Cm Rise School Live Update : सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर डीपीआई ने जारी किए यह नवीन दिशा निर्देश, नवनियुक्त शिक्षक बने रहेंगे cm rise स्कूलों में, चयनित शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 31 मई को, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राजे स्कूलों में प्राचार्य प्राचार्य उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में इसी सत्र से प्रथम चरण के 375 स्कूलों को प्रारंभ किया जाना है जिसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
प्रथम चरण के लिए चयनित सीएम राइस स्कूलों के लिए प्राचार्य, उप प्राचार्य, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक ,प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी किए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों को 1 जून 2022 से नवीन पदस्थापना वाले सीएम राइज स्कूलों में जॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा चयनित प्राचार्य उप प्राचार्य उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक,प्राथमिक शिक्षक आदि के लिए संबंधित संस्थाओं में पदस्थापना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

नवनियुक्त शिक्षक बने रहेंगे सीएम राइज स्कूलों में
सीएम राइज स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक ऐसे नवनियुक्त शिक्षक जो कि सीएम हाई स्कूल में नियुक्त हुए हैं, एवं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं, वह भी उन्ही सीएम राइज स्कूलों में यथावत बने रहेंगे। जहां पर उनकी नियुक्ति हुई है , अर्थात ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम राइस स्कूल के लिए विभाग द्वारा सीधे मौका दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में पिछले महीने उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की गई है। इन नियुक्तियों में कई शिक्षकों की नियुक्ति ऐसे स्कूलों में की गई है ,जो सीएम राइज स्कूल के रूप में चयनित थे । ऐसी स्थिति में विभाग एवं शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, कि यदि नवनियुक्त शिक्षक जिस स्कूल में पदस्थ है वह सीएम राइज के लिए चयनित है, तो क्या उन्हें कहीं और पदस्थापना दी जाएगी ?
यहां पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज जारी निर्देश में यह बात स्पष्ट कर दी गई है , कि ऐसे शिक्षक जो कि सीएम राइज चयनित शालाओं में नियुक्त हुए हैं। वे वहीं पर बने रहेंगे । इसके लिए उनकी कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी । विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों को सीएम राइज स्कूलों के लिए पात्र मान लिया गया है।
पूर्व से सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की होगी अन्यत्र स्कूलों में पदस्थापना
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यहां यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसे विद्यालय जो कि सीएम राइज के रूप में चयनित हो गए हैं एवं पूर्व से पदस्थ शिक्षक जो कि सीएम राइज शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं। अथवा जिनका चयन सीएम राइज स्कूलों के लिए नहीं हो पाया है, ऐसे शिक्षकों की पदस्थापना अन्यत्र स्कूलों में की जाएगी।
चयनित नहीं होने वाले पूर्व से नियुक्त ऐसे शिक्षकों को अन्यत्र स्कूलों में पदस्थापना के लिए शीघ्र ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों की जानकारी समस्त जिलों से चाही गई है।
जो पूर्व में प्राथमिक अथवा माध्यमिक शिक्षक थे तथा उनकी नवीन नियुक्ति माध्यमिक या उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में हुई है तथा उनका चयन सी.एम. राइज विद्यालय में हुआ है तो उन्हें सी.एम. राइज विद्यालयों के लिए कार्यमुक्त करने के निर्देश डीपीआई द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।
1 जून से पद स्थापना के निर्देश,ऑनलाइन होगा उन्मुखीकरण
सीएम राइज स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों जिनके की पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं ,उन्हें 1 जून तक संबंधित संस्था के लिए कार्य मुक्त कर जॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम राइस फ्लोर में नियुक्त होने वाले प्राचार्य उप प्राचार्य उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षकों का ऑनलाइन उन्मुखीकरण यूट्यूब लाइव के माध्यम से 31 मई 2022 को दोपहर 3:30 से 4:30 के बीच किया जाएगा । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को सीएम राइज स्कूलों के लिए चयनित होने वाले शिक्षक जिनके पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं ,उन्हें यूट्यूब लाइव के माध्यम से प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
सीएम राइस स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों के लिए ऑनलाइन यूट्यूब लाइव प्रशिक्षण लिंक
ऐसे प्राचार्य प्राचार्य शिक्षक जिनका चयन सीएम राइस स्कूलों के लिए हुआ है, उनके लिए ऑनलाइन यूट्यूब लाइव प्रशिक्षण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 31 मई 2022 को दोपहर 3:30 से 4:30 के मध्य दिया जाएगा।
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए यहां पर युटुब लाइन प्रशिक्षण के लिंक उपलब्ध करवाई जा रही है । आप यह प्रशिक्षण नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ले सकते हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी दिशानिर्देश यहां देखें
सीएम राइज स्कूलों के लिए चयनित प्राचार्य,उप प्राचार्य ,शिक्षकों की पदस्थापना एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए डीपीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों आपकी सुविधा के लिए यहां पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आवश्यकता अनुसार आप इनकी प्रिंट निकाल सकते हैं।

सीएम राइस स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों का यूट्यूब लाइव प्रशिक्षण निर्देश
