CBSE Class 12th result 2021: केवीएस और सीटीएसए स्कूलों के 100% स्टूडेंट्स हुए पास Digital Education Portal

CBSE Class 12th result 2021: इस साल जेएनवी और सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 99.94% और 99.72% है। 2020 में इन स्कूलों का पास प्रतिशत क्रमश: 98.70 और 94.94 प्रतिशत रहा था।
CBSE Class 12th result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने शुक्रवार को कक्षा 12 के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय और सीटीएसए स्कूलों के 100 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए हैं। 2020 में इन स्कूलों का पास प्रतिशत क्रमशः 98.62 प्रतिशत और 98.23 प्रतिशत था। साल 2021 में सरकारी स्कूलों में भी छात्रों के पास प्रतिशत में जबरदस्त उछाल आया है। 12वीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल छात्रों में 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 99.13 लड़के फीसदी पास हुए हैं।
Read More: CBSE Class 12 Result 2021 Live Updates: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम
यहां से करें रिजल्ट चेक
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Read More: MSBHSE HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड आज कर सकता है नतीजों की तारीख का ऐलान
सहायता प्राप्त स्कूलों ने लगाई सबसे बड़ी छलांग
स्वायत्त और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने पास प्रतिशत में सबसे बड़ी छलांग लगाई है। इन स्कूलों ने 2020 में स्वायत्त स्कूलों के 88.22 प्रतिशत की तुलना में इस साल 99.48 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया है। जेएनवी और सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत इस साल 99.94 प्रतिशत और 99.72 प्रतिशत है, जबकि पिछले साल यह क्रमश: 98.70 प्रतिशत और 94.94 प्रतिशत था।
सीबीएसई के 99.37% छात्र हुए पास
इस वर्ष सीबीएसई के स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 दर्ज रहा। यह 2020 के 88.8 प्रतिशत से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। 65,184 छात्रों को आज अपना परिणाम नहीं मिला है क्योंकि उनके परिणाम अभी भी संसोधित किए जा रहे हैं। सीबीएसई ( CBSE ) अपना रिजल्ट 5 अगस्त को घोषित करेगा।
Read More: मेडिकल कोर्सेज में ओबीसी को 27% और ईडब्लूएस को 10% आरक्षण, इन छात्रों को मिलेगा केंद्र के फैसले का लाभ
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |