
model school admission,मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश,mp school admission,mp modal school,class 6th admission,education,educational news,mp news,
Modal School Admission मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल स्कूलों को विनिर्दिष्ट प्रवर्ग श्रेणी का विद्यालय घोषित किया गया है| आपको बता दें कि मध्य प्रदेश उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28 सितंबर 2020 को सभी मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की गई हैं| इस हेतु सभी मॉडल स्कूलों (Modal School Admission) को विनिर्दिष्ट श्रेणी का विद्यालय घोषित किया गया है| इसका मुख्य कारण स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल स्कूलों को भी नवोदय एवं सैनिक स्कूलों की तरह तैयार किया जा रहा है| इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल स्कूलों को विनिर्दिष्ट श्रेणी का विद्यालय घोषित करते हुए कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है|
मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के जिला स्तर पर स्थापित मॉडल स्कूलों (Modal School Admission)में अभी तक कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की पढ़ाई होती थी| लेकिन पिछले वर्ष से इन स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल स्कूलों को विनिर्दिष्ट विद्यालय घोषित करते हुए कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है|
इस वर्ष भी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी मॉडल स्कूलों के प्राचार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि जिला स्तर पर संचालित मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाए एवं इसके लिए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन हो इस हेतु परीक्षा का आयोजन भी किया जाए| आपको बता दें कि मॉडल स्कूलों (Modal School Admission) में अन्य स्कूलों की अपेक्षा शैक्षणिक गुणवत्ता पर अधिक जोर दिया जा रहा है | जिसके लिए वहां की अधोसंरचना एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की विशेष प्रयास किए जा रहे हैं|

मॉडल स्कूलों को नवोदय एवं सैनिक स्कूलों की तरह विकसित किया जा रहा है| लेकिन अभी भी कई जिलों के मॉडल स्कूलों में हॉस्टल (रहने की सुविधा) उपलब्ध नहीं होने के कारण विभाग द्वारा स्थानीय विद्यार्थियों को कक्षा 6 में प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं|
मध्य प्रदेश के 4 जिलों को छोड़कर मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में होगा प्रवेश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 53 जिलों में जिला स्तरीय मॉडल स्कूल प्रारंभ किए गए हैं | लेकिन प्रदेश के रायसेन, दतिया, नरसिंहपुर एवं शाजापुर जिले में मॉडल स्कूल नहीं होने के कारण कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया केवल इन 4 जिलो को छोड़कर अन्य समस्त जिलों में की जाएगी|
सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा के माध्यम से होगा प्रवेश
मॉडल स्कूलों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया जाकर उन्हें कक्षा 6 में प्रवेश देने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं| मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आरक्षित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में विभाग द्वारा समस्त प्राचार्य को परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया गया है| आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश देने के लिए पूर्व में लॉटरी सिस्टम की अनुमति दी गई थी| लेकिन इस बार विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप यदि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आरक्षित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में प्रवेश परीक्षा का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा|
Modal School Admission 2022 : मॉडल स्कूल प्रवेश हेतु विभाग द्वारा जारी आदेश देखें
मध्य प्रदेश के मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश देने की प्रक्रिया हेतु आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी दिशानिर्देश आपकी सुविधा के लिए डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से यहां पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं|
6th-admission-in-model-schoolअगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal