Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
दीक्षा एप प्रशिक्षण अब हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शिक्षक, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के लिए भी, डीपीआई ने जारी किए निर्देश, NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF
educationNISHTHATraining

दीक्षा एप प्रशिक्षण अब हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शिक्षक, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के लिए भी, डीपीआई ने जारी किए निर्देश, NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF

NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान शिक्षकों के लिए दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा प्रशिक्षण पूर्व में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए प्रारंभ किए गए थे। इन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के लाखों शिक्षकों द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण किए गए हैं। अब लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मध्य प्रदेश के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए भी दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण अंतर्गत विभिन्न कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

शिक्षकों के ज्ञान एवं कौशल संवर्धन को अधिक सुदृढ़ करेगा दीक्षा प्लेटफार्म

डीपीआई भोपाल द्वारा दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप निष्ठा प्रशिक्षण के माध्यम से हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी शिक्षकों के ज्ञान एवं कौशल संवर्धन को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। यह प्रशिक्षण अब हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए प्रारंभ किए गए हैं जोकि डिजिटल मोड में संपादित होंगे।

निष्ठा प्रशिक्षण डायरी कोर्स 10 सामाजिक विज्ञान का शिक्षा शास्त्र दीक्षा एप्लीकेशन(Opens in a new browser tab)

क्या है निष्ठा प्रशिक्षण ? NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF

निष्ठा ऑनलाइन भारत सरकार द्वारा संचालित ट्रेनिंग प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के शिक्षकों एवं प्राचार्य को दक्षता कौशल संवर्धन एवं शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। निष्ठा प्लेटफार्म के माध्यम से प्रारंभिक स्कूल स्तर के सभी शिक्षकों ,प्रधानाचार्य, ब्लाक संसाधन केंद्र समन्वयक और क्लस्टर संसाधन केंद्र समन्वयक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

NISHTHA निष्ठा योजना 2020 शिक्षक फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए(Opens in a new browser tab)

निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्लेटफार्म के माध्यम से एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण द्वारा स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर सभी शिक्षकों और स्कूल प्राचार्य की क्षमता का निर्माण करना है। साथ ही राज्य जिला ब्लाक एवं क्लस्टर स्तर पर कार्य करने वाले प्रशासनिक अमले को सीखने के प्रति फलों, स्कूल आधारित मूल्यांकन ,शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा शास्त्र ,शिक्षा में नई पहल, बहुल शिक्षा शास्त्र आदि के माध्यम से बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं को संबोधित करने पर एकीकृत तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है। निष्ठा प्रशिक्षण राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर राष्ट्रीय संसाधन समूह और राज्य संसाधन समूह एसआरजी का गठन करके आयोजित किया जा रहा है ।

दीक्षा एप क्या है तथा इसका उपयोग कैसे किया जाएगा ? NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF

दीक्षा पर निष्ठा प्रशिक्षण हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के लिए

दीक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के शिक्षकों एवं प्राचार्य को डिजिटल रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा इस हेतु मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के सहयोग से शिक्षक प्रशिक्षण के लिए श्रेष्ठ सांगली तैयार की गई हैं।

Join whatsapp for latest update

दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण की विशेषताएं – NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF

  • प्रत्येक कोर्स की संरचना ऐसी है जिसे सरल और रोचक तरीके से शिक्षकों को सीखने सिखाने में सहायता मिल सके
  • शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजिटल मॉडल से तैयार किए गए हैं जिसके माध्यम से हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के शिक्षक तथा प्राचार्य शिक्षण सामग्री तथा शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जान पाएंगे।

Nishtha Link Reopen निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने दिया दूसरा मौका : 21 जनवरी से 4 फरवरी 2021 तक फिर से खुलेगी दीक्षा एप पर लिंक(Opens in a new browser tab)

निष्ठा प्रशिक्षण का माध्यम एवं तरीका – NISHTHA TRAINING FOR HS & HSS STAFF

हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्राचार्य के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है इस निष्ठा प्रशिक्षण को डिजिटल माध्यम से संपादित किया जाएगा। जिसके लिए आवश्यक जानकारी निम्नानुसार है।

Join telegram
  • यह प्रशिक्षण डिजिटल है अतः इसे मोबाइल डेस्कटॉप या लैपटॉप पर आसानी से पूर्ण किया जा सकता है।
  • इस प्रशिक्षण की प्रक्रिया से शिक्षक अपनी गति अनुसार रोचक और आनंदमय तरीके से विषयवार कठिन अवधारणाओं तथा सीखने सिखाने की विधियों पर डिजिटल रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
  • शिक्षकों की व्यस्तता एवं दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत छोटे-छोटे मॉडल से तैयार किए गए हैं ताकि शिक्षक अपनी सुविधा अनुसार तथा अपने सीखने की गति के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।
  • दीक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से निष्ठा प्रशिक्षण के कोर्स को पूर्ण करने पर प्रत्येक शिक्षक को प्रशिक्षण उपरांत डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा जिसे शिक्षक अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सहेज सकते हैं।

निष्ठा ऑनलाइन डिजिटल प्रशिक्षण को पूर्ण करने की प्रक्रिया

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आप लोगों की सहायता के लिए दीक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के शिक्षकों के लिए लांच किए गए निष्ठा प्रशिक्षण को कैसे ज्वाइन करें तथा इसे ज्वाइन करने के दौरान कौन-कौन से मॉड्यूल आप को पूर्ण करने होंगे इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

दीक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से पूर्ण किए जाने वाले निष्ठा प्रशिक्षण में मुख्यतः तीन मॉड्यूल होंगे। जिसके अंतर्गत प्रिय वर्क ,मॉड्यूल सत्र एवं पोस्ट वर्क होगा।

प्री वर्क

दीक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के विभिन्न कोर्स पूर्ण करने होंगे प्रत्येक कोर्स के लिए प्री वर्क प्रथम मॉड्यूल होगा। इस मॉड्यूल के अंतर्गत शिक्षकों को उनके पूर्व ज्ञान से जोड़ने और उनकी उस अवधारणा पर समझ जानने के लिए कुछ वीडियो एवं लेख दिए गए हैं।

मॉड्यूल सत्र

दीक्षा एप्लीकेशन पर प्रत्येक कोर्स में द्वितीय मॉड्यूल के रूप में मॉड्यूल सत्र होगा । इस भाग में शिक्षक कोर्स में दी जा रही अवधारणा को समझने के लिए वीडियो एवं लेख का सहयोग ले सकेंगे। इस मॉड्यूल में मुख्य रूप से कोर्स से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण के डिजिटल रूप से वीडियो एवं डिजिटल सामग्री दी जाएगी जिससे कक्षा के सजीव चित्रण में शिक्षकों को दिशा दी जा सके।

पोस्ट वर्क

प्रत्येक कोर्स के अंत में एक पोस्ट वर्क होगा। जिसके अंतर्गत शिक्षक द्वारा अवधारणा पर उनकी कितनी समझ बनी है ? इसका आकलन करने के लिए वीडियो और लिख दिए जाएंगे । इसी के साथ इस मॉड्यूल की सहायता से भी किस प्रकार अपनी कक्षा को बेहतर बना पाएंगे एवं कक्षा में कार्य किस प्रकार से कर पाएंगे इस पर भी फीडबैक लिया जाएगा। पोस्ट वर्क के दौरान प्रत्येक कोर्स के अंत में एक प्रश्नोत्तरी भी दी जाएगी जिसके माध्यम से शिक्षकों के इस डिजिटल कोर्स के दौरान अवधारणा की समझ का आकलन किया जाएगा।

दीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म निष्ठा प्रशिक्षण के लिए कोर्स

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के शिक्षकों, प्राचार्य अकादमिक स्टाफ प्रयोगशाला शिक्षक, खेलकूद शिक्षक, संगीत शिक्षक सहित समस्त स्टाफ के लिए निष्ठा प्रशिक्षण अंतर्गत दीक्षा एप्लीकेशन पर विभिन्न कोर्स दिए जा रहे हैं। इन कोर्स को दीक्षा एप्लीकेशन पर सभी स्टाफ द्वारा पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के स्टाफ के लिए दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण अंतर्गत दो प्रकार के कोर से दिए जा रहे हैं जिसमें एक सामान्य कोर्स तथा दूसरे विषय से संबंधित कोर्स होंगे। सामान्य कोर्स समस्त स्टाफ को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जबकि विषय से संबंधित कोर्स संबंधित विशेष शिक्षकों द्वारा पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

निष्ठा प्रशिक्षण अंतर्गत सामान्य कोर्स समस्त प्राचार्य विशेष शिक्षक एवं अकादमिक स्टाफ के लिए

दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण अंतर्गत हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के समस्त स्टाफ के लिए सामान्य कोर्स में 12 वर्षों की एक श्रेणी दी जा रही है । जिन्हें जेनेरिक कोर्स के नाम से जाना जाएगा । यह कोर्स हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के समस्त प्राचार्य विशेष शिक्षक एवं अकादमिक स्टाफ जैसे कि प्रयोगशाला शिक्षक खेलकूद शिक्षक संघ शिक्षक इत्यादि समस्त स्टाफ के लिए अनिवार्य होंगे।

  1. Curriculum and inclusive education
  2. Developing personal social qualities for facilitating holistic development of learners
  3. Understanding secondary stage learners : guidance and counselling approach
  4. School leadership development for secondary school heads : concept and application
  5. School based assessment including HPC concerns
  6. Initiatives in school education
  7. Gender issues in education
  8. Integration of ICT in teaching, learning and assessment
  9. Vocational education
  10. Health and physical education
  11. Art integrated learning
  12. Toy based padagogy

Diksha application nishtha training subject courses दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण अंतर्गत विषय से संबंधित कोर्स

  1. Pedagogy of English
  2. Pedagogy of Hindi
  3. Pedagogy of Urdu
  4. Pedagogy of Sanskrit
  5. Pedagogy of mathematics physics and maths
  6. Pedagogy of science (chemistry biology)
  7. Pedagogy of social science (history, political science ,commerce, geology, home science, sociology, arithmetic)

प्रशिक्षण किन-किन के लिए होगा अनिवार्य ?

यह प्रशिक्षण हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में कार्यरत समस्त प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक संवर्ग चाहे वह किसी भी संस्था कार्यालय में किसी भी पद पर कार्यरत हो उन सभी के लिए अनिवार्य होगा। एकीकृत शालाओं में 6 से 8 में अध्यापन कराने वाले कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक ,शिक्षक भी अनिवार्यता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे

प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप दीक्षा एप्लीकेशन पर निष्ठा प्रशिक्षण के संबंधित कोर्स पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए हैं।

ऐसे करें दीक्षा एप्लीकेशन इंस्टॉल।

दीक्षा एप्लीकेशन पर लॉगइन करने की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|