
HCL TechBee प्रोग्राम,12th maths students career,it career, Education,आई.टी. के क्षेत्र में कॅरियर,
HCL कंपनी द्वारा गणित विषय में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये आई.टी. के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा में HCL TechBee प्रोग्राम प्रारंभ किया है। HCL TechBee एक Early Career Program है, जिसमें चयनित विद्यार्थियों के सफलतापूर्वक ट्रेनिंग करने के पश्चात HCL में फुल टाइम नौकरी प्राप्त होगी। नौकरी के दौरान BITS पिलानी, Amity और SASTRA युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी करने के अवसर भी प्राप्त होंगे, जिसका आंशिक भुगतान HCL द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में चयन के लिए 12वी गणित/वाणिज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन तथा टेस्ट की प्रक्रिया के संबंध में दिनांक 1.2.2023 को अपरान्ह 3:00 बजे
से वेबीनार आयोजित किया जा रहा है।
संचालनालय के संलग्न निर्देश के अनुसार Excellence, Model तथा CM RISE विद्यालय के प्राचार्य एवं गणित/कामर्स विषय के व्याख्याता/उच्च माध्यमिक शिक्षक वेबीनार में शामिल हो। वेबीनार का लिंक नीचे दिया गया है।
HCL TechBee प्रोग्राम में 12वी गणित/वाणिज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने संबंधी प्रशिक्षण। Excellence, Model, CM Rise
HCL TechBee प्रोग्राम में 12वी गणित/वाणिज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने संबंधी प्रशिक्षण। Excellence, Model, CM Rise
Hosted by Directorate of Public Instruction Bhopal
https://mpedu.webex.com/mpedu/j.php?MTID=m9c6e2c0fffb1d5c1aad58b713fcebf37
Wednesday, February 1, 2023 3:00 PM | 1 hour | (UTC+05:30) Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi
Meeting number: 2556 737 2432
Password: tuVJKmVC373
