educationOrder & Circular

अतिथि शिक्षक हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में समय सारणी जारी

अतिथि शिक्षक : मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक को दी जाएगी प्राथमिकता

अतिथि शिक्षक वेतन : Guest Teachers Salary Slip – जानिए कैसे डाउनलोड करें अतिथि शिक्षक मानदेय की स्थिति कैसे देखें(Opens in a new browser tab)

लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित किया जाएगा। यदि पूर्व से कार्यरत ने शिक्षक कार्यभार ग्रहण करने से मना करता है तो विद्यालय स्तर पर एवं ऑनलाइन बने हुए पैनल की अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जाएगा।

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित किया जाएगा। यदि पूर्व से कार्यरत ने शिक्षक कार्यभार ग्रहण करने से मना करता है तो विद्यालय स्तर पर एवं ऑनलाइन बने हुए पैनल की अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जाएगा।

विमर्श पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्त पदों के विरुद्ध ही रखे जा सकेंगे अतिथि शिक्षक

आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति केवल विमर्श पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे रिक्त पदों के विरुद्ध ही की जावेगी। विमर्श पोर्टल के अलावा बिना राज्य की सहमति एवं अनुमति के अतिथि शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जा सकेगी।

ऑनलाइन होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति एवं ज्वाइनिंग

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से बने हुए ऑनलाइन मॉड्यूल जीएफएमएस द्वारा नियुक्ति की जावेगी। संस्था द्वारा आमंत्रित किए गए अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन जोइनिंग की जावेगी । किसी भी स्थिति में ऑफलाइन नियुक्ति जोइनिंग मान्य नहीं होगी।

30% से कम परीक्षा परिणाम वाले आवेदकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा

विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि संचालनालय के पत्र क्रमांक 2013 दिनांक 4 जुलाई 2019 की कंडिका 3.1.2 के अनुसार गत सत्र में 30% से कम परीक्षा परिणाम वाले आवेदकों को आमंत्रित नहीं किया जा सकेगा।

अतिथि शिक्षकों को रखे जाने की समय सारणी

  • विद्यालय में पूर्व से उपलब्ध पैनल से विगत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करना 4 दिसंबर 2020 तक
  • गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक की असहमति की स्थिति में या पैनल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जीएफएमएस पोर्टल से ब्लॉक जिले के पैनल को डाउनलोड कर मेरिट के क्रम में संबंधित से सहमति प्राप्त कर आमंत्रित करना 5 दिसंबर 2020 तक
  • आवेदक की ऑनलाइन जोइनिंग करवाना 7 दिसंबर 2020 तक

प्रत्येक माह की 5 तारीख तक विमर्श पोर्टल पर अपडेट करना होगी अतिथि शिक्षक की उपस्थिति

अतिथि शिक्षकों का वेतन समय पर भुगतान किया जा सके, इस हेतु संस्था प्रमुख द्वारा उपस्थिति दिवस की जानकारी प्रत्येक माह की 5 तारीख तक पोर्टल में दर्ज की जावे। इसके उपरांत पोर्टल पर जनरेट मानदेय देयक को 7 तारीख तक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को आहरण हेतु भेजा जाएगा।

Join whatsapp for latest update

संचालनालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश

guest-teacher-appointment

ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे

https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/

Join telegram

Join on Telegram https://t.me/govtnaukary

Follow Us on Youtube Click Here

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content