केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 22 दिसंबर को दोपहर 4:00 बजे करेंगे शिक्षकों से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पर चर्चा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 22 दिसंबर को दोपहर 4:00 बजे करेंगे शिक्षकों से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पर चर्चा
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का खंडन करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पष्ट किया है कि शीघ्र ही बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से चर्चा अब 22 दिसंबर को
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से अब 22 दिसंबर 2020 को दोपहर 4:00 बजे लाइव चर्चा करेंगे। इससे पूर्व यह लाइव कार्यक्रम 17 दिसंबर 2020 को निर्धारित किया गया था। जिसे अब 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
विद्यार्थियों से कर चुके हैं लाइव चर्चा, शिक्षकों से प्रश्न किए थे आमंत्रित
CBSE board परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कुछ दिन पूर्व ही देश के विद्यार्थियों से लाइव रहकर बातचीत कर चुके हैं। जिसमें विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब के साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी केंद्र शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री सीधे देश के लाखों शिक्षकों से रूबरू होना चाहते हैं। इसके लिए पूर्व में यह कार्यक्रम 17 दिसंबर को नियोजित था जो कि अब 22 दिसंबर 2020 को दोपहर 4:00 बजे होगा। इसके लिए देश के लाखों शिक्षकों से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्वयं प्रश्न एवं उनकी शंकाओं के बारे में ऑनलाइन समाधान करने के लिए प्रश्न आमंत्रित किए थे।