Govt SchemeUP

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन: Kanya Sumangala Yojana – Digital Education Portal

Kanya Sumangala Yojana | UP Kanya Sumangala Scheme 2021 |  कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन | Apply Online, Application Form | mksy.up.gov.in | कन्या सुमंगला योजना 2021 रजिस्ट्रेशन

MKSY Official Portal को उत्तर प्रदेश के लोगो को राहत पहुंचने के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा लॉन्च कर दिया गया है | mksy.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से राज्य की बेटियों को आसानी से पंजीकृत किया जा सकता है |मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का ऑफिसियल पोर्टल राज्य के नागरिको को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है |प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Kanya Sumangala Yojana से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

mksy.up.gov.in | Kanya Sumangala Yojana

उत्तर प्रदेश के कई लोगो को ऑफलाइन आवेदन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें काफी दिक्कते हो रही है अब वह लोग अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए Department of Women And Child Development की official [email protected] mksy.up.gov.in पर जाकर आसानी से आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा प्राप्त कर सकते है |राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने से उत्तर प्रदेश के लोगो को कोई मुश्किल नहीं होगी और वह  Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana के ज़रिये अपनी बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान कर सकते है |

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश | MKSY Official Website

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत राज्य के किसी भी परिवार में बेटी के जन्म से लेकर स्नातक /डिप्लोमा /डिग्री की पढाई का सारा  खर्च राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा | इस  कन्या सुमंगला योजना 2021 के तहत बेटियों को जन्म से लेकर पढाई तक 15000 रूपये की कुल धनराशि  सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी |यह कुल धनराशि बेटियों को 6 किश्तों में दी जाएगी जिससे कन्याओ को पढाई करने में कोई आर्थिक समस्या न हो |

Kanya sumangala yojana

कन्या सुमंगला योजना (mksy.up.gov.in)

उत्तर प्रदेश राज्य  के जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने की वजह से अपनी बेटी की अच्छी परवरिश नहीं कर पा रहे है और उन्हें उच्च शिक्षा भी प्रदान नहीं कर पा रहे है उन लोगो के लिए Uttar Pradesh Kanya Sumangala Scheme 2021 काफी लाभदायक साबित होगी | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है और अपनी बेटी को जन्म से ही अच्छा भविष्य दे सकते है | इस MKSY 2021 (mksy.up.gov.in) के तहत कन्याओ के परिवार की वार्षिक आय सीमा 3 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए तभी वह कन्याये इस योजना की पात्र बन सकती है |

कन्या सुमंगला योजना 2021 की 6 श्रेणियाँ

श्रेणी
1 –
   उत्तर
प्रदेश के जिन नवजात
बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके पश्चात्
हुआ है उन लड़कियों
को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता
प्रदान की जाएगी |

श्रेणी
2-
   इसके बाद
जब लड़की के 1 वर्ष के अंदर टीकाकरण
हुआ हो और उसका
जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले न
हुआ हो  उसे
1000 रूपये की धनराशि प्रदान
की जाएगी |

Join whatsapp for latest update

श्रेणी
3-
  इसमें
वह बालिका  सम्मिलित
होगी  जिसने
चालू शैक्षिणिक सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश लिया हो उसे सरकार
की ओर से 2000 रूपये
दिए जायेगे |

श्रेणी
4-
  इसमें जिस
बालिका ने  चालू
शैक्षिणिक सत्र के दौरान कक्षा
6 में प्रवेश लिया हो उसे 2000 रूपये
की धनराशि से लाभांवित किया
जायेगा |

Join telegram

श्रेणी
5-
   इसमें
वह बालिका शामिल होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा
9 में प्रवेश लिया हो उन्हें 3000 रूपये
की धनराशि प्रदान की जाएगी |

श्रेणी
6-
  इस श्रेणी
में बालिका के 10 /12 वी उत्तीर्ण करने
के बाद स्नातक /डिग्री या कम से
कम डिप्लोमा के लिए प्रवेश
लिया हो उन्हें 5000 रूपये
की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

किश्त दी
जाने वाली धनराशि
कन्या के जन्म होने पर 2000 रूपये
बेटी के टीकाकरण होने पर 1000 रूपये
कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश करने के उपरांत 2000 रूपये
कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश करने के उपरांत 2000 रूपये
कन्या के कक्षा 9 में प्रवेश करने के उपरांत 3000 रूपये
कन्या के 10 वी तथा 12 वी उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक /डिग्री या कम से कम डिप्लोमा में प्रवेश के उपरांत 5000 रूपये

Objective of Kanya Sumangala Yojana

राज्य सरकार का Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme 2021 का शुरू करने का उद्देश्य है क़ि राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए  15000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना और बेटियों को समाज में लड़को के समान अधिकार दिलाना |इस योजना के ज़रिये भ्रूण हत्या को रोकना और उत्तर प्रदेश के लोगो की लड़कियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलना और उन्हें जागरूक करना |इस Kanya Sumangala Scheme 2021 के ज़रिये राज्य की कन्याओ को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना |

Key Facts of Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme 2021

  • इस योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से स्नातक /डिग्री /डिप्लोमा तक की पढाई के लिए 15000 रूपये की  कुल धनराशि प्रदान की जाएगी |
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है |
  • इस योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा जिसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • लाभार्थियों को भेजी जाने वाली धनराशि PFMS  के माध्यम से भेजी जाएगी |
  • इस योजना के तहत एक परिवार की केवल 2 बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जायेगा और परिवार का आकर अधिकतम 2 बच्चो का होना चाहिए |

जरूरी दस्तावेज कन्या सुमंगला योजना

  • आवेदक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • कन्या जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Kanya Sumangala Yojana Registration

राज्य के जो लोग के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को follow करे-

  • सर्वप्रथम आवेदक को Department of  Women and Child Development की MKSY Official Website  पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Citizen Service Portal का विकल्प दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे |ऑप्शन पर क्लिक करे के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको सहमति का का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस ऑप्शन पर ‘मै सहमत हूँ’ पर टिक कारण होगा और ‘जारी रखे’ पर क्लिक करना होगा|इस पर क्लिक करने के बाद आप अगला पेज खुल जायेगा जिस पर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा |
  • Registration form में  पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर और OTP डालकर सत्यापित करना होगा |सत्यापित होने के बाद आपका पंजीकरण हो जायेगा |
  • सफल पंजीकरण के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर यूज़र आईडी प्राप्त होगी | इस यूज़र आईडी के आपको लॉगिन करना होगा |
Mksy. Up. Gov. In
  • फिर आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा | इसके बाद आपको लड़की का पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |
Application form mksy. Up. Gov. In
  • इस फॉर्म में   पूछी गयी जानकरी सही सही भरे और अपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड कर दे और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपकी बेटी इस MKSY  की पात्र बन जाएगी |

Contact Number details

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content