NMMS Scholarship 2022-23 Apply Online & New Registration & Renewal- आठवीं पास विद्यार्थियों को ₹12000 प्रति वर्ष मिलेगी छात्रवृत्ति, जानिए नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना पात्रता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि,

NMMS Scholarship 2022-23 Apply Online & New Registration & Renewal- नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली NMMS Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन शीघ्र ही नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शुरू होने वाले हैं।. नेशनल मीन्स छात्रवृत्ति योजना 2022 केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रायोजित योजनाएं. यह योजना उन छात्रों के लिए शुरू की गई योजनाएं जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं तथा कक्षा 8 वीं के बाद अपनी पढ़ाई को बंद कर देते हैं. इस योजना के तहत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. NMMS Scholarship 2022 से जुड़ी हुई अधिक जानकारियां जैसे पंजीकरण, नवीनीकरण, पात्रता स्थिति, आवेदन पत्र से आदि इस आर्टिकल में मौजूद है. ऑफिशल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया जिसे अवश्य देखें.
NMMS Scholarship 2022-23
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का गठन बच्चों को बाल श्रमिक बनने से रोकने के लिए किया गया है. ताकि बच्चे आगे की पढ़ाई भी आसानी से कर सकें. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तथा साक्षरता विभाग द्वारा NMMS Scholarship Yojana 2022 की शुरुआत की गई है. जो छात्र जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वह इसके लिएपरिवारिक स्थिति को देखते हुए आगे की शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ वह इस स्कीम के दौरान आवेदन करने के लिए सक्षम है.
एमपी एनएमएमएस परीक्षा 2022 आवेदन पत्र उपलब्ध हैं। वे सभी छात्र जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई एमपी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं, आवेदन कर सकते हैं। आपको छात्रवृत्ति योजनाओं से संबंधित जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और बहुत कुछ के बारे में चिंतित होना चाहिए । छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में ऐसी सभी जानकारी आगे इस लेख में प्रदान की गई है। आप विस्तृत जानकारी एकत्र कर सकते हैं और फिर अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा कर सकते हैं।

रुपए 12000 मिलेगी प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति, यहां देखे जानकारी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई है। म०प्र० राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियो हेतु चयन परीक्षा दिनांक 18.02.2022 को आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी, प्रतिवर्ष रुपये 12000/- के मान से कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में 55 प्रतिशत अक एवं कक्षा 10 दी में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है।
NMMSS Exam पात्रता
मप्र राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7वीं में कम से कम “C” ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों से की सकल वार्षिक आय 1.50 लाख (रु. एक लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।
NMMS Exam आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति (महत्वपूर्ण बातें)
1. इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे किसी भी प्रकार मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे परीक्षा के आवेदन पत्र संकुल प्राचार्य के द्वारा (आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतियां, जैसे कक्षा 7 वी का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र (शपथपत्र), अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति भी संधारित की जाएगी) सत्यापित कर ही ऑन लाईन भरे जायेंगे।
2. संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र की हार्डकापी एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपीऑनलाइन की बेवसाइट http//www.mponline.gov.in से प्राप्त करके विद्यालय को उपलब्ध कराएगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के लोगो पर क्लिक करने पर NMMSS लिंक मिलेंगी, NMMSS लिंक को क्लिक करके आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
3. विद्यालय के छात्रों द्वारा पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र प्रधानाध्यापक द्वारा अग्रेषित करके संकुल प्राचार्य को भेजे जाएगे
आवेदन की हार्डकॉपी संकुल प्राचार्य को जमा कराना
संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदनों का प्रमाणीकरण करने के उपरांत एमपीऑनलाइन वो अधिकृत कियोस्क केन्द्र से प्रविष्टि कराई जाएगी। कियोस्क से प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद दो प्रतियो में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर आवेदन अपूर्ण अंकित है तो अभ्यार्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करे आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा। आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में सेएक प्रति स्वयं अपने पास रखे एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ लगाकर संबंधित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यत जमा करेगें.
ऑनलाईन प्रविष्टि कराए गए आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी सकुल स्तर पर संधारित की जाएगी। (आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतिया, जैसे कक्षा 7वी का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र (शपथपत्र) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांगता प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति भी संधारित की जाएगी। छात्र स्वयं का जाति प्रमाण पत्र सलग्न करे।
जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।
संकुल प्राचार्य अपने केन्द्र के समस्त आवेदन पत्रों की सूची सलग्न प्रारूप अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेगे एवं भविष्य में आवश्यकता अनुसार चाहे गए आवेदन पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र को उपलब्ध कराएंगे।
NMMSS परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत अर्हता घोषित किए गए विद्यार्थी का आवेदन पत्र जो पूर्व निर्देश अनुसार संकुल प्राचार्य कार्यालय में सुरक्षित रहेगा। विहित आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा संबंधित छात्र के निकटतम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गए बचत खाते एवं बैंक शाखा के आई.एफ.एस.सी. कोड इत्यादि की सही जानकारी एवं पासबुक से संबंधित पृष्ठ की छायाप्रति सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करें, जहाँ इसे छात्रवृत्ति अवधि में (4 वर्ष तक) सुरक्षित रखा जायेगा।
आय प्रमाण पत्र हेतु सफल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।
NMMSS ऑनलाइन आवेदन लिंक
राज्य केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा भारत शासन स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली के पत्र के अनुक्रम में राष्ट्रीय मिन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजना सत्र 2022-23 के नवीन एवं नवीनीकरण प्रस्तावों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन हेतु निर्धारित समय सीमा के लिए खोला जायेगा। पूर्व वर्षो की भाति पंजीयन न होने की स्थिति में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की अवधि को बढ़ाने जैसा प्रावधान प्रदत्त नहीं होगा।
https://scholarships.gov.in/applyFresh
एन एम एम एस एस आवेदन पूर्व यह रखे तैयारी
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निम्नानुसार तैयारी पूर्व से रखें ताकि लिंक ओपन होते ही नए रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल आसानी से कर सकें। बैंक खाते छात्र के स्वयं के हों तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में हों, मोबाईल नम्बर आधार नम्बर से Linked करवाने जैसी समस्त औपचारिकताओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खुलने के पूर्व अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
