एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए : सुपर 100 योजना (Super 100 Scheme) , इंदौर एवं भोपाल के विद्यालयों में free education ,hostel coaching यहां जाने पात्रता, शर्ते एवं आवेदन की जानकारी

Mp board students scheme,super 100 scheme,10th pass students scheme, super hundred Scheme,mp schemes, education, educational news,free coaching,free education,free hostal,

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 से पूरे प्रदेश के कक्षा 10 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए सुपर 100 नाम से योजना प्रारंभ की गई थी वर्तमान में भी यह योजना इसी नाम से संचालित है। शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत् जिन विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल परीक्षा प्रवेश 2022 में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है, वे सुपर 100 वर्ष 2022 हेतु पात्र रहेंगे।
वर्ष 2012-13 में यही योजना जब प्रारंभ की गई थी तो इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में प्रथम तीन से 5 स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं इंदौर के शासकीय मल्हार राम आश्रम विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश दिया जाता था.
गणित एवं जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को भोपाल एवं कला एवं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों को इंदौर के उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाता था.
इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को फ्री हॉस्टल फ्री भोजन फ्री पुस्तकें फ्री अध्ययन के अतिरिक्त कोटा व देश के अन्य उत्कृष्ट स्थानों पर संचालित देश की बेहतरीन कोचिंग संस्थानों के विद्वान फैकल्टी मेंबर्स द्वारा JEE / NEET आदि कुछ इस तरह की राष्ट्रीय महत्व की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है
वर्ष 2018-19 से सुपर हंड्रेड योजना के तहत प्रत्येक जिले में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के स्थान पर भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं इंदौर स्थित मल्हार आश्रम विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाने लगा इसमे कक्षा 10 वीं मैं 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाला कोई भी विद्यार्थी बैठ सकता था
वर्ष 2022-23- इस सत्र से सुपर हंड्रेड योजना का विस्तार किए जाने के संकेत मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं वर्तमान में जहां 50 विद्यार्थियों को भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में एवं 50 विद्यार्थियों को शासकीय मल्हार आश्रम इंदौर में प्रवेश दिया जाता है वही अब सुपर हंड्रेड अर्थात 100 विद्यार्थियों के स्थान पर यह क्षमता बढ़ाई जा सकती है
Super 100 पात्रता की शर्तें
कक्षा 10 वीं में अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों के लिए 75% से अधिक अंक प्राप्त होने पर वे सुपर हंड्रेड योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं जबकि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 85% अंक निर्धारित किए गए हैं।
वर्तमान सत्र में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा अथवा प्रत्येक जिले से टॉप फाइव स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा यह अभी निर्धारित नहीं हुआ है किंतु इतना तय है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं इस योजना के लिए पात्र होंगे किंतु सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के 85% से अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पात्रता प्राप्त होगी।
2 वर्ष (कक्षा 11 वीं व् 12 वीं) के निशुल्क अध्ययन अध्यापन / रहने / भोजन के साथ ही विद्यार्थियों को JEE / NEET/ CLAT आदि उत्कृष्ट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी भी इन्हें निशुल्क प्राप्त होगी ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्होंने 75% व 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो वे निश्चित तौर पर Super 100 Scheme के तहत आवेदन करें और यदि उनको प्रवेश प्राप्त होता है तो उनको इन संस्थान जिनमे भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं गणित एवं विज्ञान संकाय के लिए एवं शासकीय मल्हार आश्रम इंदौर कला एवं वाणिज्य संकाय के लिए प्रवेश लेना चाहिए
गत वर्षों में भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय मैं सुपर हंड्रेड योजना के तहत प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने NEET जेईई की परीक्षा में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और प्रतिवर्ष 30 से 40 विद्यार्थियों का चयन इन परीक्षाओं के माध्यम से देश के ख्याति प्राप्त आईआईटी हुआ मेडिकल कॉलेजों में होता रहा है।
सुपर 100 (SUPPER HUNDRED) योजना संक्षेप में
योजना किसके लिए :- कक्षा 10 वी के विद्यार्थिओं के लिए है पात्रता क्या है – SC/ST के विद्यार्थिओं के लिए 75 प्रतिशत सामान्य / पिछड़ा वर्ग के लिए 85 प्रतिशत कहाँ प्रवेश मिलता है –
- शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय bhopal
- शासकीय मल्हार आश्रम स्कूल इंदौर किन संकायों में प्रवेश मिलता है जीव वज्ञान / गणित / कला / कामर्स
रहने-खाने का शुल्क निशुल्क कोचिंग कक्षा 11 वीं 12 वीं की कोचिंग के साथ-साथ jEE / NEET (इंजीनियरिंग / मेडिकल) आदि की निशुल्क कोचिंग कोटा / नई दिल्ली आदि के अच्छे कोचिंग संसथान के शिक्षकों द्वारा. पढाई के घंटे – सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
Super 100 Scheme Available Seats
सुपर 100 योजना वर्ष 2022 में चयन हेतु कुल 356 सीटें होंगी। भोपाल में गणित संकाय के लिए 25 एवं विज्ञान संकाय के लिए 25 अतिरिक्त सीटें रहेंगी इन सीटो का विवरण निम्नानुसार है:
सुपर 100 योजना वर्ष 2022 अन्तर्गत सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में कुल 203 सीटों पर विद्यार्थियों को चयन उपरान्त प्रवेश दिया जाएगा। इन 203 सीटों में 76 सीट (25 अतिरिक्त सीटें उत्कृष्ट विद्यालय के लिए) गणित विषय सूमह हेतु 76 सीट जीव विज्ञान विषय समूह हेतु और 51 सीट वाणिज्य विषय समूह हेतु रहेंगी। इसी प्रकार शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इन्दौर में 153 सीटों पर विद्यार्थियों को चयन उपरान्त प्रवेश दिया जाएगा। इन 153 सीटों में 51 सीट गणित विषय सूमह हेतु 51 सीट जीव विज्ञान विषय समूह हेतु और 51 सीट वाणिज्य विषय समूह हेतु रहेंगी।
सुपर हंड्रेड स्कीम 2022 हाइलाइट्स एमपी बोर्ड 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए
आवेदन की प्रक्रिया
- गणित संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन गणित संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हें इंजीनियरिंग हेतु प्रतियोगी परीक्षा, जे.ई.ई की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी। 1
- जीव विज्ञान संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होंने हाईस्कूल बार्ड परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन जीव विज्ञान संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हें मेडीकल हेतु प्रतियोगी परीक्षा, नीट की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।
- वाणिज्य संकाय हेतु आवेदन करने वाले ऐसे शासकीय विद्यालयों के 102 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हुए का चयन वाणिज्य संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट हेतु प्रतियोगी परीक्षा सी.ए. फाउंडेशन की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।
- ऐसे पात्र विद्यार्थियों की सूची तथा सुपर 100 वर्ष 2022 हेतु चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया, विमर्श पोर्टल के जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित स्कूल के प्राचार्य के लॉगइन में उपलब्ध करवाया जाएगा.
- प्राचार्य अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को सुपर 100 योजना वर्ष 2022 अन्तर्गत चयन हेतु इच्छानुसार आवेदन भरने के लिए सूचित करे।
- प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि आवेदन हेतु इच्छुक विद्यार्थी मय अभिभावक की सहमति / असहमति के प्रपत्र भरकर विमर्श पोर्टल पर अपलोड करें।
- विद्यार्थी द्वारा सुपर 100 योजना वर्ष 2022 में चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक की तिथि घोषित की जाएगी.
- ऑनलाइन आवेदन विमर्श पोर्टल के माध्यम से शीघ्र ही शुरू किया जाएगा.
Mp Super 100 Scheme चयन प्रक्रिया
चयनित विद्यार्थियों को उक्त विद्यालयों में छात्रावासी के रूप में कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जा कर कक्षा 11वीं और तत्पश्चात कक्षा 12वीं में अध्ययन की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। इन विद्यार्थियों को छात्रावास, भोजन, अध्ययन की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी।
संबंधित स्कूल के प्राचार्य पात्र विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने हेतु सूचित करेंगे सूचित करते समय सुपर 100 योजना और उसके लाभ को विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को समझायेंगे और उन्हें सुपर 100 योजना हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
योजना के संबंध में प्रवेश प्रक्रिया व अन्य जो भी जानकारी है वह आपको digital education portal पर प्राप्त होती रहेगी इस पोस्ट को आप समय-समय पर विजिट करते रहें आपको इस पोस्ट के अंत में नई अपडेट जानकारी प्राप्त होती रहेगी.
सुपर 100 (SUPPER HUNDRED) योजना अपडेट 19-05-2022