
Government Exam Preparation Job Notes 2021 ✅ आर्थिक नियोजन (पंचवर्षीय योजना) महत्वपूर्ण प्रश्न – 1 🎯 how to prepare for government exams
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा बच्चों के जनरल नॉलेज को विकसित करने के उद्देश्य एवं सरकारी नौकरी हेतु तैयारी के संबंध में प्रति दिवस करंट अफेयर्स एवं वन लाइनर क्वेश्चन दिए जा रहे हैं| प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी एवं कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थी इन क्वेश्चन आंसर को एक बार अवश्य प्रतिदिन पढ़े ताकि करंट अफेयर एवं सामान्य जानकारी से अपडेट रह सके | कृपया अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक इसे शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें|
Table of contents
👉 1. नीति आयोग किस प्रकार की संस्था हैं ?
Ans. संविधानेत्तर (मंत्रिमण्डलीय आदेश से गठित)

👉 2. आर्थिक नियोजन किस सूचि का विषय हैं ?
Ans. समवर्ती सूची का
👉 3. 1944 में गाँधीवादी योजना को किसने प्रतिपादित किया था ?
Ans. श्रीमन नारायण अग्रवाल ने
आर्थिक नियोजन (पंचवर्षीय योजना) महत्वपूर्ण प्रश्न Government Exam Preparation Job Notes 2021
👉 4. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या हैं ?
Ans. 01-04-2007 से 31-03-2012
👉 5. भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही ?
Ans. ग्यारहवीं योजना में
👉 6. किस पंचवर्षीय योजना की उच्च प्राथमिकता मुद्रास्फीति को नियंत्रण करने और आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाने के लिए थी ?
Ans. चौथी योजना
👉 7. आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब-से-कब तक थी ?
Ans. 1992 – 97
👉 8. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कौन-सी योजना में शामिल किया गया था ?
Ans. पांचवीं योजना
👉 9. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार ने वह नीति बनायीं जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया ?
Ans. तृतीय योजना
👉 10. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
Ans. मार्च 1950
👉 11. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया ?
Ans. 1952
👉 12. कौन-सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी ?
Ans. पांचवीं
👉 13. दूसरी योजना की प्राथमिकता क्या थी ?
Ans. भारी उधोग
👉 14. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
Ans. 1985 – 90
👉 15. उधोगो के विकास तथा औधोगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?
Ans. दूसरी योजना
✅ आर्थिक नियोजन (पंचवर्षीय योजना) महत्वपूर्ण प्रश्न – 2 🎯
👉 16. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही ?
Ans. चौथी पंचवर्षीय योजना
👉 17. खादी एवं ग्रामीण उधोग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई थी ?
Ans. दूसरी
👉 18. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप करने का श्रेय किसे जाता हैं ?
Ans. रामकृष्ण हेगड़े
👉 19. आत्मनिर्भरता किस योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
Ans. सातवीं
👉 20. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
Ans. पी० सी० महालनोबिस
👉 21. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था का नाम क्या हैं ?
Ans. राष्ट्रीय विकास परिषद्
👉 22. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
Ans. महालनोबिस मॉडल पर
👉 23. वित्त आयोग का गठन कितने वर्ष की अवधि के लिए किया जाता हैं ?
Ans. 5 वर्ष
👉 24. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
Ans. तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास
👉 25. केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी का नाम क्या हैं ?
Ans. वित्त आयोग
👉 26. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या हैं ?
Ans. 1- 4 – 2012 से 31- 3 – 2017
👉 27. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गयी थी ?
Ans. पांचवीं
👉 28. आर्थिक आयोजन किस प्रकार के अर्थव्यवस्था का एक अनिवार्य अभिलक्षण हैं ?
Ans. समाजवादी अर्थव्यवस्था
👉 29. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस तिथि को हुआ था ?
Ans. 6 अगस्त, 1952
👉 30. किस योजना काल में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की गई थी ?
Ans. दसवीं योजना में
✅ आर्थिक नियोजन (पंचवर्षीय योजना) महत्वपूर्ण प्रश्न – 3 🎯
👉 31. राष्ट्रिय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारण किसके द्वारा लागू की गयी थी ?
Ans. जनता सरकार द्वारा
👉 32. किस पंचवर्षीय योजना में ‘भारी उधोग’ को प्राथमिकता दी गई थी ?
Ans. दूसरी
👉 33. भारत में योजना अवकाश की अवधि क्या थी ?
Ans. 1966 – 69
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
👉 34. 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम प्रथम बार किस वर्ष प्रारंभ किया गया था ?
Ans. 1975 में
👉 35. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था ?
Ans. समाविष्ट आर्थिक वृद्धि
👉 36. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था ?
Ans. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
👉 37. कौन-सी योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई ?
Ans. तीसरी पंचवर्षीय योजना
👉 38. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans. के० सी० नियोगी
👉 39. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
Ans. आत्म पोषित विकास
👉 40. चौथी पंचवर्षीय योजना को क्या कहा जाता हैं ?
Ans. गाडगिल योजना
👉 41. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया था ?
Ans. पूर्व सोवियत संघ
👉 42. भारत में योजनावधि में कितनी बार योजनावकाश आया हैं ?
Ans. 3
Government Exam Preparation Job Notes 2021
👉 43. राष्ट्रिय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता हैं ?
Ans. प्रधानमंत्री
👉 44. नीति आयोग का गठन किस वर्ष किया गया ?
Ans. 2015
👉 45. नीति आयोग का प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे बनाया गया ?
Ans. सिन्धु श्री खुल्लर
👉 46. सर्वोदय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
Ans. जयप्रकाश नारायण
👉 47. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
Ans. एम० एन० राय
👉 48. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?
Ans. 1 अप्रैल, 1951
👉 49. भारत में पंचवर्षीय योजना अंतिम रूप में किसके द्वारा अनुमोदित की जाती है ?
Ans. राष्ट्रीय विकास परिषद्
👉 50. राष्ट्रिय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?
Ans. 1949
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal