मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के 17 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सितंबर में सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। चुंकी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। यह 1 अगस्त 2022 से लागू होगा।
दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता (DA Hike) अब मूल वेतन का 34 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे राज्य के करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा
एकनाथ शिंदे ने बताया था कि डीए में की बढ़ोतरी 1 अगस्त 2022 से नकद में भुगतान की जाएगी। कैबिनेट के फैसले की वजह से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 से बढ़ाकर 34 फीसद हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-2022 में अपने कर्मचारियों के वेतन पर एक लाख 12 हजार 62 करोड़ रुपये खर्च किए थे, इसे अब चालू वित्त वर्ष में बढ़कर एक लाख 31 हजार नौ सौ 86 करोड़ होने का अनुमान है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में 38 हजार 27 करोड़ रुपये खर्च किए थे, इसके इस साल बढ़कर 45 हजार 5 सौ 12 करोड़ रुपये होने जाने का अनुमान है।
वहीं मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई थी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं इसके बाद अब मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 34% हो चुका है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ते का भुगतान अगस्त माह के वेतन जो कि सितंबर 2022 में भुगतान होगा के साथ किया जाएगा।
इधर, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत एरियर के बकाये (Dearness Allowance Arrear) की तीसरी किस्त जारी कर दी है। अगर आप महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपके खाते को चेक कर लें, इसके तहत कर्मचारियों में ग्रुप ए के अधिकारियों को 30 से 40 हजार रुपये का फायदा होगा। वहीं, ग्रुप बी वाले अधिकारियों को 20 से 30 हजार रुपये का फायदा होगा। इसके तहत ग्रुप सी वालों को 10 से 15 हजार और चौथी श्रेणी वालों को 8 से 10 हजार रुपये का फायदा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द राज्य सरकार द्वारा चौथी क़िस्त भी जारी की जा सकती है।
चौथी-पांचवी किस्त पर अपडेट
बता दे कि साल 2019 में महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के साथ जिला परिषद और नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) लागू किया गया था। इसके तहत वर्ष 2019-20 से आगामी 5 वर्षों में बकाया राशि का भुगतान 5 समान किश्तों में करने का निर्णय लिया गया है, अब तीसरी किस्त मिलने के बाद चौथी और पांचवीं किस्त बाकी रह जाएगी, जिसे सितंबर-अक्टूबर में जारी किया जा सकता है।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portalकर्मचारियों को मिलेगा 34% महंगाई भत्ते का लाभ, सितंबर में बढ़कर आएगी सैलरी, जानें एरियर की अगली किस्त पर अपडेट Digital Education Portal 10
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
RSKMP पोर्टल : कक्षा पांचवी आठवीं परीक्षा 2023 विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति सुविधा हुई लाइव, ऐसे दर्ज करें परीक्षार्थियों की उपस्थिति, इन दिनों रहेगी कक्षा पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं
2 days ago
MP Board Exam Paper Leak: अब साये की तरह प्रश्न पत्र के साथ रहेंगे पटवारी सामने ही खुलवाएंगे लिफाफा Digital Education Portal
4 days ago
KVS ADMISSION 2023-24 : केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू, यहां जाने पूरी प्रक्रिया
5 days ago
MP Board Exam 2023 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को तीन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक Digital Education Portal
5 days ago
MP Board Exam paper Leak: प्रश्न पत्र के कोड से पकड़ाए नकल कराने वाले शिक्षक Digital Education Portal