Cm rise school update : सीएम राइज स्कूल कैंपस शालाओं में हुई प्राथमिक हेड मास्टर की नियुक्ति, वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक को दिया गया प्रभार, आदेश जारी, यहां देखे सूची (digital Education Portal)

Cm rise school, update सीएम राइज, प्राथमिक शिक्षक सीएम राइज स्कूल, education, Education Portal, Educational news,

मध्यप्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर विश्वस्तरीय सर्व सुविधा युक्त एवं सर्व संसाधन युक्त स्कूली शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सीएम राइस स्कूल योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना अंतर्गत प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के चयनित 276 स्कूलों में इसी सत्र से सीएम राइज स्कूलों को संचालित किया जा रहा है । इसके लिए इन स्कूलों में वर्तमान में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एवं नियुक्ति प्रक्रिया प्रचलित है।
बता दें कि सीएम राइस स्कूलों में शैक्षणिक स्टाफ के अलावा अकादमिक एवं सह अकादमिक स्टाफ की भी नियुक्ति की जा रही है । जिसके अंतर्गत खेलकूद ,कंप्यूटर, संगीत, व्यायाम आदि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी प्रचलित है। विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना हेतु शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष किया गया था। जिसके आधार पर विकल्प प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों को उनकी मेरिट क्रम के आधार पर पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।
सीएम राइस स्कूलों में अभी तक नहीं हो सकी प्राथमिक तथा माध्यमिक हेड मास्टर की नियुक्ति
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी स्कूल शिक्षा सीएम राइज स्कूल योजना अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी तक शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हो पाई है। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों के लिए भी शिक्षक चयन परीक्षा के साथ ही प्रधानाध्यापक हेड मास्टर चयन परीक्षा का आयोजन भी किया गया था। जिसके अंतर्गत बहुत ही कम आवेदन प्राप्त होने के कारण प्रदेश के प्रथम चरण में चयनित 276 सीएम राइज स्कूलों में अभी तक प्राथमिक हेड मास्टर की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
सीएम राइज स्कूल के प्राथमिक कैंपस में पदस्थ वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक को दिया हेड मास्टर का प्रभार
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां सीएम राइस की कैंपस शालाओं में कर दी गई हैं । विभाग द्वारा कैंपस शालाओं के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए अब उन्हें शालाओं में पदस्थ वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक को प्राथमिक हेड मास्टर का प्रभार दिए जाने संबंधित आदेश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पूर्व ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में सीएम राइज स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य के आदेश जारी किए गए हैं। प्रभारी प्राचार्य के रूप में संबंधित जिले के वरिष्ठ व्याख्याता को सहमति के आधार पर प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों से की जाएगी पूर्ति
बता दें कि cm rise स्कूलों में अभी भी उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक एवं सह अकादमीक शिक्षक के पद रिक्त हैं । ऐसी स्थिति में इन स्कूलों का सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन संभव नहीं है। जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नवनियुक्त उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षकों को cm rise स्कूलों में पदस्थापना के आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। विभाग द्वारा इस संबंध में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक ,माध्यमिक शिक्षकों से vimarsh portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन एवं पदस्थापना हेतु शालाओं के विकल्प प्राप्त कर दिए गए हैं।
Cm Rise प्राथमिक प्रधान अध्यापकों head master की सूची यहां देखें
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग डीपीआई भोपाल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीएम राइस स्कूलों में प्राथमिक हेड मास्टर के आदेश जारी किए गए हैं। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षकों को प्राथमिक हेड मास्टर का प्रभार आदेश यहां पर उपलब्ध करवा रहा है।