी होना चाहिए। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल की 1666 पोस्ट
पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकली हैं। युवती और युवक दोनों के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 1666 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1410 पद पुरुष और 256 पद महिला कॉन्स्टेबल के हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून है।

आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) या इसके समकक्ष बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही कैंडिडेट को बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखना आना चाहिए। यह शर्त उन कैंडिडेट्स पर लागू नहीं होगी, जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उपखंडों के स्थायी निवासी है।
पश्चिम बंगाल राज्य के सामान्य वर्ग के कैंडिडेटों को कुल 170 रुपये का भुगतान करना होगा, जहां आवेदन शुल्क 150 रुपये और प्रोसेसिंग फीस 20 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेटों को केवल 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करने होंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
इंडियन बैंक ने निकाली स्पेशलिष्ट ऑफिसर की 312 वैकेंसी, 63 से 90 हजार तक होगी सैलरी
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 312 पदों पर भर्ती शुरू की है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जून 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं और एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी कर लें।

जरूरी योग्यता के तहत कैंडिडेट सीए या आईसीडब्ल्यूए या सीएस हो। संबंधित कार्य में 3 साल, 5 साल या 7 साल का अनुभव प्राप्त हो। बता दें कि पद के अनुसार बैंक ने योग्यताएं और अनुभव अलग-अलग तय किए गए हैं।
जहां तक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए आयु सीमा का सवाल है तो कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 23 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेटों को आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेटों को तीन साल और दिव्यांग वर्ग को दस साल की छूट है।
एप्लिकेशन फीस के तौर पर कैंडिडेट को 850 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट को 175 रुपये देना होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
ITBP में हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई की 286 रिक्तियां, 12वीं पास करें अप्लाई, 51,000 रुपए सैलरी
भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल (HC) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के कुल 186 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
इसके तहत पुरुष (मेल) की 154 वैकेंसी और महिला (फीमेल) की 25 पोस्ट हैं। वहीं, 107 रिक्तियां विभागीय उम्मीदवारों के लिए हैं। इनके लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया 8 जून से शुरू की जाएगी। इन पदों के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
जरूरी योग्यता, आयु सीमा एवं अन्य मानदंड : हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, एएसआई पदों के लिए भी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और 80 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन और कंप्यूटर पर 50 मिनट में अंग्रेजी में या 65 मिनट में हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन की गति होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य सभी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
क्लर्क सहित 170 से ज्यादा पोस्ट, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
डिफेंस मिनिस्ट्री ने क्लर्क की पोस्ट सहित 174 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय सेना में मैटेरियल असिस्टेंट , लोअर डिवीजन क्लर्क , फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस (गार्डनर), एमटीएस (मैसेंजर) और ड्राफ्ट्समैन के कुल 174 पोस्ट पर रिक्रुटमेंट की जाएगी।

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mod.gov.in/ पर जरूर जाएं। 18 से 25 साल तक की उम्र के कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे। अप्लाई करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में इस विज्ञप्ति के प्रकाशन के 21 दिनों तक मानी जाएगी।
जानें जरूरी योग्यता
- मैटेरियल असिस्टेंट: इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेंट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
- लोअर डिवीजन क्लर्क: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
- फायरमैन: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
- ट्रेड्समैन मेट: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
- एमटीएस (गार्डेनर): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
- एमटीएस (मैसेंजर): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
- ड्राफ्ट्समैन: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और ड्राफ्ट्समैन-शिप (सिविल) में दो वर्ष का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
-
भारतवंशी लड़की ने 90 सेकेंड में जीते 38 लाख: उम्र-13 साल, बताई 22 अक्षरों वाले शब्द की सही स्पेलिंग, अमेरिकी कॉम्पिटिशन में रचा इतिहास, VIDEO
- कॉपी लिंक
शेयर
-
11 नंबर से चूका UPSC परीक्षा, नहीं टूटा हौसला: रजत सांबियाल बोले-10 साल की तैयारी, सपने हुए खाक, पर फिर उठ खड़ा होऊंगा, ट्वीट वायरल, महिला एस्पिरेंट्स ने सराहा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
मुकाम पर महिलाएं: ज्योति ने तीसरी बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, मां दूसरों के घरों में करती काम, पिता हैं सिक्योरिटी गार्ड
- कॉपी लिंक
शेयर
-
करिअर दिशा: डॉक्टरी कराने वाला NEET-EXAM नजदीक, अब बचे बस 45 दिन, समझें सक्सेस का अचूक फॉर्मूला
- कॉपी लिंक
शेयर
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |