Cm Rise School Update : नए शिक्षण सत्र के लिए तैयारियों में जुटा विभाग: उत्कृष्ट में लगेगा सीएम राइज स्कूल 2000 बच्चों के प्रवेश का रखा लक्ष्य Digital Education Portal

नए शिक्षण सत्र 2022-23 में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ होने जा रहा है। सीएम राइज स्कूल के लिए नगर में नए भवन का निर्माण ना होने तक यह स्कूल स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में संचालित होगा। इसके लिए उत्कृष्ठ विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग से निर्देशों मिलने के बाद तैयारियां शुरु कर दी हैं। माना जा रहा है कि 13 जून से सीएम राइज स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
सरकार द्वारा उत्कृष्ठ विद्यालय को सीएम राइज स्कूल की तरह बनाने के लिए प्रथम चरण में 5 लाख रुपए शाला मेंटेनेंस के लिए जारी कर चुकी है। सीएम राइज स्कूल के शुभारंभ से पहले शाला प्रबंधन ने प्रचार-प्रसार का काम शुरू कर दिया है।
उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य संतोष पंवार ने बताया कि 13 जून को सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ किया जाना है। इसके लिए उत्कृष्ठ विद्यालय भवन के मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को नया वातावरण प्रदान किया जा सके। इस साल नगर के सीएम राइज स्कूल में 2000 बच्चों के प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लिए विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया गया है।
उत्कृष्ट के 1161 विद्यार्थी होंगे सीएम राइज स्कूल में मर्ज
वैसे तो सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या का मापदंड 1500 से 2000 तक है। लेकिन सीएम राइज स्कूल का नवीन भवन बनने तक यह स्कूल उत्कृष्ठ विद्यालय में संचालित होगा। जिसमें पहले से पढ़ाई कर रहे 1161 बच्चों को सीएम राइज स्कूल में मर्ज किया जाएगा। इसके अलावा शेष बच्चों का प्रवेश नवीन शिक्षण सत्र से होगा।
24 करोड़ से बनेगा सीएम राइज स्कूल का भवन
सीएम राइज स्कूल का नया भवन नीलकंठ रोड स्थित रेशम केंद्र के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर किया जा बनाया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार स्कूल बिल्डिंग का निर्माण 24 करोड़ की लागत से होना है।
लेकिन नगर में स्कूल के भवन निर्माण के लिए अभी शिक्षा विभाग को जमीन का हस्तांतरण नहीं किया हैं, जिससे भवन के निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरु नहीं हो सकी है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिसे प्रशासन के द्वारा एक बार हटाया जा चुका हैं। लेकिन उसके बाद लोगों ने दोबार अतिक्रमण कर लिया है।
पांच लाख रुपए से किया जा रहा है मेंटनेंस
राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूल के लिए पांच लाख रुपए के बजट का आवंटन किया गया है, जिसके तहत रंगाई-पुताई, शौचालय मरम्मत, बिजली फिटिंग, ग्रीन बोर्ड, कक्षों की साज सज्जा व छोटे बच्चों के लिए फर्नीचर व स्मार्ट रूम की व्यवस्था की जा रही हैं। इस माह के अंत तक यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
सीएम राइज में होगी 45 शिक्षकों की नियुक्ति
सीएम राइज स्कूल में केजी 1 से लेकर 12 वीं तक 45 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कराया जाएगा। इन शिक्षकों का चयन परीक्षा आयोजित कर किया जा चुका है। स्थानीय सीएम राइज स्कूल में प्राथमिक में 18, माध्यमिक में 12 व हाई व हायर सेकंडरी स्कूल में 14 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति होना है। जैसे-जैसे स्कूल का स्वरूप बढ़ेगा वैसे-वैसे शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। आगे चलकर स्कूल में शिक्षकों की संख्या 76 तक पहुंच जाएगी।
इसके अलावा स्कूल में प्राचार्य, उप प्राचार्य लायब्रेरियन, मनोविज्ञान, संगीत, योग, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, खेल, कंप्यूटर, स्पेशल एजुकेटर (दिव्यांग) शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी। मई माह के अंत तक सभी चयनित शिक्षकों की नियुक्ति सीएम राइज स्कूलों में कर दी जाएगी।
15 किमी तक के स्कूल होंगे मर्ज:
इस प्रयोग के पीछे सरकार का उद्देश्य हैं कि 10 से 15 किमी के दायरे में आने वाले सरकारी स्कूलों को सीएम राइज स्कूल में मर्ज किया जाकर प्राइवेट स्कूलों जैसी पढ़ाई हो।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal