B.ed-D.ededucationEducational NewsMp news

MP B.ed. D.El.Ed. मध्यप्रदेश बी.एड., डी.एड., डी एल.एड. प्रवेश 2021 शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अब नवीन छात्रों को भी मिलेगा प्रवेश, विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शीघ्र कर सकेंगे आवेदन

स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अब नवीन छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा। मध्यप्रदेश में अनेक वर्षों के बाद शासकीय संस्थाओं में संचालित बी.एड., डी.एड., डी एल.एड. जैसे शैक्षिक कोर्स में गैर शासकीय या नए विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा।

Edited 20210809 2232565719349955776494567 scaled
Mp B.ed. D.el.ed. मध्यप्रदेश बी.एड., डी.एड., डी एल.एड. प्रवेश 2021

2008 से गैर शासकीय या नए विद्यार्थियों को प्रवेश की दरकार

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 से इन संस्थानों की सभी सीटें प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विभिन्न कैडर के अध्यापकों के लिए आरक्षित थीं। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अंतर्गत 43 शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान, 1 शासकीय मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय और 1 पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है। इन संस्थानों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, इस वर्ष से विभागीय अभ्यर्थियों और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीटों में बंटवारा किया गया है।

3420 सीटों पर नवीन गैर विभागीय अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड में विभागीय अभ्यर्थियों के लिए 180 और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए 3420 सीटों का आवंटन किया गया है।

Img 20210809 220345 310 edited
Mp B.ed. D.el.ed. मध्यप्रदेश बी.एड., डी.एड., डी एल.एड. प्रवेश 2021

इसी तरह शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल और जबलपुर में बी.एड. के लिए 182 और 183, शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास, खंडवा, छतरपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर में बी.एड. के लिए 510-510, शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय खंडवा, छतरपुर, रीवा उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर में एम.एड. के लिए 120-120, शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल एवं जबलपुर में 50-50 सीटों का विभागीय अभ्यर्थियों और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के बीच आवंटन किया गया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर में डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन की सभी 40 सीटों को गैर विभागीय महिला अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

B.ed. एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

श्री धनराजू ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन एम. पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन किए जायेगे। प्रवेश से संबंधित अर्हताए, शेष विवरण और प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/ पर उपलब्ध होगी।

मध्य प्रदेश बीएड डीएड एडमिशन रूल बुक

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से मध्य प्रदेश b.ed b.ed डीएलएड प्रवेश हेतु रूलबुक एवं आवश्यक जानकारी यहां दी जा रही है। कृपया इस लेख को अधिक से अधिक साथियों तक शेयर करें ताकि सभी 12वीं पास विद्यार्थियों को शिक्षा में डिग्री डिप्लोमा D.ed., D.Led., B.Ed करने का अवसर प्राप्त हो सके।

GOVT_RuleBook_2020-2

Join whatsapp for latest update

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Join telegram
Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content