अब 12वीं के विद्यार्थी व्हाट्सएप के माध्यम से कर पाएंगे अपनी शंकाओं का समाधान, शिक्षा विभाग तैयार करेगा जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञ पैनल

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार करेगा। डीपीआई द्वारा इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए।
Table of contents
एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी परीक्षा जून में प्रस्तावित
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी परीक्षा स्थगित की गई है जो कि जून मैं प्रस्तावित है। अभी तक माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं स्कूल शिक्षा विभाग 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाया है लेकिन बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए 12वीं की परीक्षा विभाग द्वारा ली जा सकती है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे वर्ष बच्चों की निरंतर कक्षाएं नहीं लग पाई है। ऐसी स्थिति में कक्षा बारहवीं के बच्चों को आने वाली कठिनाई एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अब शिक्षा विभाग जिला स्तर पर ही विषय विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार कर रहा है। यह पैनल बच्चों के प्रश्नों एवं विषय से संबंधित कठिनाइयों का समाधान व्हाट्सएप के माध्यम से करेगा .
सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें
बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों विषय संबंधित कठिनाइयों का निराकरण करेगा पैनल
एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विषय से संबंधित प्रश्न एवं कठिनाइयां तथा समस्याओं का निराकरण अब विषय विशेषज्ञों के पैनल के द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थी किसी भी विषय से संबंधित आने वाली कठिनाइयों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर बन रहे विषय विशेषज्ञों के पैनल को अपनी समस्याएं पहुंचा सकेंगे जिसका तत्काल निराकरण पैनल के द्वारा किया जाएगा।

व्हाट्सएप के माध्यम से पूछ सकेंगे विद्यार्थी प्रश्न
जिला स्तर पर तैयार किए जा रहे विषय विशेषज्ञों के पैनल में प्रत्येक विषय के लिए चार विषय विशेषज्ञ जिला स्तर पर रहेंगे। कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी कभी भी इन विषय विशेषज्ञ से व्हाट्सएप पर कठिन विषय से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे। जिला स्तर पर पैनल के शिक्षकों का व्हाट्सएप नंबर विद्यार्थियों को दिया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब यथासंभव उसी दिन अथवा अगले दिन विद्यार्थियों को मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा।
कक्षा 12वीं की परीक्षा होना लगभग तय
कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड द्वारा जहां कक्षा दसवीं की परीक्षा को निरस्त किया गया है एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया है । उसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा भी कक्षा दसवीं की परीक्षाओं को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा । वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा बच्चों से जून माह में लिया जाना लगभग तय हो गया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग डीपीआई भोपाल द्वारा इस संबंध में बच्चों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाया जाना इस ओर संकेत देता है कि कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी लेकिन अभी यह तय नहीं है कि यह परीक्षा ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन।
डीपीआई भोपाल द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम बनाने के लिए जारी किया गया आदेश

जून माह में सब कुछ ठीक रहा तो ऑफलाइन होगी परीक्षा
विश्वस्त सूत्रों की माने तो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जहां जून माह में कक्षा 12वीं एमपी बोर्ड के परीक्षा प्रस्तावित की गई है यदि जून माह तक कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो जाता है तो परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में पारंपरिक पद्धति से ली जा सकेगी लेकिन यदि कोरोना का बढ़ता हुआ संक्रमण जून माह में भी कम नहीं होता है तो संभवतः परीक्षाओं को और आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं संपन्न करवाई जा सकती है। लेकिन चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कक्षा 12वीं की परीक्षाएं होना अब तय माना जा रहा है। इस संबंध में विशेषज्ञों का तर्क यह है कि कक्षा बारहवीं के पश्चात विद्यार्थी विभिन्न ने यूनिवर्सिटी एवं अलग-अलग कोर्स में प्रवेश लेते हैं । जहां पर कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम देखा जाता है। ऐसी स्थिति में कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं दिया जाना नितांत आवश्यक है चुकी सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं की परीक्षा अभी तक निरस्त नहीं की है इसके पीछे यही बड़ी वजह देखी जा सकती है।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal