चुनाव की सरगर्मी: चुनाव ट्रेनिंग में नहीं पहुंचने वाले 13 पर होगी कार्रवाई, इनमें से 8 सस्पेंड, बारिश को लेकर चिंता Digital Education Portal

भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में शुक्रवार को तीन पालियों में पहली चुनाव ट्रेनिंग हुई। ट्रेनिंग के लिए बुलाया 1563 लोगों को गया था पर इनमें से 18 नहीं पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि 5 लोग दूसरी जगह चुनावी ड्यूटी में लगे हैं। इसलिए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
बाकी रहे 13 के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई चालू हो गई है। अपर कलेक्टर व ट्रेनिंग के प्रभारी एचबी शर्मा ने कहा कि 8 लोगों को कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। बाकी रहे पांच उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक हैं। इनको सस्पेंड करने का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा गया है।
बारिश के मौसम में चुनाव के कारण ट्रेनिंग में आए कुछ कर्मचारियोंं ने सवाल किए कि यदि बारिश आई तो वे कैसे मैनेज करेंगे? क्योंकि गांव के पंचायत भवन बहुत अच्छी स्थिति में नहीं रहते हैं। ऐसे ही गांव में बिजली की समस्या रहती है, टीम का भीषण गर्मी से परेशान होना तय है। ऐसे लोगोंं को ट्रेनर्स ने समझाया कि यदि बारिश जैसा लगे तो अपने साथ रैनकोट ले जाएं।
इनके खिलाफ कार्रवाई
सहायक प्रोफेसर जयंत चौधरी, प्राध्यापक राघवेंद्र कुमार व संजय गुप्ता, सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार व अनिल कुमार झा। अध्यापक बैजनाथ मोर्य, नरेंद्र सिंह धाकड़, महेश सिंह बाथम, माध्यमिक शिक्षक प्रमोद शाक्य, गौतम पांडे, प्रदीप पुंढीर, सहायक शिक्षक भरत कुमार शर्मा, राजेश यादव प्रशिक्षण के दौरान गैर हाजिर रहे हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal