CompetitioneducationEducational quiz

International Biodiversity Day Competition अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस – 2021 (22 मई, 2021) के अवसर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता “COVID 19: Biodiversity Conservation – We are the part of the solution”

International Biodiversity Day Competition मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई 2021 के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी गई हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता में छात्र ,आम नागरिक ,शासकीय सेवक सभी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता अंतर्गत स्लोगन, कहावतें ,पोस्टर, लेख आदि पर प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Table of contents

अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस – 2021 (22 मई, 2021) के अवसर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता

प्रतियोगिता का विषय

मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता का विषय होगा “”COVID 19: Biodiversity Conservation – We are the part of the solution” “कोविड– 19: जैवविविधता संरक्षण- हम समाधान का हिस्सा है”

चार श्रेणी में होगी प्रतियोगिता

मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई 2021 के अवसर पर आयोजित की जा रही इस ऑनलाइन प्रतियोगिता को 4 से विभाजित किया गया है। इन चारों श्रेणी में प्रत्येक श्रेणी के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह चार श्रेणियां होगी –

श्रेणी A प्रतियोगिता “हम समाधान का हिस्सा है” पर संक्षिप्त लेख (हिंदी)

  1. कोविड- 19: जैवविविधता संरक्षण- “हम समाधान का हिस्सा है” COVID 19: Biodiversity Conservation “We are the part of the solution” विषय आधारित 300 शब्दों में टाईप किया हुआ संक्षिप्त लेख (एक पृष्ठ)
  2. ए-4 साईज पेपर का उपयोग करे।
  3. पेपर पर दाहिने तरफ प्रतिभागी हस्ताक्षर के साथ अपना नाम, पता, इमेल एवं मोबाईल नंबर लिखे।

श्रेणी B “We are the part of the solution” हम समाधान का हिस्सा है पर संक्षिप्त लेख (अंग्रेजी)

  1. कोविड- 19: जैवविविधता संरक्षण- “हम समाधान का हिस्सा है” COVID 19: Biodiversity Conservation “We are the part of the solution” विषय आधारित 300 शब्दों में टाईप किया हुआ संक्षिप्त लेख (एक पृष्ठ)
  2. ए-4 साईज पेपर का उपयोग करे।
  3. पेपर पर दाहिने तरफ प्रतिभागी हस्ताक्षर के साथ अपना नाम, पता, इमेल एवं मोबाईल नंबर लिखे।

श्रेणी C स्लोगन के साथ पोस्टर “हम समाधान का हिस्सा है”

  1. कोविड-19: जैवविविधता संरक्षण- “हम समाधान का हिस्सा है” COVID 19: Biodiversity Conservation “We are the part of the solution” विषयवस्तु आधारित स्लोगन के साथ पोस्टर
  2. ए 3 साईज पोस्टर पर बनावे ।
  3. पोस्टर के निचे दाहिने तरफ प्रतिभागी हस्ताक्षर के साथ अपना नाम, पता, इमेल एवं मोबाईल नंबर लिखे।

श्रेणी D जैवविविधता आधारित कहावते/ लोकोक्तियाँ

  1. जैवविविधता संरक्षण आधारित कम से कम लोकोक्तिया को अपनी हस्तलिपि में लिखे 5 क्षेत्रीय कहावते / लोकोक्तियाँ का क्षेत्र का उल्लेख करे। जैसे वन, कृषि, पशुपालन, मतस्य पालन, उद्यानिकी व अन्य कहावते / लोकोक्तियों की भाषाशैली का उल्लेख करे।
  2. जैसे बुंदेलखंड, मालवी, निमाडी, बघेली व अन्य। ए-4 साईज पेपर का उपयोग करे।
  3. पेपर पर दाहिने तरफ प्रतिभागी हस्ताक्षर के साथ अपना नाम, पता, ईमेल एवं मोबाईल नंबर लिखे।

यह मिलेंगे पुरस्कार

श्रेणी a- कोविड-19: जैवविविधता संरक्षण-"हम समाधान का हिस्सा है" विषय पर संक्षिप्त लेख (हिंदी)  राशि रुपये में
International Biodiversity Day Competition अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस - 2021 (22 मई, 2021) के अवसर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता "Covid 19: Biodiversity Conservation - We Are The Part Of The Solution" 9
श्रेणी a- कोविड-19: जैवविविधता संरक्षण-"हम समाधान का हिस्सा है" विषय पर संक्षिप्त लेख (हिंदी)  राशि रुपये में
International Biodiversity Day Competition अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस - 2021 (22 मई, 2021) के अवसर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता "Covid 19: Biodiversity Conservation - We Are The Part Of The Solution" 10

प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम एवं शर्तें

प्रवेश

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क दे नहीं है। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है ।

प्रतियोगिता में कौन ले सकता है भाग ?

मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन भर्ती योगिता में निम्नलिखित तीन श्रेणियों के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता के आयोजन की निम्नलिखित श्रेणियों है

1) स्कूली विद्यार्थी (कक्षा 9वीं से 12वीं तक)

2) महाविद्यालय / विश्वविद्यालय के विद्यार्थी (स्नातक एवं स्नातकोत्तर)

Join whatsapp for latest update

3) अन्य जनसामान्य (जिसमें शासकीय सेवक भी सम्मिलित हैं।)

लेख का प्रारूप

  • लेख हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में लिखा जाना है।
  • लेख को टाईप करने हेतु अंग्रेजी के Calibri जिनका फॉन्ट साईज 12 points एवं हिन्दी के Kruti-Dev-010 regular / या अन्य काई हिंदी फॉन्ट जिनका फॉन्ट साईज 15 points हो तथा टाईप ए4 साइज़ के पेज पर करना है।
  • इन्टरलिनियर स्पेस 1.5 होगा लेखन का प्रारूप वर्ड या पीडीएफ फाईल (pdf) में होगा।
  • लेखन की मार्जिन 2.54 cm एवं दोनो तरफ होना चाहिए।
  • संदर्भों की सूची एवं संक्षिप्त शब्दों की सूची भी अलग पृष्ठ पर संलग्न की जावेगी।
  • प्रविष्टियां MS-Word या pdf format में होना अनिवार्य है।

प्रविष्टि के प्रथम पृष्ठ पर विवरण –

अ. दस्तावेज़ का शीर्षक प्रथम पृष्ठ पर लिखा होना चाहिये। (पृष्ठ-1 )

Join telegram

ब. इसमें प्रतिभागी का नाम पंजीयन क्रमांक (जो कि इमेल पर प्राप्त होगा) ईमेल आईडी, पूर्व आवासीय पता, संपर्क नम्बर एवं विद्यालय / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय का नाम, पता सम्मिलित होना अनिवार्य हैं।

लेखन मूल्यांकन

लेख के मूल्यांकन हेतु निम्ननिखित मानदण्डों का उपयोग किया जावेगा

अ. विषय संबंधित मौलिकता 65%

ब. विषय की स्पष्टता 15 %

स. निबन्ध की संरचना – 10%

द. तर्कों एवं तथ्यों की प्रस्तुति 10%

कैसे कराएं प्रतियोगिता में पंजीयन

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको जैव विविधता बोर्ड मध्य प्रदेश द्वारा प्रदान की जा रही गूगल लिंक पर 21 मई 2021 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा।

विजेताओं का चयनः

  1. श्रेणी A, श्रेणी B, श्रेणी C में प्रत्येक श्रेणी में कुल 9 विजेता घोषित किये जायेंगे, इस प्रकार कुल 27 विजेता घोषित किए जावेंगे। श्रेणी D हेतु विजेता नहीं होगे।
  2. यदि कोई प्रतिभागी 50% से कम अंक प्राप्त करता है, तो वह अंतिम चयन के लिए पात्र नहीं होगा।
  1. कोविड 19 की परिस्थिती अनुसार श्रेणी A, श्रेणी B, श्रेणी C हेतु विजेताओं तथा श्रेणी D हेतु चयनीत प्रतिभागी का तथा नाम की घोषणा बोर्ड की वेबसाईट पर http://mpsbb.nic.in/ की जायेगी। श्रेणी A, श्रेणी B, श्रेणी C विजेता को बोर्ड द्वारा सूचना प्रेषित की जावेगी।
  2. विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये जाने के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा सूचित किया जावेगा।
  3. विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने के समय अपना मूल फोटो पहचान पत्र आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  1. पुरस्कार राशि विजेता के बैंक खाते में ऑनलाईन अंतरित की जावेगी।
  2. विजेता का चयन निर्णायक पैनल के निर्णय पर आधारित होगा।

प्रमाण पत्र :

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्रतिभागिताका प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण शर्ते

  • 1) प्रतियोगिता के लिये केवल बोर्ड की वेबसाईट से आनलाईन पंजीकृत प्रतिभागी ही पात्र रहेंगे। वेबसाईट पर ऑनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 21.05.2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे तक रहेगी।
  • प्रतियोगिता की सभी शर्तों का पालन करते हुए अपनी प्रविष्टियां निर्धारित समयावधि दिनांक 21.05.2021 को सायंकाल 05:00 बजे तक मध्यप्रदेश राज्य जैवविवधिता बोर्ड के ईमेल- [email protected] पर प्रेषित किया जाना अनिवार्य है।
  • प्रविष्टियों को प्रेषित करते समय प्रेषित ईमेल के विषय में पंजीयन क्रमांक (पंजीयन उपरांत प्रतिभागी के ईमेल पर प्राप्त ) / प्रतिभागी का नाम एवं वर्ग / प्रतियोगिता की श्रेणी का उल्लेख करना अनिवार्य है। (प्रविष्टियां केवल ऑनलाईन इमेल के माध्यम से ही स्वीकृत की जावेगी।)
  • सभी प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • प्रतियोगिता के लिए केवल मूल लेखन पर विचार किया जावेगा। पहले प्रकाशित लेखन को इससे बाहर किया जायेगा एवं साहित्यिक चोरी को किसी भी रूप में प्रोत्साहन नहीं दिया जायेगा।
  • सभी प्रविष्टियों के कॉपीराईट केवल संबंधित लेखकों के पास होंगे एवं वह स्वयं प्रस्तुत की गई सामग्री का पुन: उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।
  • मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपात्र होगें।
  • उपरोक्त नियमों और शर्तों का पालन नहीं करने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  • प्रतियोगिता भाग लेने हेतु उपरोक्त सभी नियमों की सहमति अनिवार्य है।

ऑनलाईन प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण की लिंक

गूगल लिंक : मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके स्वयं को 21 मई 2021 से पूर्व पंजीयन कराएं।

पंजीयन कराने के लिए यहां क्लिक करें

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content