
मेरठ कैंट. मेरठ कैंट के एसएसपी (SSP) आईपीएस ईरज राजा राते के अंधेर में सादे कपड़ों में शहर का हाल जानने निकले. उनका मकसद यह जानना था कि पुलिसकर्मी (Police) अपनी ड्यूटी में कितने मुस्तैद हैं. शहर के बेगमपुल स्थित आबूलेन चौकी पर अचानक सफेद रंग की एक अपाचे बाइक आकर रुकती है. बाइक पर सवार सख्श के चेहरे पर मास्क लगा था. काले रंग का हेलमेट उतारा और लोवर टी शर्ट पहने इस शख्स को अचानक पुलिसकर्मी भी नहीं पहचान पाए. जैसे ही सिपाहियों से पूछा कि ड्यूटी रजिस्टर कहां है, यह सुनते ही चौकी पर मौजूद दो सिपाहियों के होश उड़ गए. अचानक सिपाही हैरान रह गए और सलाम करते नजर आए.
पांच मिनट में ही आबूलेन चौकी इंचार्ज एसओ सदर विजय भी मौके पर पहुंचे.
बाइक पर चेकिंग करने वाले यह कोई और नहीं बल्कि 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉक्टर ईरज राजा हैं, जो एएसपी कैंट हैं. रात में एएसपी ने अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे, लेकिन शुरुआत में पुलिसकर्मी उन्हें पहचान नहीं पाए.
इन इलाकों का लिया जायजाएएसपी कैंट ईरज राजा रात में लालकुर्ती में पेठ पुलिस चौकी, जीरोमाइल, बेगमपुल, फवारा चौक, सोतीगंज स्थित मैन चौराहा, भैंसाली बस अड्डा, रेलवे रोड, जैन नगर तिराहा, और बागपत गेट तक अकेले ही बाइक से निकले.
एएसपी ने मीडिया को बताया कि कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मी शुरुआत में उन्हें पहचान नहीं पाए हैं, लेकिन रात में रोस्टर के अनुसार जहां-जहां पुलिस की ड्यूटी थी उनमें पुलिसकर्मी मिले. संबंधित चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह रात में ड्यूटी के समय अपने क्षेत्र में ही रहें. रात 2:00 बजे के बाद जो भी रात्रि अफसर हैं वह जीप में गश्त पर रहेंगे. बता दें कि एएसपी ने इस गश्त के दौरान अपनी सरकारी गाड़ी और सुरक्षाकर्मी आवास पर ही छोड़ दिए थे.