एडमिशन प्रोसेस: फर्स्ट सीएलसी राउंड आज से, 11 जून तक होंगे यूजी के रजिस्ट्रेशन; पीजी में कल से Digital Education Portal

कॉलेजों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया के तहत यूजी के लिए शुक्रवार से फर्स्ट कॉलेज लेवल कांउसलिंग (सीएलसी) राउंड शुरू होगा। पीजी का पहला राउंड शनिवार से होगा। उच्च शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक सीएलसी के 3 राउंड होंगे।
नए रजिस्ट्रेशन के लिए
3 से 11 जून तक यूजी में नए रजिस्ट्रेशन, कॉलेज, कोर्स, विषय समूह का विकल्प देना। ऑनलाइन डॉक्यूमेंट़्स का वेरिफिकेशन भी इसी अवधि में होगा।
पीजी में इसके लिए 4 से 13 जून निर्धारित है।
मेरिट लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगेगी
कॉलेजों द्वारा यूजी की मेरिट लिस्ट 17 जून, पीजी की मेरिट लिस्ट 18 जून को नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।
अपग्रेडेशन में रिक्त सीट
जाे कॉलेज अलॉट होगा उसमें यूजी के लिए एडमिशन फीस 16 से 19 जून तक जमा कर सकेंगे। जबकि पीजी में एडमिशन के लिए 20 जून तक फीस जमा हो सकेगी। अपग्रेडेशन में रिक्त हुई सीट पर यूजी के लिए अलॉटमेंट 20 जून जबकि, पीजी के लिए 21 जून को जारी होंगे।
- फीस का भुगतान : अपग्रेडेशन में खाली हुई सीट पर अलॉटमेंट होने के बाद यूजी की फीस 20 से 23 जून तक जमा होगी जबकि पीजी की फीस 21 से 23 जून तक जमा की जा सकेगी।
- सेकंड सीएलसी राउंड : यूजी के लिए 13 जून से शुरू हाेगा। 20 जून तक रजिस्ट्रेशन, विषय चयन, डॉक्यूमेंट़्स वेरिफिकेशन होगा। पीजी का यह राउंड 14 से 21 तक चलेगा। यूजी की मेरिट लिस्ट 24 और पीजी की लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी।
- थर्ड सीएलसी राउंड: राउंड यूजी के लिए 22 जून से शुरू होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन आदि 28 जून तक होंगे। पीजी में यह 23 से 30 जून तक होगा। पीजी में यह 4 से 7 जुलाई तक होगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal