कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को संसदीय विद्यापीठ देगी 2000 नगद राशि एवं प्रमाण पत्र

कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को संसदीय विद्यापीठ देगी 2000 नगद राशि एवं प्रमाण पत्र
विद्यार्थियों में संसदीय विषयों में रूचि जागृत करने तथा उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से संसदीय विद्यापीठ द्वारा संसदीय विषयों में प्रदेश के समस्त जिलों (भोपाल को छोड़कर) के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए के जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को 2000 रुपए की नगद राशि के साथ समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
Table of contents जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता
पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल के द्वारा आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता में शासकीय विद्यालयों के कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे।
मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के द्वारा आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता भोपाल जिले को छोड़कर मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित की जावेगी।
ऑनलाइन होगी प्रतियोगिता
कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। जिला स्तरीय विद्यालय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जावेगी। उक्त प्रतियोगिता में जिले के समस्त विद्यालयों के चयनित प्रतिभागी सहित नोडल विद्यालय एवं राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के सदस्य सम्मिलित रहेंगे।
मार्च 2021 तक आयोजित की जा सकेगी प्रतियोगिता
जिला स्तरीय विद्यालय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता वर्ष 2020 21 का आयोजन मार्च 2021 तक किया जा सकेगा। प्रत्येक जिले के लिए प्रतियोगिता आयोजन की तिथि अलग अलग हो सकती है। इस हेतु जिले में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय को नोडल विद्यालय के रूप में नामांकित किया जाएगा। मॉडल विद्यालय द्वारा ही ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं प्रतियोगिता की दिनांक से प्रतिभागी बच्चों को अवगत कराया जाएगा।
प्रत्येक विद्यालय से 2 प्रतिभागी ले सकेंगे जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग
ऑनलाइन जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में जिले में स्थित शासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी से प्रत्येक स्कूल से अधिकतम 2 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे जिसमें एक विद्यार्थी पक्ष एवं एक विपक्ष से रहेगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से अधिकतम 40 विद्यार्थी पक्ष एवं विपक्ष से बोलने हेतु भाग ले पाएंगे।
4 मिनट में दिए गए विषय पर करना होगा तर्क वितर्क
राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित की जा रही जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता में दिए गए संसदीय विषय पर प्रत्येक विद्यार्थी को अधिकतम 4 मिनट का समय दिया जाएगा। 4 मिनट में संबंध विद्यार्थी को विषय के संबंध में अपना तर्क अथवा वितर्क देना होगा। प्रत्येक 3 मिनट बाद एक सांकेतिक ध्वनि दी जाएगी जिससे बोलने वाले प्रतिभागी को शेष समय की जानकारी प्राप्त हो सके।
25 अंकों के आधार पर घोषित होंगे विजेता
जिला स्तरीय ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 25 अंकों के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा।इन 25 अंकों में विषय वस्तु हेतु 10 अंक भाषा शैली के लिए 5 अंक अभिव्यक्ति के लिए 5 अंक एवं समग्र प्रभाव के लिए 5 अंक इस प्रकार कुल 25 अंकों पर मूल्यांकन किया जाएगा।
जिला स्तरीय निर्णायक मंडल करेगा विजेताओं की घोषणा
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
प्रत्येक जिले में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार एक जिला स्तरीय निर्णायक मंडल होगा। इस निर्णायक मंडल में 3 सदस्य होंगे । जिसमें से एक जनप्रतिनिधि अथवा गणमान्य नागरिक अथवा विद्यापीठ का प्रतिनिधी एवं एक संबंधित नोडल विद्यालय के प्राचार्य अथवा अन्य विद्यालय से प्राचार्य को लिया जा सकेगा एवं एक व्याख्याता अथवा वरिष्ठ अध्यापक रहेंगे।
प्राचार्य के माध्यम से दे पाएंगे प्रतिभागी अपना नाम
पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही जिला स्तरीय विद्यालय इन वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी प्राचार्य के माध्यम से नोडल विद्यालय के नोडल अधिकारी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नाम दे सकेंगे। एक विद्यालय से अधिकतम 2 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जिसमें से एक विद्यार्थी पक्ष से तथा दूसरा विपक्ष से होगा।
विजेता प्रतिभागियों को दी जाएगी नगद राशि एवं प्रमाण पत्र
जिला स्तरीय ऑनलाइन विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता में अधिकतम 3 प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता के रूप में चयनित किया जाएगा। उक्त प्रतिभागियों को क्रमशः 2000 , 1500 एवं ₹1000 की नगद राशि के साथ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को नोडल विद्यालय के माध्यम से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार में दी जाने वाली राशि उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जावेगी।
पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ एवं लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी पत्र👇



