MP बोर्ड के छात्रों को जरूरी खबर: 9वीं से 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के अंक 31 जनवरी तक ऑनलाइन करना जरूरी; ऑफलाइन अंक मान्य नहीं होंगे Digital Education Portal

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने 9वीं से 12वीं के छात्रों को जरूरी खबर है। अब तक कई छात्रों के ऑनलाइन अंक नहीं भरे जा सके हैं। कई छात्रों के नाम प्रवेश सूची में नहीं जुड़ पाएं हैं। ऐसे में एमपी बोर्ड ने छात्रों को एक और अवसर देने का निर्णय लिया है। इसे तीसरी बार आगे बढ़ाया गया है। पहले अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी। उसे 15 जनवरी कर दिया गया था। पीआरओ मुकेश मालवीय ने बताया कि करीब 6500 छात्रों का 11वीं में नाम नहीं जुड़ पाया है। इसके अलावा भी कई प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के पहले के कई और कारणों से छात्रों के नाम नहीं जुड़ सके हैं।
फॉर्म भरने की अंतिम तारीख कल
10वीं-12वीं के छात्र को परीक्षा फॉर्म में सुधार का एक और मौका दिया है। छात्र 15 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। कल करेक्शन कराने का अंतिम दिन है।
- कक्षा 9वीं में फेल छात्रों के नाम संबंधित संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश सूची में दर्ज नहीं किए गए हैं। ऐसे छात्रों के ऑनलाइन अंक भी नहीं भरे जा सकें हैं।
- कक्षा 9वीं एवं 11वीं के ऐसे छात्र जिनके द्वारा संस्था परिवर्तन करने तथा नई संस्था द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश सूची में दर्ज नहीं किए जाने से ऐसे छात्रों के ऑन लाइन अंक अभी भरे नहीं जा सके हैं।
- मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल विशेष परीक्षा एवं पूरक परीक्षा वर्ष 2021 में शामिल लगभग 6500 छात्रों के नाम पर 11वीं क्लास में नहीं जुड़ पाएं हैं। उन्हें नामांकन क्रमांक आवंटित हो चुका है। लेकिन संबंधित संस्था द्वारा उनके नाम प्रवेश सेची में नहीं जोड़े जा सके हैं।
- नोट : निर्धारित समय सभी छात्रों के अंकों को ऑनलाइन भरना जरूरी है। तय समय के बाद किसी भी स्थिति में ऑफलाइन अंक मान्य नहीं होंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |