नई दिल्ली: श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) अगले वित्त वर्ष में नई श्रम संहिताओं (Labour Law) को लागू करने की तैयारी में है. सरकार इसे अंतिम रूप देने को लेकर काम कर रही है. नए नियम लागू होने के बाद देश के श्रम बाजार में सुधरे नियमों का नया दौर शुरू होगा. इसके साथ ही सरकार नए श्रम कानूनों (New Labour Laws) को लेकर पैदा हुई शंकाओं को दूर करने की भी कोशिश कर रही है.
15 मिनट ज्यादा काम करने पर भी ओवरटाइम
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सरकार नए श्रम संहिताओं (Labour Law) के तहत ओवरटाइम की मौजूदा समय सीमा में बदलाव कर सकती है और तय घंटों से 15 मिनट भी ज्यादा काम करने पर ओवरटाइम माना जाएगा.
इसके लिए कंपनियों को अपने कर्मचारियों को भुगतान करना होगा. यानि काम के घंटे खत्म होने के बाद अगर आप 15 मिनट भी अधिक काम करते हैं तो कंपनी इसके लिए पेमेंट देगी. बता दें कि पुराने नियमों के मुताबिक यह समय सीमा पहले आधे घंटे थी.
हमे फेसबुक पर फोलो करने के लिए क्लिक करे | Click To Follow on Facebook |
टेलीग्राम पर ज्वाइन करे | Click To Join Telegram |
Join Facebook Group | फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे |
बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब करे | ![]() |
इस महीने के आखिर तक पूरी हो जाएंगी प्रक्रियाएं
मामले से जुड़े अधिकारी के अनुसार, श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) ने नए श्रम कानूनों (New Labour Laws) को लेकर सभी हितधारकों से विचार-विमर्श कर लिया है और इस महीने के आखिर तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद नियमों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
PF और ESI को लेकर भी नियम
नए कानून (Labour Law) में कंपनियों को सुनिश्चित करना है कि सभी कर्मचारियों को पीएफ (PF) और ईएसआई (ESI) जैसी सुविधाएं मिले. नए नियमों के मुताबिक, कोई कंपनी यह कहकर नहीं बच सकती है कि कॉन्ट्रैक्टर या थर्ड पार्टी के जरिए आया है. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट या थर्ड पार्टी के तहत काम करने वालों को पूरी सैलरी मिले, यह प्रमुख नियोक्ता यानी कंपनियां ही सुनिश्चित करेंगी.
हमारा उद्देश्य केवल आपको शैक्षणिक खबरों एवं सरकारी नौकरी योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान करना हैं ! हमारे द्वारा प्रकाशित खबरें एवं सरकारी नौकरी की जानकारी अधिकृत विभाग एवं वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया रोजगार या खबर की पुष्टि के लिए विस्तृत जानकारी एवं नोटिफिकेशन विभाग की वेबसाइट पर देखे एवं सत्यता की पुष्टि करे ! डिजिटल education पोर्टल इसके लिए जिम्मेदार नही होगा | कृपया फर्जी वेबसाइट एवं जालसाजो से सावधान रहे ! किसी भी अपरिचित को अपना मोबाइल नंबर या गोपनीय जानकारी साझा ना करे एवं ना ही नोकरी के लिए अपना मोबाइल नंबर सोशल मिडिया पर पोस्ट करे ! धन्यवाद
Team Digital Education Portal
Discussion about this post