
MP BOARD EXAM 2021 : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए छात्रों को बड़ी राहत दी है अब छात्र 10वीं 12वीं की परीक्षा में विषय संशोधन एवं परीक्षा माध्यम का संशोधन एमपी ऑनलाइन पर निर्धारित शुल्क ₹300 का भुगतान कर 10 मई 2021 तक विषय एवं माध्यम में संशोधन करवा पाएंगे। एमपी बोर्ड द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
Table of contents
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल पर सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें
15 अप्रैल की अंतिम तिथि, अब 10 मई तक कर सकेंगे संशोधन
कक्षा 10वीं एवं 12वीं, डीएलएड, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्र उपाधि के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म में भरे गए विषय अगर गलत हो गए हो या विद्यार्थी अपने विषय को परिवर्तन करवाना चाहते हो या माध्यम को परिवर्तन करवाना चाहते हो तो इस संबंध में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 10 मई तक ₹300 प्रति विषय शुल्क चुकाकर विद्यार्थी संशोधन करवा पाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा पूर्व में बोर्ड परीक्षाओं में विषय एवं माध्यम के संशोधन हेतु 15 अप्रैल 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी जो कि अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 मई 2021 कर दी गई है।
बोर्ड परीक्षा जून तक चलने से बढ़ाई गई विशेष संशोधन तिथि
विदित है कि कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली हाई स्कूल हायर सेकेंडरी डीएलएड शारीरिक शिक्षा में पत्र उपाधि परीक्षाओं को जो कि 30 अप्रैल एवं 1 मई से प्रारंभ होने वाली थी जून तक टाला गया है। परीक्षाओं के 1 माह तक चलने की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों को विश एवं परीक्षा माध्यम में संशोधन का एक और मौका दिया गया है। अब ऐसे विद्यार्थी जो कि अपना विशेष संशोधन नहीं करवा पाए थे एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपने विषय एवं परीक्षा के माध्यम में संशोधन करवा सकते हैं। एमपी बोर्ड के विद्यार्थी के लिए विषय एवं परीक्षा माध्यम में संशोधन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 नियत की गई है।
एमपी बोर्ड परीक्षा संशोधन के लिए जारी किया गया आदेश

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal