CBSE 10th 12th Result 2022 क्लास की टॉपर ने दिए सफलता के टिप्स: रीवा में नैंसी त्रिपाठी को मिले 97.2 प्रतिशत अंक, बोलीं- टीचर की बातों को करें फॉलो, रोजाना पढ़े 6 से 7 घंटे Digital Education Portal
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 22 जुलाई की दोपहर कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए है। जारी रिजल्ट में सेंट्रल एकेडमी स्कूल की छात्रा नैंसी त्रिपाठी ने 10th क्लास में 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ रीवा जिले में टॉप किया है। वहीं सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्रभाकर पटेल को 12th क्लास में 95 फीसदी अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में शीघ्र स्थान पाया है।
Digital Education Portal से बातचीत में नैंसी त्रिपाठी पुत्री एके त्रिपाठी निवासी ढेकहा ने सफलता के टिप्स दिए। कहा सभी बच्चों को टीचर की बातों को फॉलो करना चाहिए। रोजाना कम से कम 6 से 7 घंटे पढ़ाई करें। ध्यान रहे हमे सभी विषयों की पढ़ाई करनी है। ये भूल में मत रहे कि सिर्फ गणित और इंग्लिश कठिन है। क्योकि इस चक्कर में आपकी तैयारी डिस्टर्ब हो सकता है।
कोशिश करें कि रोजाना का होम वर्क डेली खत्म हो जाए। क्योंकि एक दिन मिस हुआ, मतलब आप पढ़ाई में लापरवाह हो जाएंगे। स्कूल में गुरुजनों द्वारा रोजाना बताई गई हर बातों पर अमल करना चाहिए। साथ ही प्रापर तरीके से डाइट लें। पढ़ाई के चक्कर में भोजन न मिस करें। क्योंकि जब आप रोजाना बराबर खाना खाएंगे, तभी उर्जा मिलेगी।
कक्षा 10वीं के 212 छात्रों में 208 बच्चे फस्ट
प्राचार्य डीके पाठक ने बताया कि सेंट्रल एकेडमी स्कूल में कक्षा 10वीं के सत्र 2022 में 212 छात्रों में 208 बच्चे फस्ट आए है। 4 बच्चे सेकंड डिवीजन आए है। सबसे अच्छा परिणाम नैंसी त्रिपाठी का आया है। जिसने 97.2 अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, गौरव त्रिपाठी 96.8 अंकों के साथ स्कूल में सेकंड और तरूण सिंह 96 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पाया है।
प्रभाकर पटेल 12th क्लास के टॉपर
चेयरमैन प्रवीर मिश्रा ने कहा कि कक्षा 12वीं के 93 बच्चों में 92 बच्चे फस्ट डिवीजन आए है। वहीं एक बच्चा गुड सेकंड आया है। विद्यालय के प्रभाकर पटेल 95 फीसदी अंकों के साथ 12th क्लास में टॉप किए है। जबकि फलक मंसूरी 94 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है। इसी तरह अमित सिंह 93.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाकर स्थल का नाम रोशन किए है।
100 में से 100 अंक आए
केन्द्रीय विद्यालय धार का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। कक्षा 12वीं का 94 प्रतिशत व 10 वीं का 77 प्रतिशत परिणाम रहा। साथ ही कक्षा 12 में विज्ञान संकाय में टॉप राजसी देशपांडे 95 प्रतिशत व कॉमर्स में टॉपर चित्रांशी शर्मा 94 प्रतिशत रहा। तथा विद्यार्थियों में कक्षा 12 वीं की चित्रांशी शर्मा ने बिज़नेस स्टडीज़ में 100 में से 100 अंक व कक्षा 10 वीं के हिमांशु चौहान ने सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है।
टीचरों की मदद से वीकनेश को किया कम
12 वीं के छात्र आयुष मोरी ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। अपनी सफलता को लेकर आयुष ने बताया कि शुरुआती दौर से ही रोज स्टडी करना शुरु कर दी थी, स्कूल में सिखाए जाने वाले टॉपिक को घर जाकर रिविजन किया। इस दौरान सब्जेक्ट को लेकर अपनी वीकनेस तलाश की, जिसे स्कूल के टीचरों की मदद से दूर किया। जिसके कारण ही मुझे पहला स्थान मिला है। सीके चंदेल मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने पुनः एक बार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
कक्षा 12वीं में आयुष माधवराव मोरी ने 91.6% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर ऋशिता ऋषि सेठ 90.2ः से उत्तीर्ण हुई एवं तृतीय स्थान पर अभिजीत सुरेश चंद्र वर्मा 87 प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 98.3ः रहा जिसमें 73ः छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 10वीं में किंजल आनंद अग्रवाल ने 95.6ः अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आषी जितेंद्र अग्रवाल ने 89.2ः अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान पर आदित्य कृष्ण गोपाल सुरेका ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा तथा 60 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
खबरें और भी हैं…
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalCbse 10Th 12Th Result 2022 क्लास की टॉपर ने दिए सफलता के टिप्स: रीवा में नैंसी त्रिपाठी को मिले 97.2 प्रतिशत अंक, बोलीं- टीचर की बातों को करें फॉलो, रोजाना पढ़े 6 से 7 घंटे Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा