MP बोर्ड एग्जाम पर हाईकोर्ट पहुंचा: 10वीं-12वीं की परीक्षा ऑफलाइन और तय समय पर कराने के लिए दायर की कैविएट Digital Education Portal

– फाइल फोटो
माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) 10वीं-12वीं के एग्जाम तय समय पर ऑफलाइन मोड पर ही कराएगा। 12वीं की 17 फरवरी और 10वीं की एग्जमा 18 फरवरी से शुरू होंगी। एग्जाम में किसी तरह की रोक या उसे निरस्त किए जाने की संभावना को बोर्ड ने खत्म कर दिया है। बोर्ड ने इसे लेकर धारा 148 (ए) के तहत हाईकोर्ट जबलपुर और उसकी खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में कैविएट दायर की है। इसमें कहा गया है कि यदि यहां परीक्षाओं को रद्द करने या उसे प्रभावित करने संबंधी याचिका दायर की जाती है, तो उसमें मंडल का पक्ष सुने बिना अंतरिम आदेश पारित न हो।
मंडल ने कोर्ट को बताया कि 10वीं की एग्जाम 18 फरवरी और 12वीं के 17 फरवरी से ऑफलाइन मोड पर होंगे। दोनों में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। 10वीं में 10 लाख से ज्यादा और 12वीं क्लास में 7 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रदेश में करीब 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल एग्जाम 12 फरवरी से 25 मार्च तक चलेंगी, जबकि प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल एग्जाम18 फरवरी से 20 मार्च तक चलेंगी। इस संबंध में परीक्षा केंद्र और टाइम टेबल तय किया जा चुके हैं। एग्जाम के लिए छात्रों के प्रवेश कार्ड, उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था एवं परिवहन, प्रश्न पत्रों का वितरण समेत सभी तैयारी कर ली गई हैं।
इस कारण कैविएट लगाई
बोर्ड को आशंका है कि परीक्षा प्रभावित करने अथवा रुकवाने के लिए कतिपय संस्थाओं, परीक्षार्थियों अथवा उनके अभिभावकों सहित किन्हीं अन्य व्यक्तियों द्वारा हाईकोर्ट जबलपुर और उसकी खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में याचिका लगाकर परीक्षाओं को प्रभावित किया जा सकता है। इससे छात्रों को परेशानी होगी।
हाई स्कूल (10वीं)
परीक्षा शुरू होगी : 18 फरवरी 2022
अंतिम पेपर : 10 मार्च 2022
समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं)
परीक्षा शुरू होगी : 17 फरवरी 2022
अंतिम पेपर : 12 मार्च 2022
समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |