सीईटी: अब 12 को नहीं आएगा रिजल्ट, मॉडल आंसर-की में भी समय लगेगा Digital Education Portal

- 4 सितंबर की स्पेशल एग्जाम के बाद तय होगा नया शेड्यूल
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की मंगलवार को हुई सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का रिजल्ट अब 12 को नहीं आ पाएगा। न ही इस हफ्ते मॉडल आंसर-की जारी हो पाएगी। चूंकि 4 सितंबर को यूनिवर्सिटी को बचे हुए 1800 से ज्यादा छात्रों की स्पेशल एग्जाम लेना होगी। उसके बाद ही दोनों एग्जाम की मॉडल आंसर-की एक साथ जारी होगी। फिर आपत्ति बुलाकर उसका निराकरण होगा। उसके बाद रिजल्ट आएगा। काउंसलिंग का भी शेड्यूल साथ में जारी होगा।
41 कोर्स की 2800 सीटें भरी जाएंगी
सीईटी 31 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित हुई। इसमें 12 हज़ार 276 उपस्थित हुए। ग्रुप ए में 5411 की तुलना 4932 छात्र शामिल हुए। जबकि ग्रुप बी में 5992 में से 4943 छात्र उपस्थित हुए। ग्रुप सी में 3208 में से 2401 छात्र एग्जाम में शामिल हुए। डीएवीवी के 16 टीचिंग विभागों के 41 कोर्स की 2800 सीटों के लिए यह परीक्षा हुई। जिन छात्रों को इंदौर के बजाय अन्य शहरों में सेंटर अलॉट किया गया था। उनमें से करीब 1800 की अलग से एग्जाम 4 सितंबर को होगी। सीईटी समन्वयक डॉ.कन्हैया आहूजा के अनुसार जल्द नया शेड्यूल जारी कर देंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |