कॉलेज एडमिशन: दो अंकसूची साथ नहीं हो रही अपलोड, सत्यापन में दिक्कत, बिना च्वाॅइस फिलिंग के फाॅर्म लाॅक कर रहे स्टूडेंट्स Digital Education Portal

काॅलेजाें में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव के कारण तकनीकि गड़बड़ियाें के कारण पहले चरण में शामिल स्टूडेंट्स काे परेशान हाेना पड़ रहा है। पीजी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के पाेर्टल पर अंकसूची अपलाेड करने एकमात्र स्लाॅट उपलब्ध हाे रहा है, जिससे समस्या है।
रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स बिना च्वाइस फिलिंग के फाॅर्म लाॅक कर रहे हैं, जिससे रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तक नहीं पहुंच रहे हैं। नर्मदा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. ओएन चाैबे ने बताया उच्चाधिकारियाें काे अवगत कराया है। शेष सत्यापन का काम काॅलेजाें में हेल्प सेंटर पर किया जा रहा है।
पोर्टल में ये तकनीकी गड़बड़ियां
सिंगल स्लाॅट में रिजल्ट अपलाेड करना मुश्किल
प्रवेश प्रभारी डाॅ. अरुण सिकरवार ने बताया ऑनलाइन अंकसूची में केवल एक सेमेस्टर के अंक हैं, तीसरे सेमेस्टर की अंकसूची में केवल एक ही सेमेस्टर के अंक हैं। पाेर्टल पर सिंगल अंकसूची का स्लाॅट हाेने के कारण अंकसूची प्रस्तुत नहीं हाे पा रही है। ऐसे में मैरिट बनने में समस्या हाे रही है।
आईडी नहीं हो रही ओपन, वेरिफिकेशन में समस्या
प्रवेश प्रभारी डाॅ. मीना कीर ने बताया रजिस्ट्रेशन के समय च्वाइस फिलिंग के बिना लाॅक कर दिए हैं। वेरीफिकेशन के लिए जिन काॅलेजाें काे स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन आईडी दी जा रही है वहां च्वाइस फिलिंग नहीं हाेने के कारण आईडी ओपन नहीं हाे रही है। जिससे सत्यापन नहीं हो पा रहा है।
कॉलेजों से चर्चा की, आज हो जाएगा पोर्टल में सुधार
प्रवेश प्रक्रिया में पाेर्टल पर आ रही समस्याओं काे लेकर काॅलेजाें से चर्चा हुई है। तकनीकि समस्याओं के समाधान के लिए एमपी ऑनलाइन काे निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार दाेपहर तक पोर्टल की तकनीकी समस्या का समाधान हाे जाएगा। –डाॅ. धीरेंद्र शुक्ल, ओएसडी उच्च शिक्षा
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |