CBSE

CBSE कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10, 12 की तिथियां जारी, 22 से 29 सितंबर तक होंगे एग्जाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) आज कक्षा 10, 12 की इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर तक और 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 28 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि इम्प्रूपवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा सितंबर के अंत तक आयोजित कराई जाएंगी और इस संबंध में आज नोटिफकेशन जारी किया जाएगा।

CBSE कक्षा 12 कम्पार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट-

N2119246201e20585406d4c8c66a909e07dab2289e222388a88f6d914919d96b84b0c14736
Cbse कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10, 12 की तिथियां जारी, 22 से 29 सितंबर तक होंगे एग्जाम 9

सुप्रीम कोर्ट आज छात्रों की ओर से कम्पार्टमेंट परीक्षा को चुनौती देने वाली दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।

N211924620ebad9fd5f0b4c8c52717f7f33de27447d5957daca0676401deda72167d66b2fc
Cbse कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10, 12 की तिथियां जारी, 22 से 29 सितंबर तक होंगे एग्जाम 10
N211924620b8ecf48421ee116bcbab6f4ba3444f02645b69e168b56520c9781ff4b9b0fbec
Cbse कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10, 12 की तिथियां जारी, 22 से 29 सितंबर तक होंगे एग्जाम 11

अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 10 सितंबर तय की है। याचिका कर्ताओं ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कम्पार्टमेंट परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।

CBSE Class 10 Compartment Exam Dates

N211924620d9a1dad7b5b96ffed0decd66c6910b62270cb088c1c65e01e764288ea18ba752
Cbse कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10, 12 की तिथियां जारी, 22 से 29 सितंबर तक होंगे एग्जाम 12

इससे पहले सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट बताया था कि कम्पार्टमेंट परीक्षा की सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो फेल हो गए हैं या असेसमेंट स्कीम के तहत जारी किए गए रिजल्ट से खुश नहीं हैं। सीबीएसई ने यह भी बताया कि कम्पार्टमेंट की परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर आयोजित कराई जाएंगी।

बोर्ड ने यह भी बताया कि यदि कम्पार्टमेंट परीक्षाएं नहीं आयोजित कराई जातीं तो इससे बहुत से छात्रों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

इसी बीच छात्रों और कुछ पैरेंट्स सीबीएसई के परीक्षा कराने के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। उनका मानना है कि महामारी के दौरान परीक्षाएं कराना छात्रों की जान को खतरे में डालना साबित होगा।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को पत्र लिखकर परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। छात्र संगठन की ओर से कहा गया है कि बहुत से छात्रों को बिना परीक्षा ही नंबर देकर पास कर दिया गया ऐसे कम्पार्टमेंट कराने का फैसला कैसे उचित होगा।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|