Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें| MP Maa Tujhe Pranam Yojana, आवश्यक योग्यता,पात्रता संपूर्ण जानकारी 👇
educationMa Tujhe Pranam Yojana

मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें| MP Maa Tujhe Pranam Yojana, आवश्यक योग्यता,पात्रता संपूर्ण जानकारी 👇

MP Maa Tujhe Pranam Yojana 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माँ तुझे सलाम योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ष प्रदेश के युवाओं का चयन करके उन्हें भारत की सीमाओं का भ्रमण करवाती है ताकि प्रदेश के युवक-युवतियों में देश प्रेम बना रहे और साथ ही सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा करने वाले सेनिको के प्रति उनके मन में सम्मान की भावना रहे।

Maa Tujhe Pranam Yojana 2023 की शुरुआत वर्ष 2013 में की गई थी और अब तक इस योजना के तहत 12 हजार से अधिक युवक युवतियों को सीमा भ्रमण करवाया जा चूका है। वर्ष 2022 में इस योजना के तहत 196 लाड़ली लक्ष्मी को बाघा बॉर्डर का भ्रमण करवाया गया था। प्रदेश के अलग अलग जिलों से युवक-युवतियों का चयन किया जाता है। आप भी इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here

Maa tujhe pranam yojana

माँ तुझे प्रणाम योजना (Maa Tujhe Pranam Yojana) के लाभ

  • MP Maa Tujhe Pranam Yojana के तहत ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में जाने के लिए प्रेरित होंगे।
  • प्रदेश के युवाओं तथा युवतियुओं को राष्ट्र के प्रति प्रेम तथा राष्ट्र के प्रति एकता का भाव बढ़ेगा।
  • मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत पहली बार लाड़ली बेटियों को देश की सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा। इससे प्रदेश की बेटियां भी देश की सेवा के लिए अपना योगदान दे सकती हैं।
  • यात्रा के दौरान युवाओं को टी शर्ट, किट बैग, ट्रेक सूट निशुल्क दिया जाएगा।
  • यात्रा के दौरान जो भी धनराशि खर्च होगी वो सब राज्य सरकार वहन करेगी।
  • मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत युवा तथा युवतियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं जैसे:- लेह, कारगिल, द्रास, वाघा-हुसैनवाला, लोंगेवाला, आरएस पुरा, तनोट माता मंदिर, बाड़मेर, बीकानेर, तुरा, कोच्चि, जयगांव, पेट्रापोल और नाथुला दर्रा पर अनुभव के लिए ले जाया जाता है।
  • इस माँ तुझे प्रणाम योजना से हर साल अनेक युवा युवतियां लाभन्वित होंगे।
  • मां तुझे प्रणाम योजना में शामिल उम्मीदवारों को तकनीकी तथा विभिन प्रकार के हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • चयन हुए उम्मीदवारों को सेना के माध्यम से शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
  • देश की सीमा पर जाकर युवाओ को युद्ध निति तथा तकनीकी ज्ञान भी मिलेगा।

MP Maa Tujhe Pranam Yojana 2023 Short Notification

योजना का नाम माँ तुझे प्रणाम योजना 2023

विभाग का नाम खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश

राज्य का नाम मध्य प्रदेश

कितने लोगो ने योजना का लाभ लिया 12 हजार से अधिक

Join whatsapp for latest update

किसके लिए है?मध्य प्रदेश के युवक-युवतियों के लिए

उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना का विकास करना

Join telegram

Also Read: Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana MP || मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मिलेंगे 8 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह

आवेदन का माध्यम ऑफिसियल वेबसाइट http://dsywmp.gov.in/

एमपी माँ तुझे प्रणाम योजना 2023 उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य युवाओ में देश प्रेम को बढ़ाना साथ ही सीमाओं की सुरक्षा कर रहे सैनिको के प्रति आदर सम्मान की भावना विकसित करना है। इस योजना के द्वारा युवा सीमाओं पर रह रहे सैनिको की दिनचर्या और भी जानेगे। सैनिको के रहन सहन के तरीको को भी समीप से जान पाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य है – युवाओ इसके द्वारा राष्ट्र सेवा करने के लिए आकर्षित हो।

Maa Tujhe Pranam Yojana 2023 Qualification

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु सीमा 15 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

MP Maa Tujhe Pranam Yojana 2023 Age Limit

पद नामआयु सीमा न्यूनतम आयु सीमा15 सालअधिकतम आयु सीमा25 साल

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का चरित्र प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
  • फिटनेस सर्टिफिकेट
  • शिक्षा एवं खेल/ स्काउट /एनसीसी /एनएसएस /सामाजिक क्षेत्र से संबधित प्रमाण पत्र

MP Maa Tujhe Pranam Yojana Application Fees

आवेदन की कोई फीस नहीं है, यह पूर्णतः निशुल्क है।

Maa Tujhe Pranam Yojana Contact Details

  • पता- STT Nagar, TT Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462003
  • फ़ोन नंबर: +91 911-188-3421

How to apply for Maa Tujhe Pranam Yojana 2023?

  • 01. सबसे पहले आवेदक अपनी योग्यता सुनिश्चित करे।
  • 02. अब निचे दिए गए ऑप्शन “Official Website” पर क्लिक करे।
  • 03. अब जो पेज ओपन होगा, उस पर माँ तुझे प्रणाम योजना का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • 04. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और सबमिट कर दे । आवेदक जिला कार्यालय से फॉर्म लेकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है।
  • 05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • अगर आप मां तुझे प्रणाम योजना को ऑफलाइन से आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम आपको अपने जिला कार्यालय में जाकर माँ तुझे सलाम योजना (Maa Tujhe Pranam Yojana) का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको एप्लिकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
  • अब आपको अपने सभी दस्तावेजो को इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • और अंत में आपको यह फॉर्म अपने जिला कार्यालय में जमा करना होगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • मां तुझे प्रणाम योजना के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले राज्य सरकार की खेल तथा युवा कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको माँ तुझे सलाम योजना की लिंक दिखाई देगी जिसपर आपने क्लिक होगा।
मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें |

मां तुझे प्रणाम योजना 2023: आवेदन कैसे करें |

  • योजना की लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लिकेशन का फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी व्यक्तिगत जानकारियों को आपको सही सही भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को सही सही भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना की चयन प्रक्रिया

  • मां तुझे प्रणाम योजना के तहत मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले से 5 युवा तथा 5 युवतियों कुल मिलाकर 10 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
  • ये चयन मध्यप्रदेश राज्य के कुल 50 जिलों से होगा।
  • इस तरह मध्यप्रदेश के 50 जिलों से कुल 500 उम्मीदवारों का चयन होगा।
  • जिनमे से 250 महिलाए होंगी तथा 250 पुरुष होंगे।
  • इसके बाद इन 500 उम्मीदवारों को उचित कौशल तथा उचित प्रशिक्षण के बाद देश के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ले जाया जाएगा।
  • प्रत्येक जिले से चुने गए 5 उम्मीदवारों में से 1 एनसीसी / 1 एनएसएस / 1 राष्ट्रीय स्तर का खिलाडी तथा 2 सामाजिक कार्यकर्ता होंगे।
  • जिला के कलेक्टर के द्वारा इनका चयन लाटरी चयन प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
  • पहले चरण में 361 युवा लोगो को वास्तविक जीवन अनुभव का के लिए देश की सीमाओं पर भेजा जाएगा।

MP Maa Tujhe Pranam Yojana 2023 Important Links

प्रश्न: maa tujhe pranam yojana kya hai? (मां तुझे प्रणाम योजना क्या है)

उत्तर: यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ष प्रदेश के युवाओं का चयन करके उन्हें भारत की सीमाओं का भ्रमण करवाती है ताकि प्रदेश के युवक-युवतियों में देश प्रेम बना रहे और साथ ही सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा करने वाले सेनिको के प्रति उनके मन में सम्मान की भावना रहे।

प्रश्न: maa tujhe pranam scheme के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर: आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए साथ ही आवेदक की आयु सीमा 15 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

प्रश्न: maa tujhe pranam yojana form कैसे भरे?

उत्तर: इसके सम्बन्ध में समय समय पर सरकार द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दी जाती है।

प्रश्न: maa tujhe pranam yojana 2023 last date क्या है?

उत्तर: लास्ट डेट के सम्बन्ध में जानकारी नहीं है।

तुझे प्रणाम योजना में कितने उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ?

माँ तुझे प्रणाम योजना में प्रत्येक जिले से 5 युवा तथा 5 युवतियों का चयन होगा। कुल मिलाकर 50 जिलों से 500 अभ्यर्थियों का चुना जाएगा।

माँ तुझे प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

माँ तुझे प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://dsywmp.gov.in/ है

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
🔥 Whatsapp Group Join Now Whatsapp WhatsApp Group

Whatsapp Whatsapp Community

Whatsapp WhatsApp Channel
🔥 Facebook Page Digital Education PortalClick to follow us
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary Click to follow us
🔥 Facebook Group Digital Education PortalDigita educatino portal
Mp Board 5Th 8Th Student Result Live 2023 : छात्र इस लिंक से देख सकते हैं कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं का रिजल्ट, Direct Live Link 👇 5
Telegram Channel Digital Education PortalTelegram
Telegram Group Digital Education PortalTelegram
Google NewsFollow us on google news - digital education portal
Follow us on TwitterTwitter

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|