educationMp news

मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर को स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव इंदौर की कार्यशाला में आएंगे मुख्यमंत्री Digital Education Portal

सुबह 9 बजे से सभी नगरों में प्लॉग रन। स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले होंगे सम्मानित।

भोपाल। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव 25 दिसंबर को सभी नगरीय निकायों में आयोजित होने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारियों का शंखनाद हो रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 25 दिसंबर को सुबह 9 से 10:45 बजे तक सभी नगरीय निकायों में प्लॉग रन होगी। इसके बाद इंदौर में स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला होगी, जिसका सीधा प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्लॉग रन

प्लॉग रन में शहरों के जन-प्रतिनिधि, युवा, महिला-पुरूष, अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। प्लॉग रन का आशय जागरूक नागरिकों के ऐसे भ्रमण अभियान से है, जिसमें वे अपने रास्ते में आने वाले सूखे कचरे का संग्रहण करते हुए आगे बढ़ते हैं।

नागरिकों से संवाद और स्वच्छता गान का विमोचन

मुख्यमंत्री चौहान ‘स्वच्छता गान’ गायकों और पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान नगरीय निकाय देवास, मूंदी एवं सागर में उपस्थित सफाई मित्रों और नागरिक समूहों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के स्वच्छता गान, पुस्तिकाओं और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 शहरों की 75 बदलाव की कहानियों की डिजिटल कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे।

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन

Join whatsapp for latest update

मुख्यमंत्री इंदौर से ही सतना फ्लाइओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री खंडवा रोड राधास्वामी के पास नगर निगम इंदौर द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन, मालवा मिल चौराहा में संत बालीनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण और चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर इंदौर मेट्रो लाइन के 16 मेट्रो स्टेशन का भूमि-पूजन करेंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि सुबह 11 से 12 बजे तक नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वच्छता कर्मी, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों, रेसीडेंट वेलफेयर सोसायटी और अशासकीय स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि अपने शहर के कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता की शपथ लें और प्लॉग रन में भी शामिल हों। इंदौर में होने वाले स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, वेबकास्ट, यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जाएगा।

Join telegram
  • #Swachta Prerna Mahotsav
  • #clean india
  • #Chief Minister shivraj singh chouhan
  • #indore nagar nigam
  • #indore number one
  • #Madhya Pradesh news
  • #Indore Swachta workshop

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content